रामपुरः इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल (IMC) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने निर्दलीय प्रत्याशी महमूद प्राचा के समर्थन में रामपुर में शनिवार को प्रेस वार्ता कर अखिलेश यादव और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा नेताओं को लेकर विवादित बयान दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि तीसरी बार देश को धृतराष्ट्र से बचाना है. मौलाना ने कहा कि 'हम लोग हमेशा राष्ट्र का काम करते रहे हैं और राष्ट्रवादी रहे हैं. आज जो अपने आपको राष्ट्रवादी और देश प्रेमी कहते हैं, वह ढोंग करते हैं. अगर आज कोई असल राष्ट्रवादी है तो वह मुस्लिम जमात है'.
अमित शाह के भाषण पर उठाए सवालः मौलाना तौकीर रजा ने कहा, 'पिछले दिनों गृहमंत्री अमित शाह ने एक एक जनसभा में मंच पर खड़े होकर सीना पीट-पीट कर कहा था कि हमने निजाम से निजात दिलाई. फिर उन्होंने निजाम का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि हमने 'एन' से नसीमुद्दीन से निजात दिलाई. इस तरह से अतीक, मुख्तार अंसारी से भी निजात दिलाई. इसका मतलब यह मुख्तार अंसारी को हार्ट अटैक से मौत नहीं हुई, बल्कि उनको जहर देकर मार डाला गया. इस पर चुनाव आयोग ने कोई संज्ञान नहीं लिया'.
देश में महाभारत होने से बचाना हैः मौलाना तौकीर राजा ने कहा कि 'इस वक्त हम सब लोगों को एक होकर अपने देश को धृतराष्ट्र से बचाना है. दुर्योधन और दुशासन से बचाना है. अगर धृष्ट राष्ट्र का तीसरी बार शासन आ गया तो यह अपने दुर्योधन और दुशासन के जरिए देश में महाभारत करने का काम करेगा. देश को अगर छिन्न-भिन्न करने का काम कोई कर रहा है तो नरेंद्र मोदी और उनके गुंडे कर रहे हैं.
सपा के उम्मीदवार आरएसएस कार्यालय से हो रहे तयः मौलाना ने कहा कि 'समाजवादी पार्टी के जितने भी उम्मीदवार हैं, वह आरएसएस मुख्यालय ने तय किये हैं. समाजवादी पार्टी भारतीय जनता पार्टी से अधिक खतरनाक है. समाजवादी पार्टी के नाता हमारे खुले दुश्मन है और यह हमारे छुपे दुश्मन है यह पीठ में खंजर से वार करते हैं. रामपुर में समाजवादी पार्टी का डमी प्रत्याशी है'.
मेरी हत्या की साजिश हो रहीः मौलाना तौकीर रज़ा ने कहा, 'जब-जब मैंने गैर मुस्लिम समाज को अपने साथ लेने की कोशिश की है तब-तब भारतीय जनता पार्टी को तकलीफ हुई है. उन्होंने मेरे खिलाफ साजिशें रची है. इस वक्त मेरी हत्या करने की साजिश हो रही है. पुलिस भी इसमें शामिल है. पुलिस भी मेरी हत्या कराना चाहती है, इसलिए मेरी सुरक्षा वापस ली गई है.
इसे भी पढ़ें-मौलान तौकीर रजा फरार घोषित, कोर्ट ने पुलिस को दिया आदेश-गिरफ्तार कर पेश करें