ETV Bharat / bharat

विधायक सरयू राय जदयू में शामिल, झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा उलटफेर - Saryu Rai joins JDU - SARYU RAI JOINS JDU

MLA Saryu Rai joins JDU. झारखंड के पूर्व मंत्री सह जमशेदपुर पूर्वी से विधायक सरयू राय जदयू में शामिल हो गये हैं. बिहार की राजधानी पटना में जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई.

Jharkhand independent MLA Saryu Rai joins JDU
निर्दलीय विधायक सरयू राय जदयू में शामिल (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 4, 2024, 6:53 PM IST

रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले एक नया सियासी समीकरण देखने को मिल रहा है. झारखंड के पूर्व मंत्री सह निर्दलीय विधायक सरयू राय जदयू में शामिल हो गये हैं. पटना में उन्होंने पार्टी का दामन थामा. जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा संजय कुमार झा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई और उनका स्वागत किया.

इसको लेकर संजय कुमार झा ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट डालते हुए लिखा है कि 'जदयू परिवार में आपका स्वागत है. झारखंड के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री, जमशेदपुर पूर्वी के माननीय विधायक सरयू राय जी को जदयू की सदस्यता दिलाई. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के साथ उनका पिछले कई दशकों से व्यक्तिगत संबंध रहा है. मुझे विश्वास है, सरयू राय जी के आने से झारखंड में पार्टी को मजबूती मिलेगी. इस मौके पर बिहार सरकार के माननीय मंत्री एवं जदयू के झारखंड प्रदेश प्रभारी अशोक चौधरी जी, माननीय मंत्री श्रवण कुमार जी, माननीय राज्यसभा सांसद सह जदयू के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो जी, माननीय विधान पार्षद संजय गांधी जी और प्रदेश महासचिव मनीष कुमार जी मौजूद थे'.

विधायक सरयू राय को झारखंड की राजनीति का चाणक्य कहा जाता है. सूत्रों से जो जानकारी मिली है उनके मुताबिक अभी सिर्फ सरयू राय ने जदयू की सदस्यता ली है. बहुत जल्द वे अपनी पार्टी का विलय जेडीयू में करेंगे. झारखंड जेडीयू के अध्यक्ष खीरू महतो ने ईटीवी भारत को फोन पर बताया कि दिल्ली स्थित जदयू कार्यालय में सरयू राय को पार्टी की सदस्यता दिलाई गयी है. उन्होंने कहा कि सरयू राय अपनी पार्टी के जदयू में विलय की घोषणा बहुत जल्द करेंगे.

सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक जनता दल यूनाइटेड पार्टी का संविधान बनाने में भी सरयू राय ने अहम भूमिका निभाई थी. लोकसभा चुनाव 2024 के बाद केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनी सरकार को जदयू का समर्थन है. इसलिए झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए फोल्डर में जदयू को सीटें मिलने की संभावना है. ऐसे राजनीतिक समीकरण के बीच सरयू राय के जदयू में जाने से झारखंड में पार्टी को मजबूती मिलने की संभावना है.

आपको बता दें कि 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव के वक्त भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर सरयू राय ने तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास को उनके ही जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में चुनौती दी थी और चुनाव भी जीतने में सफल रहे थे. इसके बाद उन्होंने भारतीय जन माेर्चा (भाजमो) पार्टी का गठन किया था इस पार्टी में उन्होंने भाजपा से निष्कासित अपने करीबियों को जगह दी थी.

1 अगस्त को ही सरयू राय ने दिया था बयान

झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए और इंडिया गठबंधन के साथ साथ एक मोर्चे की तैयारी को लेकर भारतीय जनतंत्र मोर्चा के संरक्षण सह विधायक सरयू राय तैयारी में थे. इसी कड़ी में 1 अगस्त को ईटीवी भारत के साथ बातचीत करते हुए झारखंड की राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले पूर्व मंत्री और निर्दलीय विधायक सरयू राय ने अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर बड़ी जानकारी दी. ईटीवी भारत के सवाल पर भारतीय जन मोर्चा के संरक्षक और जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक सरयू राय ने साफ शब्दों में कहा कि वे जेडीयू के साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहते हैं. सरयू राय ने कहा कि यह सच है कि वे अगला चुनाव जेडीयू के साथ मिलकर लड़ना चाहते हैं.

विधायक सरयू राय ने कहा कि जेडीयू में विलय के संदर्भ में उन्होंने पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा से मुलाकात और बातचीत की है. सरयू राय ने कहा कि मुलाकात के दौरान उन्होंने खुद कहा कि आपको जेडीयू के साथ आ जाना चाहिए. इसलिए मैंने सबकुछ नीतीश कुमार और संजय झा पर छोड़ दिया. अब जो भी करना है, उन्हें ही करना है.

