नई दिल्ली: बिजनेस टाइकून गौतम अडाणी के छोटे बेटे जीत अडाणी की प्री-वेडिंग 10 दिसंबर से शुरू हो रही है. जीत का विवाह दीवा जैमिन शाह के साथ हो रहा है. इसके साथ ही भव्य आयोजनों के लिए मशहूर उदयपुर एक और हाई-प्रोफाइल समारोह के लिए तैयार है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ताज लेक पैलेस, द लीला पैलेस और उदयविलास के सभी कमरे दो दिनों के लिए बुक हो चुके हैं. मुख्य कार्यक्रम उदयविलास में होगा, जिसमें करीब 100 कमरे हैं. वहीं, मेहमान ताज लेक पैलेस और द लीला पैलेस में भी ठहरेंगे. अडाणी परिवार ने पिछले महीने भव्य आयोजन की तैयारियों की देखरेख के लिए उदयपुर का दौरा किया था.
रिपोर्ट के अनुसार, समारोह में संगीत, पारंपरिक अनुष्ठान और मेहमानों का गर्मजोशी से स्वागत शामिल होगा. उदयपुर की सुरम्य झीलों और शाही आकर्षण के साथ, यह आयोजन एक भव्य आयोजन होने की उम्मीद है. प्रोग्राम में कई प्रमुख उद्योगपतियों, राजनेताओं और हाई-प्रोफाइल हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है.
पिछले साल हुई थी दोनों की सगाई
पिछले साल 12 मार्च को दोनों की सगाई हुई थी और अब वे शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं. जीत अडाणी और हीरा व्यापारी जैमिन शाह की बेटी दिवा शाह की सगाई अहमदाबाद में निजी समारोह में हुई थी. इसमें केवल करीबी परिवार और दोस्त ही शामिल हुए थे.
कौन हैं दीवा जैमिन शाह?
दीवा सूरत के हीरा कारोबारी जैमिन शाह की बेटी हैं. वह दिनेश एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के मालिक हैं. उनका कारोबार गुजरात के सूरत से लेकर मुंबई तक फैला हुआ है. वहीं, अगर बात करें दीवा की तो उन्हें बिजनेस और फाइनेंस की अच्छी जानकारी है. वह बिजनेस संभालने में अपने पिता की मदद करती हैं.
अरबों के मालिक हैं जीत अडाणी
जीत अडाणी, गौतम अडानी के छोटे बेटे हैं.वह अडाणी का बिजनेस भी संभालते हैं. उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया से ग्रेजुएशन किया है और साल 2019 में अडाणी ग्रुप ज्वाइन किया. कंपनी ज्वाइन करने बाद सबसे पहले उन्होंने फाइनेंस, कैपिटल मार्केट और रिस्क और पॉलिसी पर काम किया. अडाणी ग्रुप की वेबसाइट के मुताबिक जीत अब एयरपोर्ट बिजनेस और अडाणी डिजिटल लैब्स भी संभाल रहे हैं.