ETV Bharat / bharat

नाना पटोले के बयान पर बरसे शंकराचार्य, बोले- राम मंदिर से पहले खुद को शुद्ध करे कांग्रेस, मोदी को लेकर कही बड़ी बात - SHANKARACHARYA AVIMUKTESHWARANAND

Avimukteshwaranand on Congress, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कांग्रेस पर बड़ा जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 55 साल देश में राज किया और 55 साल गौ हत्या की. राम मंदिर का शुद्धिकरण कराने से पहले कांग्रेसी खुद का शुद्धिकरण करें. उन्होंने पीएम मोदी पर भी बड़ा बयान दिया.

Jagadguru Shankaracharya Avimukteshwaranand
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती (ETV Bharat Bharatpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 15, 2024, 10:25 PM IST

ज्योतिष पीठाधीश्वर शंकराचार्य का बड़ा बयान... (ETV Bharat Bharatpur)

भरतपुर. धर्मसभा प्रवचन के लिए भरतपुर आए शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने बुधवार को कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. कांग्रेस नेता नाना पटोले के राम मंदिर के शुद्धिकरण वाले बयान पर शंकराचार्य ने कहा कि कांग्रेस ने 55 साल तक देश पर राज किया है और 55 साल गौ हत्या की है. इसलिए राममंदिर को शुद्ध करने से पहले कांग्रेस पार्टी को शुद्ध होना पड़ेगा. इसके लिए सारे कांग्रेसी मुंडन कराएं, पंचागव्य पिएं और गौ माता के सामने साष्टांग करें. जो खुद गौ हत्या का पापी है, वो मंदिर के शुद्धिकरण की बात करते अच्छा नहीं लगता. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश से राममंदिर बना है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटने की ताकत खुद भाजपा में भी नहीं है.

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने बिहारी जी मंदिर के बाहर धर्मसभा को संबोधित किया. इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि राम जन्मभूमि में राम आ गए ऐसा कहा जा रहा है, लेकिन उनके आने का फल क्या हुआ, ये देखना होगा. उनके आने से अच्छा फल हुआ तब तो कृष्ण जन्मभूमि में कृष्ण को भी लाया जाए और उनके आने का कोई फल नहीं मिला तो फिर कृष्ण को भी लाने का क्या फल मिलेगा. राम जन्मभूमि में राम के आने के बाद देश में गौ हत्या बंद हो जानी चाहिए. यह हम सनातनियों के माथे पर बहुत बड़ा कलंक है. इसलिए राम के आने का पहले फल मिले. देश में गौ हत्या बंद हो. जब राम के आने का फल मिल जाए तो कृष्ण को भी लाया जाए.

पढ़ें : 'वाराणसी में गोसेवक प्रत्याशी के प्रस्तावकों को डराने का हो रहा प्रयास' : अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती - Varanasi Independent Candidate

शंकराचार्य ने कहा कि गाय हम सनातनियों के लिए गुरु और भगवान से भी पहले है. इसलिए हम पहली रोटी गाय के लिए निकालते हैं. मोदी सरकार पर बिना नाम लिए निशाना साधते हुए कहा कि कुर्सी पर बैठे हुए 10 साल हो गए, लेकिन हिंदू जैसा काम नहीं किया. गौ हत्या बंद नहीं कराई, बल्कि गाय काटते चले जा रहे हैं और बढ़ावा दे रहे हैं. या तो कह दो कि हिंदू नहीं हैं, नहीं तो गाय की हत्या बंद करा दो.

कांग्रेस नेता नाना पटोले के राम मंदिर शुद्धिकरण के बयान पर शंकराचार्य ने कहा कि मंदिर को शुद्ध करने से पहले खुद को शुद्ध करना होगा. कांग्रेस ने 55 साल देश पर राज किया, 55 साल तक गौ हत्या की. पहले गौ हत्या के पाप को धो कर साफ करो. पहले सारे कांग्रेसी मुंडन कराएं, पंचागव्य पिएं, गौ माता के सामने साष्टांग करें. यदि गौ माता माफ करेगी तब शुद्ध होंगे. जो खुद गौ हत्या का पापी है, खुद अशुद्ध है वो मंदिर के शुद्धिकरण की बात करते अच्छा नहीं लगता.

सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बदलने के बयान पर शंकराचार्य ने कहा कि मोदी जी तो कुछ भी बोलते हैं. सुप्रीम कोर्ट के आदेश से राम मंदिर बना है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पलटने की ताकत किसी पार्टी में नहीं है. यहां तक कि खुद भाजपा में भी नहीं. कांग्रेस की तो बात ही छोड़िए.

पढ़ें : शंकराचार्य ने फिर किया 'भाई दल और कसाई दल' का जिक्र, बोले- कांग्रेस कराए अपना शुद्धिकरण - National Animal Status

शिक्षा से ज्यादा वोट का महत्व : शंकराचार्य ने कहा कि देश में हिंदुओं की संख्या 10 करोड़ कम हो गई है. पहले 97 करोड़ थे, अब 85-87 करोड़ रह गए हैं. हिंदू 'हम दो हमारे दो' में आ गया है. दूसरे लोगों के यहां जनसंख्या नियंत्रण नहीं हो रहा है. देश में वोट का महत्व है, जिसके ज्यादा वोट होंगे वही सत्ता में आएगा. हिंदू इस बात को नहीं समझ रहा है. हिंदू सोचता है कि कम बच्चे ज्यादा अच्छे से पढ़-लिख लेंगे. हिंदू नहीं समझ रहा है कि वोट का महत्व है, पढ़ो लिखो या मत पढ़ो लिखो, लेकिन जिसके ज्यादा वोट होंगे उसी की सरकार होगी और वो जो चाहेगा वो करेगा. हिंदू पढ़ाने के चक्कर में अपनी सत्ता खो रहा है. अपने ही देश में हिंदू दूसरे नंबर का नागरिक बन चुका है.

शंकराचार्य ने धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 'गौ माता संकल्प यात्रा' राजस्थान के 50 जिलों में निकलेगी. गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाना हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि गाय केवल एक पशु नहीं है, बल्कि हमारी आस्था व हमारी पहचान है. गौ माता को उसका खोया सम्मान दिलाना होगा. हमारी ऋषि परंपरा में गाय को मानव समाज में सर्वोच्च दर्जा प्राप्त है. गौ माता में 33 कोटी देवी-देवताओं का निवास है. आज देश भर में गौ हत्या हो रही है. हमें अपने पूर्वजों की विरासत को संभाल कर रखना चाहिए.

ज्योतिष पीठाधीश्वर शंकराचार्य का बड़ा बयान... (ETV Bharat Bharatpur)

भरतपुर. धर्मसभा प्रवचन के लिए भरतपुर आए शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने बुधवार को कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. कांग्रेस नेता नाना पटोले के राम मंदिर के शुद्धिकरण वाले बयान पर शंकराचार्य ने कहा कि कांग्रेस ने 55 साल तक देश पर राज किया है और 55 साल गौ हत्या की है. इसलिए राममंदिर को शुद्ध करने से पहले कांग्रेस पार्टी को शुद्ध होना पड़ेगा. इसके लिए सारे कांग्रेसी मुंडन कराएं, पंचागव्य पिएं और गौ माता के सामने साष्टांग करें. जो खुद गौ हत्या का पापी है, वो मंदिर के शुद्धिकरण की बात करते अच्छा नहीं लगता. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश से राममंदिर बना है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटने की ताकत खुद भाजपा में भी नहीं है.

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने बिहारी जी मंदिर के बाहर धर्मसभा को संबोधित किया. इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि राम जन्मभूमि में राम आ गए ऐसा कहा जा रहा है, लेकिन उनके आने का फल क्या हुआ, ये देखना होगा. उनके आने से अच्छा फल हुआ तब तो कृष्ण जन्मभूमि में कृष्ण को भी लाया जाए और उनके आने का कोई फल नहीं मिला तो फिर कृष्ण को भी लाने का क्या फल मिलेगा. राम जन्मभूमि में राम के आने के बाद देश में गौ हत्या बंद हो जानी चाहिए. यह हम सनातनियों के माथे पर बहुत बड़ा कलंक है. इसलिए राम के आने का पहले फल मिले. देश में गौ हत्या बंद हो. जब राम के आने का फल मिल जाए तो कृष्ण को भी लाया जाए.

