ETV Bharat / bharat

JEE ADVANCED 2024 परीक्षा की दोनों पारियों में मैथ्स कठिन, फिजिक्स मध्यम और केमिस्ट्री रही सबसे आसान - PAPER ANALYSIS - PAPER ANALYSIS

JEE ADVANCED 2024 PAPER ANALYSIS, जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड के पेपर का एनालिसिस करते हुए एक्सपर्ट ने बताया कि पेपर का लेवल पिछले साल जैसा ही था. पेपर का डिफिकल्टी लेवल मध्यम से कठिन रहा है. सभी प्रश्न हल करने योग्य थे. पेपर 1 और पेपर 2 का कठिनाई स्तर करीब-करीब समान यानी मध्यम से कठिन था. दोनों में मैथ्स कठिन था तो फिजिक्स मध्यम और केमिस्ट्री सबसे आसान थी.

JEE ADVANCED 2024 PAPER ANALYSIS
जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड के पेपर का एनालिसिस (ETV BHARAT KOTA)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 26, 2024, 10:53 PM IST

कोटा. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IITs) में प्रवेश के लिए जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (JEE ADVANCED 2024) का रविवार को दो पारियों में आयोजन हुआ. आईआईटी मद्रास की ओर से आयोजित इस परीक्षा में 1.91 लाख अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे, जिनमें से करीब 95 फीसदी से ज्यादा ने परीक्षा दी. परीक्षा में आए पेपर 1 और पेपर 2 का एनालिसिस करते हुए निजी कोचिंग के संस्थापक व सीईओ नितिन विजय ने बताया कि जेईई एडवांस्ड 2024 का स्तर पिछले साल जैसा ही था. पेपर का डिफिकल्टी लेवल मध्यम से कठिन रहा है. सभी प्रश्न हल करने योग्य थे. जेईई एडवांस्ड पेपर 1 और पेपर 2 पेपर का कठिनाई स्तर करीब-करीब समान यानी मध्यम से कठिन था. दोनों में मैथ्स कठिन था, फिजिक्स मध्यम और केमिस्ट्री सबसे आसान थी.

मैथमेटिक्स : पेपर 1 व 2 के लिए मैथ्स का कठिनाई स्तर कठिन से मध्यम रहा. स्टेटिस्टिक्स, डेफिनिट इंटीग्रल फंक्शन से सवाल आए. इसमें परम्यूटेशन और कॉम्बिनेशन, 3-डी ज्योमेट्री और सर्किल से कुछ अच्छे सवाल शामिल थे, जबकि कुछ सवाल लंबे थे. इसमें फंक्शन, लिमिट, डेफिनेट इंटीग्रेशन, मैट्रिक्स, प्रोबेबिलिटी, सांख्यिकी, पीएंडसी, कॉम्पलेक्स नंबर व थ्री डी ज्योमेट्री से प्रश्न पूछे गए. पेपर दो गणित बहुत कॅल्क्युलेटिव नहीं था.

इसे भी पढ़ें - Jee Advanced Exam: आज दो लाख से ज्यादा छात्र परीक्षा में बैठने से पहले जरूर करें ये 5 एक्सरसाइज, सफलता कदम चूमेगी - Top Tips To Crack IIT JEE Exam

केमिस्ट्री : ऑर्गेनिक केमिस्ट्री से बहुत सारे सवाल आए. इसके अलावा इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री में एनसीईआरटी से सीधे सवाल थे. फिजिकल केमिस्ट्री में थर्मोडायनामिक्स, केमिकल इक्विलिब्रियम, केमिकल काइनेटिक्स और एटॉमिक स्ट्रक्चर से सवाल आए. ऑर्गेनिक केमिस्ट्री में उम्मीदवारों को मिश्रित अवधारणाओं पर परखा गया. सबसे अधिक सवाल एमाइन, पॉलिमर, बायोमॉलीक्यूल्स से पूछे गए. फिजीकल कैमिस्ट्री के सभी चैप्टर्स से प्रश्न पूछे गए थे एवं ये दोनों ही पेपर में आसान ही रही. साल्ट एनालिसिस से पैराग्राफ पूछा गया. दोनो ही पेपर में दशमलव वाले प्रश्न नहीं पूछे गए.

