ETV Bharat / bharat

जगद्गुरु रामभद्राचार्य की तबीयत अचानक बिगड़ी, आगरा से देहरादून एयरलिफ्ट किए गए, जानिए कैसी है हालत

जगद्गुरु रामभद्राचार्य की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. उन्हें सीने में दर्द की शिकायत है. आगरा के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. जहां से उनको देहरादून ले जाया गया.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 2, 2024, 1:27 PM IST

Updated : Feb 3, 2024, 9:56 AM IST

आगरा से देहरादून एयरलिफ्ट किए गए जगतगुरु.

आगराः जगद्गुरु रामभद्राचार्य की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. उन्हें सीने में दर्द की शिकायत है. उनके शिष्यों ने उन्हें आगरा के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से देर रात उन्हें एयरलिफ्ट कर देहरादून के सिनर्जी अस्पताल ले जाया गया. वहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं, जगदगुरु के अनुयायी और शिष्य इस खबर से बेहद चितिंत हैं. वहीं, देर शाम उन्हें एयरलिफ्ट कर देहरादून के अस्पताल ले जाया गया.

Etv bahrat
अस्पताल में भर्ती जगद्गुरु रामभद्राचार्य.

तुलसी पीठाधीश्वर जगदगुरु रामभद्राचार्य महाराज ने शुक्रवार सुबह सीने में दर्द की शिकायत की तो उन्हें तत्काल हाथरस से आगरा के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि, उनकी तबीयत ठीक हैं. चेस्ट में इंफेक्शन के चलते उन्हें भर्ती किया गया है. उनकी जरुरी जांचें कराई जा रही हैं.

आगरा के देहली गेट स्थित पुष्पांजलि हॉस्पिटल के सीनियर कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि, जगतगुरु रामभद्राचार्य के सीने में दर्द की शिकायत पर भर्ती कराया गया. उनकी जांच की गई. इसमें पता चला है कि, उनके सीने में इंफेक्शन है. पुष्पांजलि हॉस्पिटल के मेडिकल ऑफिसर डॉ. राकेश शर्मा ने बताया कि, सीने में दर्द की शिकायत पर उनको यहां लाया गया है.

जगद्गुरु रामभद्राचार्य हाथरस में रामकथा कह रहे थे. गुरुवार को उनकी तबीयत बिगड़ी थी, फिर भी वे कथा कहते रहे थे. आगरा में अस्पताल के बाहर जगदगुरु के अनुयायी और शिष्य जमा हो गए थे. हालांकि देर रात उनको एयरलिफ्ट कर देहरादून के अस्पताल ले जाया है.

वहीं, उनकी अचानक खराब हुई सेहत की सूचना कई संतों तक पहुंची तो वे बेहद चिंतित हो गए. उनकी मौजूदा स्थिति को लेकर संत जानकारी जुटा रहे हैं. अस्पताल में डॉक्टरों की टीम उनके इलाज में जुटी हुई है. वहीं, देर शाम उन्हें एयरलिफ्ट कर देहरादून के अस्पताल ले जाया गया.

जगद्गुरु रामभद्राचार्य को सांस लेने में हो रही थी परेशानी : तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य को रात लगभग 11:30 पर एयर एंबुलेंस के माध्यम से जौलीग्रांट एयरपोर्ट लाया गया. इसके बाद डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया. सिनर्जी अस्पताल के एमडी कमल गर्ग ने ईटीवी भारत संवाददाता को बताया कि विशेष डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है, फिलहाल वह पूरी तरह से खतरे से बाहर हैं. उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, लिहाजा उनके सभी परीक्षण किए गए हैं. उन्हें हल्के-फुल्के निमोनिया के लक्षण हैं, जो इलाज से सही हो जाएंगे.


