ETV Bharat / bharat

JEE MAIN 2024: अप्रैल सेशन का पहला दिन, फिजिक्स का स्तर सुधरा, केमिस्ट्री सामान्य, मैथ्स कठिन - JEE MAIN Paper Analysis

JEE MAIN Paper Analysis, गुरुवार को जेईई मेन 2024 अप्रैल सेशन के परीक्षा शुरू हुई. पहली पारी के पेपर के स्तर की बात करें तो फिजिक्स का पेपर जनवरी के मुकाबले अच्छा रहा. वहीं, मैथ्स परंपरागत कठिन रहा. देखें एनालिसिस...

JEE MAIN 2024 April Session
JEE MAIN 2024 April Session
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 4, 2024, 3:28 PM IST

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (JEE MAIN 2024) के दूसरे सेशन अप्रैल की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हुईं हैं. इसमें पहली पारी की परीक्षाएं सुबह 9 से 12 बजे तक हुईं. पहली पारी बीई व बीटेक प्रवेश परीक्षा के साथ शुरू हुआ.

कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जनवरी सेशन की तुलना में अप्रैल सेशन की पहली शिफ्ट में फिजिक्स के क्वेश्चन के स्तर में सुधार हुआ है. केमिस्ट्री सामान्य रहा और मैथ्स का प्रश्न पत्र परंपरागत तौर पर कठिन रहा है. फिजिक्स में मॉडर्न फिजिक्स, करंट इलेक्ट्रिसिटी और हीट एंड थर्मोडायनेमिक्स से कई प्रश्न पूछे गए. अल्टरनेटिंग करंट से RMS वैल्यू निकलाने, सेमीकंडक्टर फिजिक्स में डायोड, रेजिस्टेंस के कंबाइन्ड सर्किट का इक्वीवैलेंट रेजिस्टेंस निकालने और हीट एंड थर्मोडायनेमिक्स से ग्राफ संबंधित स्तरीय प्रश्न पूछे गए. प्रॉपर्टीज ऑफ मैटर्स से साबुन के बुलबुले पर आधारित प्रश्न भी स्टैंडर्ड थे. जेईई मेन जनवरी अटेम्प्ट में फिजिक्स के प्रश्न पत्र के स्तर को लेकर विशेषज्ञों ने आपत्ति जताई थी, क्योंकि फिजिक्स के प्रश्न पत्रों का स्तर जेईई मेन की प्रतिष्ठा के अनुरूप नहीं था.

पढ़ें. JEE MAIN 2024 : इंडिविजुअल सब्जेक्ट की कटऑफ का डर! नियम समझें स्टूडेंट्स

मैथ्स रहा कठिन : देव शर्मा ने बताया कि केमिस्ट्री का प्रश्न पत्र सामान्य रहा. फिजिकल केमिस्ट्री में इलेक्ट्रोकैमिस्ट्री और सॉल्यूशंस से संबंधित सामान्य प्रश्न पूछे गए. इनॉर्गेनिक केमिस्ट्री में केमिकल बॉन्डिंग, कोऑर्डिनेशन कंपाउंड से पूछे गए प्रश्न सामान्य स्तर के ही रहे. स्टूडेंट्स के अनुसार इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री से तुलनात्मक प्रश्न ज्यादा पूछे गए. वहीं, मैथ्स का प्रश्न पत्र परंपरागत रहा. वेक्टर-3डी, कैलकुलस, अलजेब्रा और कोऑर्डिनेट ज्योमेट्री सभी भागों से प्रश्न पूछे गए. अधिकतर विद्यार्थियों ने मैथ्स विषय का प्रश्न पत्र अंतिम समय में अटेंप्ट किया और उनके कई प्रश्न छूट गए.

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (JEE MAIN 2024) के दूसरे सेशन अप्रैल की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हुईं हैं. इसमें पहली पारी की परीक्षाएं सुबह 9 से 12 बजे तक हुईं. पहली पारी बीई व बीटेक प्रवेश परीक्षा के साथ शुरू हुआ.

कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जनवरी सेशन की तुलना में अप्रैल सेशन की पहली शिफ्ट में फिजिक्स के क्वेश्चन के स्तर में सुधार हुआ है. केमिस्ट्री सामान्य रहा और मैथ्स का प्रश्न पत्र परंपरागत तौर पर कठिन रहा है. फिजिक्स में मॉडर्न फिजिक्स, करंट इलेक्ट्रिसिटी और हीट एंड थर्मोडायनेमिक्स से कई प्रश्न पूछे गए. अल्टरनेटिंग करंट से RMS वैल्यू निकलाने, सेमीकंडक्टर फिजिक्स में डायोड, रेजिस्टेंस के कंबाइन्ड सर्किट का इक्वीवैलेंट रेजिस्टेंस निकालने और हीट एंड थर्मोडायनेमिक्स से ग्राफ संबंधित स्तरीय प्रश्न पूछे गए. प्रॉपर्टीज ऑफ मैटर्स से साबुन के बुलबुले पर आधारित प्रश्न भी स्टैंडर्ड थे. जेईई मेन जनवरी अटेम्प्ट में फिजिक्स के प्रश्न पत्र के स्तर को लेकर विशेषज्ञों ने आपत्ति जताई थी, क्योंकि फिजिक्स के प्रश्न पत्रों का स्तर जेईई मेन की प्रतिष्ठा के अनुरूप नहीं था.

पढ़ें. JEE MAIN 2024 : इंडिविजुअल सब्जेक्ट की कटऑफ का डर! नियम समझें स्टूडेंट्स

मैथ्स रहा कठिन : देव शर्मा ने बताया कि केमिस्ट्री का प्रश्न पत्र सामान्य रहा. फिजिकल केमिस्ट्री में इलेक्ट्रोकैमिस्ट्री और सॉल्यूशंस से संबंधित सामान्य प्रश्न पूछे गए. इनॉर्गेनिक केमिस्ट्री में केमिकल बॉन्डिंग, कोऑर्डिनेशन कंपाउंड से पूछे गए प्रश्न सामान्य स्तर के ही रहे. स्टूडेंट्स के अनुसार इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री से तुलनात्मक प्रश्न ज्यादा पूछे गए. वहीं, मैथ्स का प्रश्न पत्र परंपरागत रहा. वेक्टर-3डी, कैलकुलस, अलजेब्रा और कोऑर्डिनेट ज्योमेट्री सभी भागों से प्रश्न पूछे गए. अधिकतर विद्यार्थियों ने मैथ्स विषय का प्रश्न पत्र अंतिम समय में अटेंप्ट किया और उनके कई प्रश्न छूट गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.