ETV Bharat / bharat

मांझी के बदले सुर, नीतीश को बताया बिहार का 'चाणक्य', बोले- 'परिवारवाद पर हमला, मतलब खेला होकर रहेगा' - बिहार में खेला होगा

Bihar Politics: बिहार में खेला होने के दावे पर जीतन राम मांझी कायम है. उन्होंने एक बार फिर से दावा किया है कि महागठबंधन में सबकुछ ठीक ठाक नहीं है. इस दौरान मांझी ने नीतीश की तारीफ भी कर डाली. उन्होंने कहा कि नीतीश बिहार के चाणक्य हैं, बड़े राजनीतिज्ञ हैं और 18 साल से मुख्यमंत्री हैं, जब उन्होंने परिवारवाद को लेकर सवाल उठाए तो इंडिया गठबंधन को ये बिल्कुल अच्छा नहीं लगा.

नीतीश बिहार के चाणक्य, जीतन राम मांझी बोले-खेला होकर रहेगा
नीतीश बिहार के चाणक्य, जीतन राम मांझी बोले-खेला होकर रहेगा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 25, 2024, 3:56 PM IST

Updated : Jan 25, 2024, 4:01 PM IST

'बिहार के चाणक्य हैं नीतीश'- मांझी

पटना: पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने अपने विधायकों को 25 जनवरी तक पटना में ही रहने का निर्देश दिया था, इस पर मांझी ने कहा कि हमने तो इसलिए कहा था कि जदयू के विधायकों को भी रहने के लिए कहा गया था. उसी को देखते हुए यह बात कही थी. साथ ही उन्होंने परिवारवाद को लेकर दिए नीतीश कुमार के बयान पर कहा कि एक बात तो साफ है कि बिहार में सबकुछ ठीक-ठाक नहीं है.

'बिहार के चाणक्य हैं नीतीश'- मांझी: जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि वे बिहार के चाणक्य हैं, बड़े राजनीतिक हैं, 18 वर्ष से मुख्यमंत्री हैं तो प्रकारणतर से बात करने की एक प्रक्रिया है और चलन है. जब उन्होंने (नीतीश कुमार) यह कह दिया कि कर्पूरी ठाकुर जी परिवारवाद नहीं करते थे और हम भी उनके रास्ते पर चल रहे हैं. जाहिर से बात है कि उनका यह बयान आरजेडी, कांग्रेस और सपा को अच्छा नहीं लगा होगा.

"नीतीश कुमार ने कहा कि परिवारवाद हम नहीं किये हैं, लेकिन आज देखा जा रहा है. चाहे कांग्रेस की बात हो राजद की बात हो या सपा की बात हो यह सभी लोग परिवारवाद में आकंठ तक डूबे हुए हैं. इससे बाहर नहीं जा पा रहे हैं. आप समझ सकते हैं कि नीतीश कुमार का बयान लालू , सपा या कांग्रेस को कितना अच्छा लगा होगा. अगर अच्छा नहीं लगा होगा तो इसका मतलब इन तीनों में खटास है."- जीतन राम मांझी, पूर्व सीएम, बिहार

'बिहार में खेला होगा'-मांझी: मांझी ने कहा कि इस खटास के आधार पर मैं कह रहा था और आज भी कह रहा हूं कि जनवरी महीने में कहीं ना कहीं कुछ ना कुछ बिहार में खेला होगा. कैबिनेट कुछ ही देर में समाप्त करने और ब्रीफिंग नहीं करने के मामले को लेकर जीतन राम मांझी ने कहा कि इस मामले में कुछ नहीं कह सकता.

'नीतीश का करेंगे स्वागत': वहीं क्या नीतीश कुमार एनडीए में आते हैं तो स्वागत करेंगे इस पर जीतन राम मांझी ने कहा हमने तो बहुत पहले कहा है कि हम स्वागत करेंगे. एनडीए गठबंधन में उनकी एंट्री होती है तो हम विरोध नहीं करेंगे.

