ETV Bharat / bharat

अंदर सीएम से पूछताछ, बाहर झामुमो कार्यकर्ता ईडी और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर कर रहे नारेबाजी - Ed summon hemant soren

JMM workers protest against ED. सीएम हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ के विरोध में जगह-जगह पर झामुमो कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. कोई तीर धनुष लेकर सड़क पर निकला है, तो कोई मानव शृंखला बनाकर भाजपा और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहा है.

JMM workers protest against ED
JMM workers protest against ED
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 20, 2024, 4:18 PM IST

Updated : Jan 20, 2024, 4:43 PM IST

झामुमो कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

रांची: जमीन से जुड़े घोटाला मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बयान दर्ज करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय की टीम कांके स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंच चुकी है. सुबह से ही झामुमो के नेता और कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास और ईडी कार्यालय के आसपास अलग-अलग तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

प्रशासन की ओर से कांके स्थित मुख्यमंत्री आवास के पास दोनों तरफ बैरिकेडिंग कर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. ऐसे में झामुमो कार्यकर्ताओं को जहां जाने की इजाजत दी जा रही है, वहां कोई मानव श्रृंखला बनाकर प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई का विरोध कर रहा है, तो कोई तीर-धनुष और कुल्हाड़ी लेकर सड़क पर विरोध प्रदर्शन कर रहा है.

हजारीबाग, रामगढ़ और रांची के झामुमो कार्यकर्ता नागपुरी गीत गाकर बता रहे हैं कि शिबू सोरेन ने झारखंड बनाया है और हम उन पर या उनके परिवार पर कोई मुसीबत आते नहीं देख सकते.

एंबुलेंस तक को नहीं दी गई जगह: झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बीच सड़क पर बैठकर केंद्र सरकार, भाजपा और प्रवर्तन निदेशालय के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने 108 एंबुलेंस को भी आगे बढ़ने के लिए जगह नहीं दी. एंबुलेंस को गोंडा थाना के सामने से बैक कर दूसरे रास्ते से लौटना पड़ा.

पार्टी की ओर से नहीं दिया गया कोई निर्देश-सुप्रियो भट्टाचार्या: झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि सरकार बनने के बाद से ही केंद्र के इशारे पर एक चुनी हुई और लोकप्रिय सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है, जिससे राज्य की जनता में स्वाभाविक गुस्सा है. यही कारण है कि ईडी के खिलाफ राज्य के आदिवासियों और मूलवासियों का गुस्सा शुक्रवार को भी दिखा और आज भी दिख रहा है. उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से कोई निर्देश नहीं दिया गया है.

फूट-फूट कर रोने लगे विधायक इरफान अंसारी: ईडी की टीम के मुख्यमंत्री आवास पहुंचने से पहले एक अलग ही नजारा देखने को मिला, जब कांग्रेस विधायक डॉ. इरफान अंसारी हेमंत सोरेन को देखकर फूट-फूट कर रोने लगे. जिसके बाद खुद मुख्यमंत्री इरफान को गले लगाकर सांत्वना देते दिखे. मुख्यमंत्री ने कहा कि सब ठीक हो जायेगा. बाद में इरफान अंसारी ने कहा कि ''हेमंत सोरेन राम हैं और मैं उनका हनुमान हूं.'' ऐसे में अगर श्रीराम को कष्ट होता है तो हनुमान का भावुक होना स्वाभाविक है.

यह भी पढ़ें: रांची में मुख्यमंत्री आवास के बाहर झामुमो कार्यकर्ताओं ने किया ईडी और केंद्र के खिलाफ प्रदर्शन, जिलाध्यक्ष ने ईडी को चेताया

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री आवास में ईडी का इंतजार, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ सीएम हाउस

यह भी पढ़ें: Video: सीएम हेमंत से ईडी की पूछताछ के विरोध में राजभवन पहुंचे विभिन्न आदिवासी संगठनों के लोग

झामुमो कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

रांची: जमीन से जुड़े घोटाला मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बयान दर्ज करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय की टीम कांके स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंच चुकी है. सुबह से ही झामुमो के नेता और कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास और ईडी कार्यालय के आसपास अलग-अलग तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

प्रशासन की ओर से कांके स्थित मुख्यमंत्री आवास के पास दोनों तरफ बैरिकेडिंग कर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. ऐसे में झामुमो कार्यकर्ताओं को जहां जाने की इजाजत दी जा रही है, वहां कोई मानव श्रृंखला बनाकर प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई का विरोध कर रहा है, तो कोई तीर-धनुष और कुल्हाड़ी लेकर सड़क पर विरोध प्रदर्शन कर रहा है.

हजारीबाग, रामगढ़ और रांची के झामुमो कार्यकर्ता नागपुरी गीत गाकर बता रहे हैं कि शिबू सोरेन ने झारखंड बनाया है और हम उन पर या उनके परिवार पर कोई मुसीबत आते नहीं देख सकते.

एंबुलेंस तक को नहीं दी गई जगह: झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बीच सड़क पर बैठकर केंद्र सरकार, भाजपा और प्रवर्तन निदेशालय के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने 108 एंबुलेंस को भी आगे बढ़ने के लिए जगह नहीं दी. एंबुलेंस को गोंडा थाना के सामने से बैक कर दूसरे रास्ते से लौटना पड़ा.

पार्टी की ओर से नहीं दिया गया कोई निर्देश-सुप्रियो भट्टाचार्या: झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि सरकार बनने के बाद से ही केंद्र के इशारे पर एक चुनी हुई और लोकप्रिय सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है, जिससे राज्य की जनता में स्वाभाविक गुस्सा है. यही कारण है कि ईडी के खिलाफ राज्य के आदिवासियों और मूलवासियों का गुस्सा शुक्रवार को भी दिखा और आज भी दिख रहा है. उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से कोई निर्देश नहीं दिया गया है.

फूट-फूट कर रोने लगे विधायक इरफान अंसारी: ईडी की टीम के मुख्यमंत्री आवास पहुंचने से पहले एक अलग ही नजारा देखने को मिला, जब कांग्रेस विधायक डॉ. इरफान अंसारी हेमंत सोरेन को देखकर फूट-फूट कर रोने लगे. जिसके बाद खुद मुख्यमंत्री इरफान को गले लगाकर सांत्वना देते दिखे. मुख्यमंत्री ने कहा कि सब ठीक हो जायेगा. बाद में इरफान अंसारी ने कहा कि ''हेमंत सोरेन राम हैं और मैं उनका हनुमान हूं.'' ऐसे में अगर श्रीराम को कष्ट होता है तो हनुमान का भावुक होना स्वाभाविक है.

यह भी पढ़ें: रांची में मुख्यमंत्री आवास के बाहर झामुमो कार्यकर्ताओं ने किया ईडी और केंद्र के खिलाफ प्रदर्शन, जिलाध्यक्ष ने ईडी को चेताया

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री आवास में ईडी का इंतजार, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ सीएम हाउस

यह भी पढ़ें: Video: सीएम हेमंत से ईडी की पूछताछ के विरोध में राजभवन पहुंचे विभिन्न आदिवासी संगठनों के लोग

Last Updated : Jan 20, 2024, 4:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.