पढ़ें : 'वाराणसी में गोसेवक प्रत्याशी के प्रस्तावकों को डराने का हो रहा प्रयास' : अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती - Varanasi Independent Candidate

शंकराचार्य ने कहा कि गाय हम सनातनियों के लिए गुरु और भगवान से भी पहले है. इसलिए हम पहली रोटी गाय के लिए निकालते हैं. मोदी सरकार पर बिना नाम लिए निशाना साधते हुए कहा कि कुर्सी पर बैठे हुए 10 साल हो गए, लेकिन हिंदू जैसा काम नहीं किया. गौ हत्या बंद नहीं कराई, बल्कि गाय काटते चले जा रहे हैं और बढ़ावा दे रहे हैं. या तो कह दो कि हिंदू नहीं हैं, नहीं तो गाय की हत्या बंद करा दो.

कांग्रेस नेता नाना पटोले के राम मंदिर शुद्धिकरण के बयान पर शंकराचार्य ने कहा कि मंदिर को शुद्ध करने से पहले खुद को शुद्ध करना होगा. कांग्रेस ने 55 साल देश पर राज किया, 55 साल तक गौ हत्या की. पहले गौ हत्या के पाप को धो कर साफ करो. पहले सारे कांग्रेसी मुंडन कराएं, पंचागव्य पिएं, गौ माता के सामने साष्टांग करें. यदि गौ माता माफ करेगी तब शुद्ध होंगे. जो खुद गौ हत्या का पापी है, खुद अशुद्ध है वो मंदिर के शुद्धिकरण की बात करते अच्छा नहीं लगता.

सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बदलने के बयान पर शंकराचार्य ने कहा कि मोदी जी तो कुछ भी बोलते हैं. सुप्रीम कोर्ट के आदेश से राम मंदिर बना है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पलटने की ताकत किसी पार्टी में नहीं है. यहां तक कि खुद भाजपा में भी नहीं. कांग्रेस की तो बात ही छोड़िए.

पढ़ें : शंकराचार्य ने फिर किया 'भाई दल और कसाई दल' का जिक्र, बोले- कांग्रेस कराए अपना शुद्धिकरण - National Animal Status

शिक्षा से ज्यादा वोट का महत्व : शंकराचार्य ने कहा कि देश में हिंदुओं की संख्या 10 करोड़ कम हो गई है. पहले 97 करोड़ थे, अब 85-87 करोड़ रह गए हैं. हिंदू 'हम दो हमारे दो' में आ गया है. दूसरे लोगों के यहां जनसंख्या नियंत्रण नहीं हो रहा है. देश में वोट का महत्व है, जिसके ज्यादा वोट होंगे वही सत्ता में आएगा. हिंदू इस बात को नहीं समझ रहा है. हिंदू सोचता है कि कम बच्चे ज्यादा अच्छे से पढ़-लिख लेंगे. हिंदू नहीं समझ रहा है कि वोट का महत्व है, पढ़ो लिखो या मत पढ़ो लिखो, लेकिन जिसके ज्यादा वोट होंगे उसी की सरकार होगी और वो जो चाहेगा वो करेगा. हिंदू पढ़ाने के चक्कर में अपनी सत्ता खो रहा है. अपने ही देश में हिंदू दूसरे नंबर का नागरिक बन चुका है.

शंकराचार्य ने धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 'गौ माता संकल्प यात्रा' राजस्थान के 50 जिलों में निकलेगी. गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाना हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि गाय केवल एक पशु नहीं है, बल्कि हमारी आस्था व हमारी पहचान है. गौ माता को उसका खोया सम्मान दिलाना होगा. हमारी ऋषि परंपरा में गाय को मानव समाज में सर्वोच्च दर्जा प्राप्त है. गौ माता में 33 कोटी देवी-देवताओं का निवास है. आज देश भर में गौ हत्या हो रही है. हमें अपने पूर्वजों की विरासत को संभाल कर रखना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.