  • नए भारत में भ्रष्टाचारी खड़े नहीं हो सकतें,यहां फिरक़ापरस्तों के लिए कोई जगह नही है,विदेशी ताक़तों को अब हम उखाडना जानतें हैं।
    यह नया भारत है जहा के लोग भ्रष्टाचारियो,फिरकापरस्तों,विदेशी ताकतों को अच्छे से पहचानते है।
    अब इन लोगों के साथ INDI गठबंधन बनाईएगा तो भगदड़ लाज़मी है।

    — Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) January 25, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस कारण नीतीश ने परिवारवाद पर उठाए सवाल: जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार में इंडी गठबंधन जिसको घमंडिया गठबंधन कहते हैं, बैठक हुई थी तो हमने उस समय कहा था कि ताश के पत्ते की तरह छितरा जाएंगे. बेंगलुरु, मुंबई में बैठक हुई कुछ तय नहीं हुआ. दिल्ली की बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को इंडी का अध्यक्ष बना दिया गया. उससे नीतीश कुमार खफा हो गए. कर्पूरी ठाकुर के जन्म शताब्दी समारोह में बोल दिया कि हम परिवारवाद के खिलाफ हैं तो डायरेक्ट कांग्रेस राजद और सपा को कहा.

जदयू में बगावत की खबरों से झाड़ा पल्ला: जदयू में कुछ विधायक बगावत करने की चर्चा है, इस पर जीतन मांझी कहा कि इसकी जानकारी मुझे नहीं है. कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने का श्रेय लेने की कोशिश हो रही है, इस पर जीतन राम मांझी ने कहा इसका श्रेय प्रधानमंत्री को जाता है. जीतन मांझी ने कहा लालू प्रसाद यादव शक्तिशाली मंत्री केंद्र में थे, लेकिन उस समय नहीं दिला सके.

'INDI गठबंधन बनाईएगा तो भगदड़ लाज़मी है': वहीं मांझी एक्स में एक पोस्ट कर लिखा है कि नए भारत में भ्रष्टाचारी खड़े नहीं हो सकते,यहां फिरकापरस्तों के लिए कोई जगह नहीं है,विदेशी ताकतों को अब हम उखाड़ना जानतें हैं. यह नया भारत है जहां के लोग भ्रष्टाचारियों,फिरकापरस्तों,विदेशी ताकतों को अच्छे से पहचानते हैं. अब इन लोगों के साथ INDI गठबंधन बनाईएगा तो भगदड़ लाज़मी हैं.

पढ़ें-

लालू यादव ने खुद को बताया जननायक का असली वारिस, नीतीश बोले- 'कर्पूरी ठाकुर परिवारवाद के खिलाफ थे'

'बिहार की राजनीति चौराहे पर खड़ी है', नेता प्रतिपक्ष बोले- 'CM नीतीश को निर्णय करना चाहिए'

क्या बिहार में गिर जाएगी नीतीश सरकार? मांझी का दावा- '25 के बाद खेला होकर रहेगा'

अचानक राज्यपाल से मिलने पहुंचे नीतीश कुमार, 40 मिनट तक चली मुलाकात, बाहर निकलकर साधी चुप्पी

संयोजक नहीं बनेंगे नीतीश कुमार, क्यों ठुकराया कांग्रेस का प्रस्ताव, जानें इनसाइड स्टोरी

'बिहार के चाणक्य हैं नीतीश'- मांझी

पटना: पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने अपने विधायकों को 25 जनवरी तक पटना में ही रहने का निर्देश दिया था, इस पर मांझी ने कहा कि हमने तो इसलिए कहा था कि जदयू के विधायकों को भी रहने के लिए कहा गया था. उसी को देखते हुए यह बात कही थी. साथ ही उन्होंने परिवारवाद को लेकर दिए नीतीश कुमार के बयान पर कहा कि एक बात तो साफ है कि बिहार में सबकुछ ठीक-ठाक नहीं है.

'बिहार के चाणक्य हैं नीतीश'- मांझी: जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि वे बिहार के चाणक्य हैं, बड़े राजनीतिक हैं, 18 वर्ष से मुख्यमंत्री हैं तो प्रकारणतर से बात करने की एक प्रक्रिया है और चलन है. जब उन्होंने (नीतीश कुमार) यह कह दिया कि कर्पूरी ठाकुर जी परिवारवाद नहीं करते थे और हम भी उनके रास्ते पर चल रहे हैं. जाहिर से बात है कि उनका यह बयान आरजेडी, कांग्रेस और सपा को अच्छा नहीं लगा होगा.

