ETV Bharat / bharat

JEE MAIN 2024: बीई व बीटेक के लिए अप्रैल सेशन खत्म, मैथमेटिक्स और फिजिक्स ही तय करेगी मेरिट - JEE MAIN 2024 April Session ends

जेईई मेन 2024 की बीई और बीटेक परीक्षाएं मंगलवार को पूरी हो गईं. एक्सपर्ट के नजरिए से इस बार मेरिट का फैसला मैथमेटिक्स और ​फिजिक्स से होगा.

JEE MAIN 2024 April session ends for BE and BTech
बीई व बीटेक के लिए अप्रैल सेशन खत्म
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 9, 2024, 8:09 PM IST

कोटा. इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (JEE MAIN 2024) के लिए बीई और बीटेक की परीक्षाएं मंगलवार को संपन्न हो गई. एक्सपर्ट एनालिसिस के अनुसार जनवरी सेशन से फिजिक्स के सवाल कैंडिडेट्स को थोड़े कठिन लगे. हालांकि मैथमेटिक्स व फिजिक्स ही मैरिट तय करेगी.

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि अप्रैल में फिजिक्स के क्वेश्चन पेपर्स का स्तर जनवरी सेशन की तुलना में बेहतर रहा है. मैथमेटिक्स के प्रश्न पत्र परंपरागत तौर पर कठिन रहे हैं. केमिस्ट्री के प्रश्न पत्रों का स्तर कमोबेश जनवरी सेशन जैसा ही रहा. एनालिसिस करने पर सामने आया कि अप्रैल सेशन में मेमोरी बेस्ड प्रश्न पत्र था. जनवरी व अप्रैल सेशन की सभी शिफ्ट में मैथमेटिक्स व फिजिक्स विषयों में अर्जित किए गए अंक ही परिणाम में दिखेगा. हालांकि रिकॉर्डेड रेस्पांस शीट्स व प्रश्न पत्र जारी कर दिए जाएंगे, तब जाकर एक्चुअल एनालिसिस सामने आएगा.

पढ़ें: JEE MAIN 2024: अप्रैल सेशन का पहला दिन, फिजिक्स का स्तर सुधरा, केमिस्ट्री सामान्य, मैथ्स कठिन - JEE MAIN Paper Analysis

शर्मा ने बताया कि केमिस्ट्री में अप्रैल में इनॉर्गेनिक व ऑर्गेनिक केमिस्ट्री से फेक्ट-बेस्ड प्रश्न कम पूछे गए. जबकि जनवरी में इनॉर्गेनिक केमिस्ट्री के फैक्ट बेस्ड प्रश्नों ने विद्यार्थियों की अच्छी खासी परीक्षा ली थी. जेईई मेन जनवरी व अप्रैल दोनों ही सेशन की सभी शिफ्टों में ऑटोमेटिक स्ट्रक्चर, फोटोइलेक्ट्रिक इफेक्ट व थर्मोडायनेमिक्स से फिजिक्स व केमिस्ट्री दोनों विषयों में ही प्रश्न पूछे गए. ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि ये टॉपिक्स फिजिक्स व केमिस्ट्री में कॉमन हैं. ऐसी स्थिति में इन टॉपिक्स की अच्छी तैयारी के साथ परीक्षा में शामिल हुए विद्यार्थियों को अधिक फायदा हुआ.

कोटा. इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (JEE MAIN 2024) के लिए बीई और बीटेक की परीक्षाएं मंगलवार को संपन्न हो गई. एक्सपर्ट एनालिसिस के अनुसार जनवरी सेशन से फिजिक्स के सवाल कैंडिडेट्स को थोड़े कठिन लगे. हालांकि मैथमेटिक्स व फिजिक्स ही मैरिट तय करेगी.

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि अप्रैल में फिजिक्स के क्वेश्चन पेपर्स का स्तर जनवरी सेशन की तुलना में बेहतर रहा है. मैथमेटिक्स के प्रश्न पत्र परंपरागत तौर पर कठिन रहे हैं. केमिस्ट्री के प्रश्न पत्रों का स्तर कमोबेश जनवरी सेशन जैसा ही रहा. एनालिसिस करने पर सामने आया कि अप्रैल सेशन में मेमोरी बेस्ड प्रश्न पत्र था. जनवरी व अप्रैल सेशन की सभी शिफ्ट में मैथमेटिक्स व फिजिक्स विषयों में अर्जित किए गए अंक ही परिणाम में दिखेगा. हालांकि रिकॉर्डेड रेस्पांस शीट्स व प्रश्न पत्र जारी कर दिए जाएंगे, तब जाकर एक्चुअल एनालिसिस सामने आएगा.

पढ़ें: JEE MAIN 2024: अप्रैल सेशन का पहला दिन, फिजिक्स का स्तर सुधरा, केमिस्ट्री सामान्य, मैथ्स कठिन - JEE MAIN Paper Analysis

शर्मा ने बताया कि केमिस्ट्री में अप्रैल में इनॉर्गेनिक व ऑर्गेनिक केमिस्ट्री से फेक्ट-बेस्ड प्रश्न कम पूछे गए. जबकि जनवरी में इनॉर्गेनिक केमिस्ट्री के फैक्ट बेस्ड प्रश्नों ने विद्यार्थियों की अच्छी खासी परीक्षा ली थी. जेईई मेन जनवरी व अप्रैल दोनों ही सेशन की सभी शिफ्टों में ऑटोमेटिक स्ट्रक्चर, फोटोइलेक्ट्रिक इफेक्ट व थर्मोडायनेमिक्स से फिजिक्स व केमिस्ट्री दोनों विषयों में ही प्रश्न पूछे गए. ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि ये टॉपिक्स फिजिक्स व केमिस्ट्री में कॉमन हैं. ऐसी स्थिति में इन टॉपिक्स की अच्छी तैयारी के साथ परीक्षा में शामिल हुए विद्यार्थियों को अधिक फायदा हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.