जबलपुर। आपने भूत-भूतनी की शिकायत को लेकर कभी किसी को थाने जाते सुना है शायद नहीं लेकिन जबलपुर के संजीवनी नगर क्षेत्र की एक उम्र दराज महिला जब भूत-भूतनी से परेशान होने की शिकायत लेकर थाने पहुंची तो यहां मौजूद थाना प्रभारी समेत पुलिसकर्मियों की नींद उड़ गई. ऐसा नहीं है कि यह महिला अनपढ़ है बल्कि यह ग्रेजुएट है. पीड़ित महिला ने जबलपुर के संजीवनी नगर थाने में भूतों के खिलाफ शिकायत दी है. महिला का आरोप है कि जेल में बंद एक बाप दादा नाम का तांत्रिक उसे परेशान कर रहा है और वहीं से वह भूतों को नियंत्रित करता है. पुलिस का कहना है कि महिला बहुत परेशान थी और ऐसा लग रहा था कि उसका मानसिक संतुलन बिगड़ा हुआ है लेकिन फिर भी पुलिस ने महिला को भरोसा दिलाया है कि भूत नहीं होते हैं और पुलिस उसकी पूरी मदद करेगी.
भूत-भूतनी के खिलाफ थाने में शिकायत
जबलपुर के संजीवनी नगर थाने में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. लगभग 60 साल की एक महिला संजीवनी नगर थाने पहुंची और उसने पुलिस वालों को कहा कि वह भूतों के खिलाफ एफआईआर लिखवाना चाहती है. महिला ने कहा कि उसे दो भूत परेशान कर रहे हैं. इसमें एक भूत है और एक भूतनी है. भूत घर के बाहर रहता है और भूतनी घर के भीतर रहती है. घर में तरह-तरह की आवाजे आती हैं. इन आवाजों की वजह से वह परेशान हो चुकी है उसने काफी उपाय किए लेकिन भूत उसका पीछा नहीं छोड़ रहे हैं.
जेल में बंद तांत्रिक कर रहा परेशान
ऐसा नहीं है कि महिला अनपढ़ हो बल्कि वह पढ़ी लिखी है और उसने ग्रेजुएशन किया है लेकिन इसके बाद भी उसे भूतों पर भरोसा है. थाना प्रभारी को उसने बताया कि एक तांत्रिक ने उसके पीछे भूत छोड़े हैं. तांत्रिक का नाम बाप दादा है. पुलिस ने पूछा कि यह बाप दादा नाम का तांत्रिक कहां रहता है तो महिला ने बताया कि यह एक अपराध में जेल में बंद है और जेल के भीतर से ही वह तांत्रिक क्रियाएं कर रहा है. वहीं से वह इन दोनों भूतों को अपने नियंत्रण में रखता है और मुझे परेशान कर रहा है.
'महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं'
संजीवनी नगर पुलिस थाने की प्रभारी अंजलि उदेनियां का कहना है कि "महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही थी लेकिन उसने जो भी कुछ कहा पुलिस ने सुना. उसके आवेदन को भी स्वीकार किया और जब उस तांत्रिक के बारे में पता लगाया तो पता लगा कि तांत्रिक पहले से जेल में है. हालांकि महिला उस तांत्रिक के साथ अपना संबंध नहीं बता पाई कि आखिर वह तांत्रिक उसे क्यों परेशान कर रहा है. पुलिस वालों ने महिला को बहुत समझाने की कोशिश की लेकिन महिला नहीं मानी. परेशान पुलिसकर्मियों ने महिला से कहा कि आप एक शिकायत दे दीजिए वे शिकायत पर कुछ कार्रवाई करने की कोशिश करेंगे."
ये भी पढ़ें: रीवा में मरे आदमी का भूत लगा रहा सरकारी दफ्तरों के चक्कर, बोलता है "साहब सबकी छोड़ो मेरी सुनो" |
'बहुत डरी हुई थी महिला'
थाना प्रभारी का कहना है कि "महिला बहुत अधिक डरी हुई थी वह किसी को भी अपनी पहचान बताना नहीं चाहती थी. हो सकता है कि उस तांत्रिक से महिला का कोई संबंध हो. परेशान महिला को पूरी तरह तसल्ली दी गई है कि पुलिस उसको भूतों से छुटकारा दिलवा देगी." इधर पीड़ित महिला का कहना है कि यदि दोबारा भूत परेशान करेंगे तो वह फिर से थाने आएगी.