इसे भी पढ़ें- नीतीश कुमार जो कहेंगे, वो करूंगा! जानिए सरयू राय ने ऐसा क्यों कहा - BJM merger with JDU

इसे भी पढे़ं- नया गठजोड़-नया समीकरण, झारखंड विधानसभा चुनाव में नजर आ सकता है तीसरा मोर्चा! - Jharkhand assembly election

इसे भी पढ़ें- नीतीश के साथ मिलकर झारखंड में तीसरा मोर्चा बनाएंगे सरयू राय! क्या जयराम महतो और झापा देगी इनका साथ - Jharkhand Assembly Election 2024

रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले एक नया सियासी समीकरण देखने को मिल रहा है. झारखंड के पूर्व मंत्री सह निर्दलीय विधायक सरयू राय जदयू में शामिल हो गये हैं. पटना में उन्होंने पार्टी का दामन थामा. जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा संजय कुमार झा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई और उनका स्वागत किया.

इसको लेकर संजय कुमार झा ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट डालते हुए लिखा है कि 'जदयू परिवार में आपका स्वागत है. झारखंड के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री, जमशेदपुर पूर्वी के माननीय विधायक सरयू राय जी को जदयू की सदस्यता दिलाई. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के साथ उनका पिछले कई दशकों से व्यक्तिगत संबंध रहा है. मुझे विश्वास है, सरयू राय जी के आने से झारखंड में पार्टी को मजबूती मिलेगी. इस मौके पर बिहार सरकार के माननीय मंत्री एवं जदयू के झारखंड प्रदेश प्रभारी अशोक चौधरी जी, माननीय मंत्री श्रवण कुमार जी, माननीय राज्यसभा सांसद सह जदयू के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो जी, माननीय विधान पार्षद संजय गांधी जी और प्रदेश महासचिव मनीष कुमार जी मौजूद थे'.

विधायक सरयू राय को झारखंड की राजनीति का चाणक्य कहा जाता है. सूत्रों से जो जानकारी मिली है उनके मुताबिक अभी सिर्फ सरयू राय ने जदयू की सदस्यता ली है. बहुत जल्द वे अपनी पार्टी का विलय जेडीयू में करेंगे. झारखंड जेडीयू के अध्यक्ष खीरू महतो ने ईटीवी भारत को फोन पर बताया कि दिल्ली स्थित जदयू कार्यालय में सरयू राय को पार्टी की सदस्यता दिलाई गयी है. उन्होंने कहा कि सरयू राय अपनी पार्टी के जदयू में विलय की घोषणा बहुत जल्द करेंगे.

सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक जनता दल यूनाइटेड पार्टी का संविधान बनाने में भी सरयू राय ने अहम भूमिका निभाई थी. लोकसभा चुनाव 2024 के बाद केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनी सरकार को जदयू का समर्थन है. इसलिए झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए फोल्डर में जदयू को सीटें मिलने की संभावना है. ऐसे राजनीतिक समीकरण के बीच सरयू राय के जदयू में जाने से झारखंड में पार्टी को मजबूती मिलने की संभावना है.

आपको बता दें कि 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव के वक्त भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर सरयू राय ने तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास को उनके ही जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में चुनौती दी थी और चुनाव भी जीतने में सफल रहे थे. इसके बाद उन्होंने भारतीय जन माेर्चा (भाजमो) पार्टी का गठन किया था इस पार्टी में उन्होंने भाजपा से निष्कासित अपने करीबियों को जगह दी थी.

1 अगस्त को ही सरयू राय ने दिया था बयान

झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए और इंडिया गठबंधन के साथ साथ एक मोर्चे की तैयारी को लेकर भारतीय जनतंत्र मोर्चा के संरक्षण सह विधायक सरयू राय तैयारी में थे. इसी कड़ी में 1 अगस्त को ईटीवी भारत के साथ बातचीत करते हुए झारखंड की राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले पूर्व मंत्री और निर्दलीय विधायक सरयू राय ने अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर बड़ी जानकारी दी. ईटीवी भारत के सवाल पर भारतीय जन मोर्चा के संरक्षक और जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक सरयू राय ने साफ शब्दों में कहा कि वे जेडीयू के साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहते हैं. सरयू राय ने कहा कि यह सच है कि वे अगला चुनाव जेडीयू के साथ मिलकर लड़ना चाहते हैं.

विधायक सरयू राय ने कहा कि जेडीयू में विलय के संदर्भ में उन्होंने पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा से मुलाकात और बातचीत की है. सरयू राय ने कहा कि मुलाकात के दौरान उन्होंने खुद कहा कि आपको जेडीयू के साथ आ जाना चाहिए. इसलिए मैंने सबकुछ नीतीश कुमार और संजय झा पर छोड़ दिया. अब जो भी करना है, उन्हें ही करना है.

इसे भी पढ़ें- नीतीश कुमार जो कहेंगे, वो करूंगा! जानिए सरयू राय ने ऐसा क्यों कहा - BJM merger with JDU

इसे भी पढे़ं- नया गठजोड़-नया समीकरण, झारखंड विधानसभा चुनाव में नजर आ सकता है तीसरा मोर्चा! - Jharkhand assembly election

इसे भी पढ़ें- नीतीश के साथ मिलकर झारखंड में तीसरा मोर्चा बनाएंगे सरयू राय! क्या जयराम महतो और झापा देगी इनका साथ - Jharkhand Assembly Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.