ETV Bharat / bharat

हज यात्रा पर गए जबलपुर के इसरार अहमद का सुराग नहीं, मौत की सूचना पर परिजन शॉक - Jabalpur hajj pilgrims missing - JABALPUR HAJJ PILGRIMS MISSING

जबलपुर के इसरार अहमद अंसारी सऊदी अरब हज यात्रा पर गए थे. वह 15 जून से लापता हैं. फैजल कैफ नाम के एक एजेंट ने जबलपुर में इसरार अहमद अंसारी के परिवार के लोगों को फोन करके बताया कि उनकी मृत्यु हो गई है. उनके अंतिम संस्कार के लिए सऊदी अरब सरकार अनुमति चाहती है, लेकिन परिवार के लोगों का कहना है वे गुमशुदा हैं.

Jabalpur hajj pilgrims missing
हज यात्रा पर जबलपुर के इसरार अहमद का सुराग नहीं (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 22, 2024, 1:56 PM IST

Updated : Jun 22, 2024, 2:11 PM IST

जबलपुर। इसरार अहमद अंसारी 4 जून को जबलपुर से हज करने के लिए मक्का गए थे. 15 जून तक इसरार अहमद अंसारी के बेटे अजीज अहमद अंसारी से बात हो रही थी, लेकिन इसके बाद उनकी बात होना बंद हो गई. अजीज अहमद अंसारी को लगा कि हो सकता है कि कोई समस्या खड़ी हो गई हो, जिसकी वजह से वह अपने पिता से बात नहीं कर पा रहे हैं. इसी बीच जिस एजेंट के जरिए इसरार अहमद अंसारी हज करने के लिए मक्का गए थे, उसने बताया कि इसरार की हीटवेव की वजह से मृत्यु हो गई है और सऊदी अरब सरकार उनका अंतिम संस्कार करना चाहती है, लेकिन इसके लिए परिवार वालों की अनुमति चाहिए.

जबलपुर के इसरार अहमद अंसारी सऊदी अरब में गुमशुदा (ETV BHARAT)

पिता की मृत्यु का कोई सबूत नहीं मिला

अजीज अहमद अंसारी का कहना है "अभी तक उन्होंने ना तो अपने पिता की मृत्यु के बाद की कोई फोटो देखी है और ना उनसे बात हो पा रही है. यहां तक कि जिस लिस्ट के आधार पर उनसे अंतिम संस्कार की अनुमति चाही जा रही है, उसे लिस्ट में भी इसरार अहमद अंसारी का नाम नहीं बल्कि इदरीस अहमद अंसारी लिखा हुआ है. ऐसी स्थिति में अजीज अहमद का कहना है कि वे अनुमति नहीं दे सकते क्योंकि उनके पिता के गुमशुदा होने की जानकारी उनके पास है, मृत्यु से जुड़ा हुआ कोई सबूत नहीं है."

ये खबरें भी पढ़ें....

रक्षाबंधन पर मिला 18 साल पहले गुमशुदा 5 बहनों का इकलौता भाई तो बहे खुशी के आंसू

नदी किनारे मिला गुमशुदा मासूम बच्चे का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

गुमशुदा पिता को वापस लाने की मांग

मामले के अनुसार एजेंट फाजिल कैफ के जरिए इसरार अहमद अंसारी सऊदी गए थे. उसका कहना है कि यहां जहां डेडबॉडी रखी हुई है. वहां सैकड़ों डेडबॉडी रखी हैं और गर्मी से बहुत अधिक लोगों की मौत हुई है. ऐसी स्थिति में वहां जाकर फोटो बनाना बहुत मुश्किल है. अजीज अहमद अंसारी ने जबलपुर जिला कलेक्टर से मुलाकात की है और मांग की है कि सऊदी अरब एंबेसी के जरिए सऊदी अरब सरकार से बात करके फिर उनके गुम पिता को खोज कर वापस जबलपुर लाएं.

जबलपुर। इसरार अहमद अंसारी 4 जून को जबलपुर से हज करने के लिए मक्का गए थे. 15 जून तक इसरार अहमद अंसारी के बेटे अजीज अहमद अंसारी से बात हो रही थी, लेकिन इसके बाद उनकी बात होना बंद हो गई. अजीज अहमद अंसारी को लगा कि हो सकता है कि कोई समस्या खड़ी हो गई हो, जिसकी वजह से वह अपने पिता से बात नहीं कर पा रहे हैं. इसी बीच जिस एजेंट के जरिए इसरार अहमद अंसारी हज करने के लिए मक्का गए थे, उसने बताया कि इसरार की हीटवेव की वजह से मृत्यु हो गई है और सऊदी अरब सरकार उनका अंतिम संस्कार करना चाहती है, लेकिन इसके लिए परिवार वालों की अनुमति चाहिए.

जबलपुर के इसरार अहमद अंसारी सऊदी अरब में गुमशुदा (ETV BHARAT)

पिता की मृत्यु का कोई सबूत नहीं मिला

अजीज अहमद अंसारी का कहना है "अभी तक उन्होंने ना तो अपने पिता की मृत्यु के बाद की कोई फोटो देखी है और ना उनसे बात हो पा रही है. यहां तक कि जिस लिस्ट के आधार पर उनसे अंतिम संस्कार की अनुमति चाही जा रही है, उसे लिस्ट में भी इसरार अहमद अंसारी का नाम नहीं बल्कि इदरीस अहमद अंसारी लिखा हुआ है. ऐसी स्थिति में अजीज अहमद का कहना है कि वे अनुमति नहीं दे सकते क्योंकि उनके पिता के गुमशुदा होने की जानकारी उनके पास है, मृत्यु से जुड़ा हुआ कोई सबूत नहीं है."

ये खबरें भी पढ़ें....

रक्षाबंधन पर मिला 18 साल पहले गुमशुदा 5 बहनों का इकलौता भाई तो बहे खुशी के आंसू

नदी किनारे मिला गुमशुदा मासूम बच्चे का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

गुमशुदा पिता को वापस लाने की मांग

मामले के अनुसार एजेंट फाजिल कैफ के जरिए इसरार अहमद अंसारी सऊदी गए थे. उसका कहना है कि यहां जहां डेडबॉडी रखी हुई है. वहां सैकड़ों डेडबॉडी रखी हैं और गर्मी से बहुत अधिक लोगों की मौत हुई है. ऐसी स्थिति में वहां जाकर फोटो बनाना बहुत मुश्किल है. अजीज अहमद अंसारी ने जबलपुर जिला कलेक्टर से मुलाकात की है और मांग की है कि सऊदी अरब एंबेसी के जरिए सऊदी अरब सरकार से बात करके फिर उनके गुम पिता को खोज कर वापस जबलपुर लाएं.

Last Updated : Jun 22, 2024, 2:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.