"नीतीश कुमार ने कहा कि परिवारवाद हम नहीं किये हैं, लेकिन आज देखा जा रहा है. चाहे कांग्रेस की बात हो राजद की बात हो या सपा की बात हो यह सभी लोग परिवारवाद में आकंठ तक डूबे हुए हैं. इससे बाहर नहीं जा पा रहे हैं. आप समझ सकते हैं कि नीतीश कुमार का बयान लालू , सपा या कांग्रेस को कितना अच्छा लगा होगा. अगर अच्छा नहीं लगा होगा तो इसका मतलब इन तीनों में खटास है."- जीतन राम मांझी, पूर्व सीएम, बिहार

'बिहार में खेला होगा'-मांझी: मांझी ने कहा कि इस खटास के आधार पर मैं कह रहा था और आज भी कह रहा हूं कि जनवरी महीने में कहीं ना कहीं कुछ ना कुछ बिहार में खेला होगा. कैबिनेट कुछ ही देर में समाप्त करने और ब्रीफिंग नहीं करने के मामले को लेकर जीतन राम मांझी ने कहा कि इस मामले में कुछ नहीं कह सकता.

'नीतीश का करेंगे स्वागत': वहीं क्या नीतीश कुमार एनडीए में आते हैं तो स्वागत करेंगे इस पर जीतन राम मांझी ने कहा हमने तो बहुत पहले कहा है कि हम स्वागत करेंगे. एनडीए गठबंधन में उनकी एंट्री होती है तो हम विरोध नहीं करेंगे.

  • नए भारत में भ्रष्टाचारी खड़े नहीं हो सकतें,यहां फिरक़ापरस्तों के लिए कोई जगह नही है,विदेशी ताक़तों को अब हम उखाडना जानतें हैं।
    यह नया भारत है जहा के लोग भ्रष्टाचारियो,फिरकापरस्तों,विदेशी ताकतों को अच्छे से पहचानते है।
    अब इन लोगों के साथ INDI गठबंधन बनाईएगा तो भगदड़ लाज़मी है।

    — Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) January 25, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस कारण नीतीश ने परिवारवाद पर उठाए सवाल: जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार में इंडी गठबंधन जिसको घमंडिया गठबंधन कहते हैं, बैठक हुई थी तो हमने उस समय कहा था कि ताश के पत्ते की तरह छितरा जाएंगे. बेंगलुरु, मुंबई में बैठक हुई कुछ तय नहीं हुआ. दिल्ली की बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को इंडी का अध्यक्ष बना दिया गया. उससे नीतीश कुमार खफा हो गए. कर्पूरी ठाकुर के जन्म शताब्दी समारोह में बोल दिया कि हम परिवारवाद के खिलाफ हैं तो डायरेक्ट कांग्रेस राजद और सपा को कहा.

जदयू में बगावत की खबरों से झाड़ा पल्ला: जदयू में कुछ विधायक बगावत करने की चर्चा है, इस पर जीतन मांझी कहा कि इसकी जानकारी मुझे नहीं है. कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने का श्रेय लेने की कोशिश हो रही है, इस पर जीतन राम मांझी ने कहा इसका श्रेय प्रधानमंत्री को जाता है. जीतन मांझी ने कहा लालू प्रसाद यादव शक्तिशाली मंत्री केंद्र में थे, लेकिन उस समय नहीं दिला सके.

'INDI गठबंधन बनाईएगा तो भगदड़ लाज़मी है': वहीं मांझी एक्स में एक पोस्ट कर लिखा है कि नए भारत में भ्रष्टाचारी खड़े नहीं हो सकते,यहां फिरकापरस्तों के लिए कोई जगह नहीं है,विदेशी ताकतों को अब हम उखाड़ना जानतें हैं. यह नया भारत है जहां के लोग भ्रष्टाचारियों,फिरकापरस्तों,विदेशी ताकतों को अच्छे से पहचानते हैं. अब इन लोगों के साथ INDI गठबंधन बनाईएगा तो भगदड़ लाज़मी हैं.

पढ़ें-

लालू यादव ने खुद को बताया जननायक का असली वारिस, नीतीश बोले- 'कर्पूरी ठाकुर परिवारवाद के खिलाफ थे'

'बिहार की राजनीति चौराहे पर खड़ी है', नेता प्रतिपक्ष बोले- 'CM नीतीश को निर्णय करना चाहिए'

क्या बिहार में गिर जाएगी नीतीश सरकार? मांझी का दावा- '25 के बाद खेला होकर रहेगा'

अचानक राज्यपाल से मिलने पहुंचे नीतीश कुमार, 40 मिनट तक चली मुलाकात, बाहर निकलकर साधी चुप्पी

संयोजक नहीं बनेंगे नीतीश कुमार, क्यों ठुकराया कांग्रेस का प्रस्ताव, जानें इनसाइड स्टोरी

Last Updated : Jan 25, 2024, 4:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.