फिजिक्स : इलेक्ट्रोस्टैटिक्स, काइनेमेटिक्स, मॉडर्न फिजिक्स और ऑप्टिक्स पर जोर दिया गया था. फिजिक्स में मैग्नेटिक इफेक्ट ऑफ इलेक्ट्रिक करंट, मैकेनिक्स एंड थर्मोडायनेमिक्स से संबंधित कई प्रश्न पूछे गए.

इसे भी पढ़ें - JEE एडवांस्ड 2024 का काउंट डाउन शुरू, देश भर में 1.91 लाख स्टूडेंट होंगे शामिल, जानिए कब होगी परीक्षा - IIT JEE Advanced 2024 Exam

9 जून को आएगा परिणाम : जेईई एडवांस्ड 2024 के लिए परीक्षा के बाद 31 मई को रेस्पांस जारी किया जाएगा. प्रोविजनल आंसर 2 जून को ऑनलाइन उपलब्ध होगी, जिसके बाद आपत्तियां ली जाएगी. फाइनल आंसर की और परिणाम 9 जून को आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर घोषित किए जाएंगे. सफल विद्यार्थियों की श्रेणी-वार ऑल इंडिया रैंक जारी होगी. साथ ही विद्यार्थियों को मोबाइल से भी मैसेज भेजे जाएंगे. वहीं, व्यक्तिगत रैंक कार्ड जारी नहीं होंगे.

गर्ल्स को सीट मिलने की संभावना अधिक : देशभर की 23 आईआईटी में 17 हजार 385 सीटें हैं. इनके लिए 1 लाख 91 हजार से अधिक स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है. इस तरह हर सीट के लिए करीब 11 कैंडिडेट में कॉम्पिटिशन है. 20 प्रतिशत सीटें फीमेल-सुपरन्यूमेरेरी कोटे की हैं. यह गर्ल्स के लिए फीमेल पूल कोटे से अतिरिक्त आवंटित की जाती है. आम तौर पर जेईई एडवांस्ड परीक्षा में छात्र व छात्राओं का अनुपात 65 और 35 फीसदी रहता है. ऐसे में लड़कों के मुकाबले लड़कियों की आईआईटी में सीट मिलने की संभावना बढ़ जाती है.

कोटा. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IITs) में प्रवेश के लिए जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (JEE ADVANCED 2024) का रविवार को दो पारियों में आयोजन हुआ. आईआईटी मद्रास की ओर से आयोजित इस परीक्षा में 1.91 लाख अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे, जिनमें से करीब 95 फीसदी से ज्यादा ने परीक्षा दी. परीक्षा में आए पेपर 1 और पेपर 2 का एनालिसिस करते हुए निजी कोचिंग के संस्थापक व सीईओ नितिन विजय ने बताया कि जेईई एडवांस्ड 2024 का स्तर पिछले साल जैसा ही था. पेपर का डिफिकल्टी लेवल मध्यम से कठिन रहा है. सभी प्रश्न हल करने योग्य थे. जेईई एडवांस्ड पेपर 1 और पेपर 2 पेपर का कठिनाई स्तर करीब-करीब समान यानी मध्यम से कठिन था. दोनों में मैथ्स कठिन था, फिजिक्स मध्यम और केमिस्ट्री सबसे आसान थी.

