जम्मू: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान तीसरे और अंतिम दौर में प्रवेश चुका है. राजनीतिक दलों ने तीसरे चरण में एक अक्टूबर को 41 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए प्रचार अभियान तेज कर दिए हैं. इसी कड़ी में भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को उधमपुर जिले में चुनावी रैली करने पहुंचे.
गडकरी ने यहां चेनानी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार बलवंत सिंह मनकोटिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने जनता से भाजपा को भारी बहुमत से जीत दिलाने की अपील की. उन्होंने कहां, "जम्मू कश्मीर भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत और लगन से प्रदेश में भाजपा बड़ी जीत हासिल करेगी, यह मुझे विश्वास है."
अपने संबोधन में गडकरी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि देश के 6.5 लाख गांवों में से करीब 4 लाख गांवों को सड़क से जोड़ने का काम अगर किसी नेता ने किया, उसका नाम अटल बिहारी वाजपेयी है.
उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का विकास करना चाहते हैं. हम अच्छे रोड, अच्छे टनल, अच्छे ब्रिज और दूरसंचार के लिए टावर बनाना चाहते हैं. मेरा विश्वास है कि अगर पानी, बिजली, रोड और टेलीकम्यूनिकेशन के टावर अगर बनाए गए तो उद्योग-व्यवसाय बढ़ेगा. इससे आपको रोजगार मिलेगा और आपकी गरीबी दूर होगी.
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने यह तय किया है कि हम इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को प्राथमिकता देंगे. मैं दो लाख करोड़ रुपये के कार्य जम्मू-कश्मीर में कर रहे हैं. उन्होंने जम्मू-कश्मीर में चल रहीं इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की योजनाओं का भी जिक्र किया. केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि यहां के लोगों की सबसे बड़ी समस्या विकास है. क्योंकि लोग चुनाव से पहले विकास के वादे करते हैं, लेकिन चुनाव बाद भूल जाते हैं.
जम्मू-कश्मीर की जनता भाजपा को बहुमत से विजयी करेगी...
इससे पहले, नितिन गडकरी ने कठुआ जिले के बसोहली विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी दर्शन सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर की जनता भाजपा को बहुमत से विजयी करेगी.
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर चुनाव: दूसरे चरण में 26 सीटों पर 239 उम्मीदवार, किस सीट पर किसके बीच मुकाबला, जानें