रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव और वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन कर भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसा है. इसके साथ ही असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा को लेकर भी बड़ी बात कही है.
झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा अपना नेता प्रतिपक्ष हिमंता बिस्वा सरमा को बना दें तो वह अच्छा रहेगा. उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा कि हमारी इच्छा है कि हिमंता बिस्वा सरमा असम का सीएम पद त्याग कर झारखंड विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता बनें, हम उनका स्वागत करेंगे.
हमने सबसे अधिक ओबीसी को मंत्री बनाया- सुप्रियो
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य की नई हेमंत सोरेन सरकार बहुजन के प्रति समर्पित है. सर्वजन का विकास सर्वजन का विश्वास इस सरकार का मुख्य लक्ष्य है. हमारे घोषणा पत्र और निश्चय पत्र के प्रति हमारी जवाबदेही बढ़ी है. महिला बाल विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी किसी महिला मंत्री को इसलिए नहीं दिया गया है क्योंकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंईयां सम्मान योजना को पूरी गंभीरता से आगे ले जाना चाहते हैं.
आमजन के प्रति समर्पित है सरकार- सुप्रियो
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सभी मंत्री को जिलास्तर पर जाकर समीक्षा करने का निर्देश दिया है. यह दर्शाता है कि मंईयां सम्मान योजना को लेकर सरकार की संवेदनशीलता दिखलाती है. उन्होंने कहा कि हमारे प्राथमिकता राज्य के हर व्यक्ति को सुविधा मुहैया कराने की है.
झारखंड में बिचौलियों की खैर नहीं- सुप्रियो
रांची में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि ओबीसी को पर्याप्त भागीदारी मिलने के बावजूद बीजेपी के द्वारा निम्न स्तर की हरकत की जा रही है. पूर्व की बीजेपी सरकार में झारखंड को लूटा गया.
इसे भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष को लेकर कवायद तेज, जानिए कौन-कौन हैं रेस में शामिल
इसे भी पढ़ें- हेमंत और हिमंता में छिड़ा पोस्ट इलेक्शन वार, प्रतिनिधिमंडल पॉलिटिक्स पर झामुमो ने ली चुटकी
इसे भी पढ़ें- असम के सीएम की अपील पर झामुमो की चुटकी, नहीं सहा जाएगा बाबूलाल मरांडी का अपमान, भाजपा ने किया काउंटर अटैक