ETV Bharat / bharat

चुनाव आयोग का जम्मू-कश्मीर दौरा, विधानसभा चुनाव से पहले तैयारियों का जायजा लेगी टीम - Jammu Kashmir Assembly polls - JAMMU KASHMIR ASSEMBLY POLLS

Jammu Kashmir Assembly polls: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दल जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की मांग कर रहे हैं, जो पिछली बार 2014 में हुए थे. ईसीआई का यह दौरा सुप्रीम कोर्ट द्वारा भारत सरकार को 30 सितंबर से पहले जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने के निर्देश की पृष्ठभूमि में हो रहा है. ईटीवी भारत संवाददाता मीर फरहत की रिपोर्ट...

JAMMU KASHMIR ASSEMBLY POLLS
प्रतीकात्मक तस्वीर (IANS and ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 6, 2024, 8:39 PM IST

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर विधान सभा चुनाव से पहले तैयारियों का जायजा लेने निर्वाचन आयोग 8 अगस्त से केंद्र शासित प्रदेश का दौरा करेगा. इस दौरान चुनाव आयोग के अधिकारियों की श्रीनगर में राजनीतिक दलों से मुलाकात होगी. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू जम्मू-कश्मीर में चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के लिए बैठक करेंगे.

चुनाव आयोग की टीम श्रीनगर में एसकेआईसीसी में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेगी. आयोग ने बैठक के लिए राजनीतिक दलों को निमंत्रण भेजा है. राजनीतिक दलों ने गुरुवार (8 अगस्त) को चुनाव आयोग से मिलने की पुष्टि ईटीवी भारत से की है. निमंत्रण मुख्य चुनाव अधिकारी जम्मू-कश्मीर पीके पोल के माध्यम से भेजे गए हैं.

सीईओ द्वारा पार्टियों को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि, चुनाव आयोग 8 अगस्त को सुबह 10.30 बजे एसकेआईसीसी, श्रीनगर में प्रतिनिधियों से मिलने की इच्छा जताई है और इसलिए आपने अपनी पार्टी द्वारा नामित प्रतिनिधियों को निर्धारित तिथि, समय और स्थान पर भारत के चुनाव आयोग से मिलने के लिए भेजने का हार्दिक अनुरोध किया गया है.

नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रांतीय अध्यक्ष नासिर असलम वानी ने कहा कि, पार्टी को सीईओ से बैठक के लिए निमंत्रण मिला है. वानी ने ईटीवी भारत से कहा, "हम बैठक में लंबे समय से लंबित विधानसभा चुनाव कराने की मांग करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि, चुनाव में देरी करना जम्मू-कश्मीर के लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों के साथ विश्वासघात होगा.

वहीं, जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता रविंदर शर्मा ने कहा कि वह पीसीसी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे, जिसमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष एन मोंगा और पूर्व मंत्री पीरजादा मुहम्मद सैयद शामिल होंगे।.शर्मा ने ईटीवी भारत से कहा कि, जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसको लेकर चुनाव आयोग से मांग करेंगे कि वह चुनावों में एक दिन की भी देरी न करे और उन्हें जल्द से जल्द कराए, ताकि जम्मू-कश्मीर के लोगों के पास नौकरशाही राज न होकर उनकी चुनी हुई सरकार हो." वहीं, दूसरी तरफ पीडीपी के एक नेता ने कहा कि पार्टी को निमंत्रण मिला है और उसके प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व पार्टी महासचिव गुलाम नबी लोन (हंजूरा) करेंगे.

वहीं, सीपीआई (एम) के राज्य सचिव एम वाई तारिगामी ने कहा कि अब्बास राथर, अब्दुल रशीद इट्टू और गुलाम मुहम्मद शाह सहित तीन नेता ईसीआई से मिल रहे हैं. भाजपा के एक नेता ने कहा कि उनका प्रतिनिधिमंडल ईसीआई से मिलेगा और पार्टी अध्यक्ष बैठक के लिए प्रतिनिधियों को नामित करेंगे.

सूत्रों ने कहा कि ईसीआई की टीम मुख्य सचिव अटल डुल्लू, पुलिस महानिदेशक आर आर स्वैन और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठक करेगी और चुनाव कराने पर उनकी प्रतिक्रिया और प्रतिक्रिया के बारे में जानकारी लेगी.