मैथमेटिक्स : पेपर 1 व 2 के लिए मैथ्स का कठिनाई स्तर कठिन से मध्यम रहा. स्टेटिस्टिक्स, डेफिनिट इंटीग्रल फंक्शन से सवाल आए. इसमें परम्यूटेशन और कॉम्बिनेशन, 3-डी ज्योमेट्री और सर्किल से कुछ अच्छे सवाल शामिल थे, जबकि कुछ सवाल लंबे थे. इसमें फंक्शन, लिमिट, डेफिनेट इंटीग्रेशन, मैट्रिक्स, प्रोबेबिलिटी, सांख्यिकी, पीएंडसी, कॉम्पलेक्स नंबर व थ्री डी ज्योमेट्री से प्रश्न पूछे गए. पेपर दो गणित बहुत कॅल्क्युलेटिव नहीं था.

इसे भी पढ़ें - Jee Advanced Exam: आज दो लाख से ज्यादा छात्र परीक्षा में बैठने से पहले जरूर करें ये 5 एक्सरसाइज, सफलता कदम चूमेगी - Top Tips To Crack IIT JEE Exam

केमिस्ट्री : ऑर्गेनिक केमिस्ट्री से बहुत सारे सवाल आए. इसके अलावा इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री में एनसीईआरटी से सीधे सवाल थे. फिजिकल केमिस्ट्री में थर्मोडायनामिक्स, केमिकल इक्विलिब्रियम, केमिकल काइनेटिक्स और एटॉमिक स्ट्रक्चर से सवाल आए. ऑर्गेनिक केमिस्ट्री में उम्मीदवारों को मिश्रित अवधारणाओं पर परखा गया. सबसे अधिक सवाल एमाइन, पॉलिमर, बायोमॉलीक्यूल्स से पूछे गए. फिजीकल कैमिस्ट्री के सभी चैप्टर्स से प्रश्न पूछे गए थे एवं ये दोनों ही पेपर में आसान ही रही. साल्ट एनालिसिस से पैराग्राफ पूछा गया. दोनो ही पेपर में दशमलव वाले प्रश्न नहीं पूछे गए.

फिजिक्स : इलेक्ट्रोस्टैटिक्स, काइनेमेटिक्स, मॉडर्न फिजिक्स और ऑप्टिक्स पर जोर दिया गया था. फिजिक्स में मैग्नेटिक इफेक्ट ऑफ इलेक्ट्रिक करंट, मैकेनिक्स एंड थर्मोडायनेमिक्स से संबंधित कई प्रश्न पूछे गए.

इसे भी पढ़ें - JEE एडवांस्ड 2024 का काउंट डाउन शुरू, देश भर में 1.91 लाख स्टूडेंट होंगे शामिल, जानिए कब होगी परीक्षा - IIT JEE Advanced 2024 Exam

9 जून को आएगा परिणाम : जेईई एडवांस्ड 2024 के लिए परीक्षा के बाद 31 मई को रेस्पांस जारी किया जाएगा. प्रोविजनल आंसर 2 जून को ऑनलाइन उपलब्ध होगी, जिसके बाद आपत्तियां ली जाएगी. फाइनल आंसर की और परिणाम 9 जून को आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर घोषित किए जाएंगे. सफल विद्यार्थियों की श्रेणी-वार ऑल इंडिया रैंक जारी होगी. साथ ही विद्यार्थियों को मोबाइल से भी मैसेज भेजे जाएंगे. वहीं, व्यक्तिगत रैंक कार्ड जारी नहीं होंगे.

गर्ल्स को सीट मिलने की संभावना अधिक : देशभर की 23 आईआईटी में 17 हजार 385 सीटें हैं. इनके लिए 1 लाख 91 हजार से अधिक स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है. इस तरह हर सीट के लिए करीब 11 कैंडिडेट में कॉम्पिटिशन है. 20 प्रतिशत सीटें फीमेल-सुपरन्यूमेरेरी कोटे की हैं. यह गर्ल्स के लिए फीमेल पूल कोटे से अतिरिक्त आवंटित की जाती है. आम तौर पर जेईई एडवांस्ड परीक्षा में छात्र व छात्राओं का अनुपात 65 और 35 फीसदी रहता है. ऐसे में लड़कों के मुकाबले लड़कियों की आईआईटी में सीट मिलने की संभावना बढ़ जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.