हरिद्वार: धर्मनगरी में आज गंगा दशहरा का पर्व धूम धाम से मानाया जा रहा है. देश दुनिया से भक्त हर की पैड़ी पर स्नान करने के लिए पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में जगतगुरु रामानंदाचार्य तुलसी पीठाधीश्वर स्वामी रामभद्राचार्य महाराज भी हरिद्वार पहुंचे. रामभद्राचार्य महाराज ने अपने भक्तों के साथ आज सुबह गंगा दशहरे के दिन कनखल में राजघाट पर गंगा स्नान किया. इसके बाद उन्होंने गंगा के महत्व में विस्तार से जानकारी दी.
बता दें आजकल स्वामी रामभद्राचार्य महाराज कनखल राजघाट में गंगा के तट पर श्री राम कथा कर रहे हैं. राम कथा के समापन के अवसर पर उन्होंने आज गंगा स्नान किया. इस दौरान स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने कहा कि गंगा दशहरे के दिन गंगा जी हरिद्वार में आई थी. दशहरे के दिन गंगा में स्नान करने से पापों का नाश होता है.
बता दें कि सुबह से ही आज श्रद्धालु मां गंगा में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. बड़ी संख्या में लोगों ने हरकी पैड़ी पर ब्रह्मकुंड और अन्य घाटों में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. श्रद्धालु का मानना है कि गंगा स्नान करने से सभी दुःख दूर होते हैं और पापों से मुक्ति मिलकर मोक्ष की प्राप्ति होती है. मान्यता है कि आज के दिन गंगा स्नान मौन रहकर करना चाहिए, स्नान करने से व्यक्ति को दस प्रकार के दोष,चार प्रकार के शारीरिक,तीन प्रकार में मानसिक और तीन प्रकार के वाचिक अर्थात मुंह से बोलने वाले दोषों का शमन होता है. श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किये हुए हैं. हर की पैड़ी क्षेत्र में पुलिस की तैनाती की गई है. चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा रही है.