बता दें कि, जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दल जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की मांग कर रहे हैं, जो पिछली बार 2014 में हुए थे. ईसीआई का यह दौरा सुप्रीम कोर्ट द्वारा भारत सरकार को 30 सितंबर से पहले जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने के निर्देश की पृष्ठभूमि में हो रहा है.

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस तैयार, 8 अगस्त को आयोग से मिलेंगे पार्टी के नेता

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर विधान सभा चुनाव से पहले तैयारियों का जायजा लेने निर्वाचन आयोग 8 अगस्त से केंद्र शासित प्रदेश का दौरा करेगा. इस दौरान चुनाव आयोग के अधिकारियों की श्रीनगर में राजनीतिक दलों से मुलाकात होगी. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू जम्मू-कश्मीर में चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के लिए बैठक करेंगे.

चुनाव आयोग की टीम श्रीनगर में एसकेआईसीसी में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेगी. आयोग ने बैठक के लिए राजनीतिक दलों को निमंत्रण भेजा है. राजनीतिक दलों ने गुरुवार (8 अगस्त) को चुनाव आयोग से मिलने की पुष्टि ईटीवी भारत से की है. निमंत्रण मुख्य चुनाव अधिकारी जम्मू-कश्मीर पीके पोल के माध्यम से भेजे गए हैं.

सीईओ द्वारा पार्टियों को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि, चुनाव आयोग 8 अगस्त को सुबह 10.30 बजे एसकेआईसीसी, श्रीनगर में प्रतिनिधियों से मिलने की इच्छा जताई है और इसलिए आपने अपनी पार्टी द्वारा नामित प्रतिनिधियों को निर्धारित तिथि, समय और स्थान पर भारत के चुनाव आयोग से मिलने के लिए भेजने का हार्दिक अनुरोध किया गया है.

नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रांतीय अध्यक्ष नासिर असलम वानी ने कहा कि, पार्टी को सीईओ से बैठक के लिए निमंत्रण मिला है. वानी ने ईटीवी भारत से कहा, "हम बैठक में लंबे समय से लंबित विधानसभा चुनाव कराने की मांग करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि, चुनाव में देरी करना जम्मू-कश्मीर के लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों के साथ विश्वासघात होगा.

वहीं, जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता रविंदर शर्मा ने कहा कि वह पीसीसी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे, जिसमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष एन मोंगा और पूर्व मंत्री पीरजादा मुहम्मद सैयद शामिल होंगे।.शर्मा ने ईटीवी भारत से कहा कि, जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसको लेकर चुनाव आयोग से मांग करेंगे कि वह चुनावों में एक दिन की भी देरी न करे और उन्हें जल्द से जल्द कराए, ताकि जम्मू-कश्मीर के लोगों के पास नौकरशाही राज न होकर उनकी चुनी हुई सरकार हो." वहीं, दूसरी तरफ पीडीपी के एक नेता ने कहा कि पार्टी को निमंत्रण मिला है और उसके प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व पार्टी महासचिव गुलाम नबी लोन (हंजूरा) करेंगे.

वहीं, सीपीआई (एम) के राज्य सचिव एम वाई तारिगामी ने कहा कि अब्बास राथर, अब्दुल रशीद इट्टू और गुलाम मुहम्मद शाह सहित तीन नेता ईसीआई से मिल रहे हैं. भाजपा के एक नेता ने कहा कि उनका प्रतिनिधिमंडल ईसीआई से मिलेगा और पार्टी अध्यक्ष बैठक के लिए प्रतिनिधियों को नामित करेंगे.

सूत्रों ने कहा कि ईसीआई की टीम मुख्य सचिव अटल डुल्लू, पुलिस महानिदेशक आर आर स्वैन और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठक करेगी और चुनाव कराने पर उनकी प्रतिक्रिया और प्रतिक्रिया के बारे में जानकारी लेगी.

बता दें कि, जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दल जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की मांग कर रहे हैं, जो पिछली बार 2014 में हुए थे. ईसीआई का यह दौरा सुप्रीम कोर्ट द्वारा भारत सरकार को 30 सितंबर से पहले जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने के निर्देश की पृष्ठभूमि में हो रहा है.

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस तैयार, 8 अगस्त को आयोग से मिलेंगे पार्टी के नेता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.