ये भी पढ़ेंः जयमाल डाल दुल्हन ने जताई पेपर देने की इच्छा, दूल्हे ने शादी रोक सीधे भेजा कॉलेज; एग्जाम के बाद फेरे व विदाई

ये भी पढ़ेंः Watch : कानपुर में क्रिकेट खेल रहे हिम्मती लड़कों ने गंगा से पकड़ा मगरमच्छ, अगरबत्ती दिखा की पूजा और खूब खींची सेल्फी

आगरा से देहरादून एयरलिफ्ट किए गए जगतगुरु.

आगराः जगद्गुरु रामभद्राचार्य की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. उन्हें सीने में दर्द की शिकायत है. उनके शिष्यों ने उन्हें आगरा के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से देर रात उन्हें एयरलिफ्ट कर देहरादून के सिनर्जी अस्पताल ले जाया गया. वहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं, जगदगुरु के अनुयायी और शिष्य इस खबर से बेहद चितिंत हैं. वहीं, देर शाम उन्हें एयरलिफ्ट कर देहरादून के अस्पताल ले जाया गया.

Etv bahrat
अस्पताल में भर्ती जगद्गुरु रामभद्राचार्य.

तुलसी पीठाधीश्वर जगदगुरु रामभद्राचार्य महाराज ने शुक्रवार सुबह सीने में दर्द की शिकायत की तो उन्हें तत्काल हाथरस से आगरा के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि, उनकी तबीयत ठीक हैं. चेस्ट में इंफेक्शन के चलते उन्हें भर्ती किया गया है. उनकी जरुरी जांचें कराई जा रही हैं.

आगरा के देहली गेट स्थित पुष्पांजलि हॉस्पिटल के सीनियर कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि, जगतगुरु रामभद्राचार्य के सीने में दर्द की शिकायत पर भर्ती कराया गया. उनकी जांच की गई. इसमें पता चला है कि, उनके सीने में इंफेक्शन है. पुष्पांजलि हॉस्पिटल के मेडिकल ऑफिसर डॉ. राकेश शर्मा ने बताया कि, सीने में दर्द की शिकायत पर उनको यहां लाया गया है.

जगद्गुरु रामभद्राचार्य हाथरस में रामकथा कह रहे थे. गुरुवार को उनकी तबीयत बिगड़ी थी, फिर भी वे कथा कहते रहे थे. आगरा में अस्पताल के बाहर जगदगुरु के अनुयायी और शिष्य जमा हो गए थे. हालांकि देर रात उनको एयरलिफ्ट कर देहरादून के अस्पताल ले जाया है.

वहीं, उनकी अचानक खराब हुई सेहत की सूचना कई संतों तक पहुंची तो वे बेहद चिंतित हो गए. उनकी मौजूदा स्थिति को लेकर संत जानकारी जुटा रहे हैं. अस्पताल में डॉक्टरों की टीम उनके इलाज में जुटी हुई है. वहीं, देर शाम उन्हें एयरलिफ्ट कर देहरादून के अस्पताल ले जाया गया.

जगद्गुरु रामभद्राचार्य को सांस लेने में हो रही थी परेशानी : तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य को रात लगभग 11:30 पर एयर एंबुलेंस के माध्यम से जौलीग्रांट एयरपोर्ट लाया गया. इसके बाद डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया. सिनर्जी अस्पताल के एमडी कमल गर्ग ने ईटीवी भारत संवाददाता को बताया कि विशेष डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है, फिलहाल वह पूरी तरह से खतरे से बाहर हैं. उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, लिहाजा उनके सभी परीक्षण किए गए हैं. उन्हें हल्के-फुल्के निमोनिया के लक्षण हैं, जो इलाज से सही हो जाएंगे.


ये भी पढ़ेंः जयमाल डाल दुल्हन ने जताई पेपर देने की इच्छा, दूल्हे ने शादी रोक सीधे भेजा कॉलेज; एग्जाम के बाद फेरे व विदाई

ये भी पढ़ेंः Watch : कानपुर में क्रिकेट खेल रहे हिम्मती लड़कों ने गंगा से पकड़ा मगरमच्छ, अगरबत्ती दिखा की पूजा और खूब खींची सेल्फी

Last Updated : Feb 3, 2024, 9:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.