नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों को लेकर भाजपा के अंदर विचार-विमर्श शुरू हो गया है. मंगलवार को नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में महाराष्ट्र और झारखंड की कोर ग्रुप की बैठक हुई. महाराष्ट्र भाजपा कोर कमेटी की बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई. बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, शिव प्रकाश, अश्विनी वैष्णव और पीयूष गोयल समेत महाराष्ट्र भाजपा की कोर कमेटी के सदस्यों शामिल हुए. केंद्रीय नेतृत्व ने बैठक में कोर कमेटी के साथ विशेष रूप से महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के नतीजों पर विस्तार से चर्चा की.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री व पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने झारखंड भाजपा कोर ग्रुप की बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें कोर कमेटी के सभी सदस्य और पार्टी प्रभारी शामिल हुए.
भाजपा कोर कमेटी की बैठक के बाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र कोर टीम की केंद्रीय नेतृत्व के साथ बैठक हुई. हमने महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के नतीजों पर खास चर्चा की. उन्होंने कहा कि महायुति (एनडीए) और एमवीए (इंडिया गठबंधन) के बीच मतों का अंतर सिर्फ 0.3 प्रतिशत है, इसलिए इस बार पर विस्तार से चर्चा की गई कि हमें कहां वोटों का नुकसान हुआ, हमें कहां समस्याओं का सामना करना पड़ा और सुधार के लिए क्या जरूरी कदम उठाए जा सकते हैं.
फडणवीस ने कहा कि चुनाव नतीजों के अलावा हमने महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले अपनी रणनीति का खाका तैयार करने पर भी चर्चा की. जल्द ही हम एनडीए के सहयोगियों के साथ विधानसभा चुनाव के लिए अपना रोडमैप तैयार करेंगे. वहीं, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि महाराष्ट्र में भाजपा के जनाधार में कोई बदलाव नहीं हुआ है. हमें महाराष्ट्र में फिर से मजबूत एनडीए सरकार लानी है.
यह भी पढ़ें- नया लोकसभा अध्यक्ष कौन बनेगा, इन नामों की चर्चा, जानें क्यों BJP स्पीकर पद छोड़ने को तैयार नहीं