ETV Bharat / bharat

आगरा में तीन शूज कारोबारियों के ठिकानों पर IT की रेड, 30 करोड़ जब्त - IT raid IN AGRA - IT RAID IN AGRA

आयकर विभाग ने शनिवार को आगरा के तीन शूज कारोबारियों के चार ठिकानों पर छापा मारकर करोड़ों रुपये बरामद किए हैं. हालांकि कितनी बरामदगी हुई है, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है.

IT की रेड.
IT की रेड. (PHOTO Credit; Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 18, 2024, 10:40 PM IST

आगरा: आयकर विभाग ने शनिवार दोपहर आगरा के तीन शूज कारोबारियों के 4 ठिकानों पर छापा मारा. सूत्रों के मुताबिक विभाग ने छापे में करीब 30 करोड़ रुपये बरामद किए हैं. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. विभाग की टीमें कारोबारियों के ठिकानों पर दस्तावेज खंगालने के साथ रजिस्टर का मिलान कर रही हैं. कई दस्तावेज भी आयकर विभाग की टीम ने जब्त किए हैं.

सूत्रों के मुताबिक इनकम टैक्स के हेरफेर की शिकायत पर ये कार्रवाई की गई है. फिलहाल इस बारे में अभी आयकर विभाग के अधिकारी कुछ बोल नहीं रहे हैं. इधर, शूज कारोबारियों के यहां पर आयकर विभाग की छापेमारी से खलबली मच गई है. टीमें तीनों शूज कारोबारियों पूछताछ कर रही हैं.

बता दें कि आयकर विभाग की छह से अधिक टीमें एक साथ एमजी रोड स्थित वीके शूज, धाकरान स्थित मंशु फुटवियर और हींग की मंडी स्थित हरमिलाप फुटवियर पर पहुंचीं. तीनों ही जगहों पर आयकर टीमों ने कर्मचारियों को एक जगह बैठा दिया. इसके बाद सर्वे की कार्रवाई शुरू की.

फाइलें और इलेक्ट्रोनिक डिवाइस खंगाल रहे

आयकर विभाग की टीमों ने तीनों ही शूज कारोबारियों के प्रतिष्ठानों पर तमाम रजिस्टर कब्जे में लिए. जहां पर शूज यूनिट और कार्यालयों के दस्तावेज की जांच शुरू कर दी. आयकर विभाग की टीमों ने शूज यूनिट और कार्यालयों में सर्वे की कार्रवाई में दस्तावेजों के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक गजट भी कब्जे में लिए हैं, जिनकी विशेषज्ञ छानबीन कर रहे हैं. इनकम टैक्स संबंधी फाइलें खंगाली जा रही हैं. अभी रात आठ बजे तक तीनों की शूज कारोबारियों के यहां पर आयकर विभाग की टीमों का सर्वे चल रहा है. बड़ी टैक्स चोरी और रकम आयकर विभाग की टीमों के हाथ आने की संभावना है. सूत्रों के मुताबकि करीब 30 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.

आगरा: आयकर विभाग ने शनिवार दोपहर आगरा के तीन शूज कारोबारियों के 4 ठिकानों पर छापा मारा. सूत्रों के मुताबिक विभाग ने छापे में करीब 30 करोड़ रुपये बरामद किए हैं. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. विभाग की टीमें कारोबारियों के ठिकानों पर दस्तावेज खंगालने के साथ रजिस्टर का मिलान कर रही हैं. कई दस्तावेज भी आयकर विभाग की टीम ने जब्त किए हैं.

सूत्रों के मुताबिक इनकम टैक्स के हेरफेर की शिकायत पर ये कार्रवाई की गई है. फिलहाल इस बारे में अभी आयकर विभाग के अधिकारी कुछ बोल नहीं रहे हैं. इधर, शूज कारोबारियों के यहां पर आयकर विभाग की छापेमारी से खलबली मच गई है. टीमें तीनों शूज कारोबारियों पूछताछ कर रही हैं.

बता दें कि आयकर विभाग की छह से अधिक टीमें एक साथ एमजी रोड स्थित वीके शूज, धाकरान स्थित मंशु फुटवियर और हींग की मंडी स्थित हरमिलाप फुटवियर पर पहुंचीं. तीनों ही जगहों पर आयकर टीमों ने कर्मचारियों को एक जगह बैठा दिया. इसके बाद सर्वे की कार्रवाई शुरू की.

फाइलें और इलेक्ट्रोनिक डिवाइस खंगाल रहे

आयकर विभाग की टीमों ने तीनों ही शूज कारोबारियों के प्रतिष्ठानों पर तमाम रजिस्टर कब्जे में लिए. जहां पर शूज यूनिट और कार्यालयों के दस्तावेज की जांच शुरू कर दी. आयकर विभाग की टीमों ने शूज यूनिट और कार्यालयों में सर्वे की कार्रवाई में दस्तावेजों के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक गजट भी कब्जे में लिए हैं, जिनकी विशेषज्ञ छानबीन कर रहे हैं. इनकम टैक्स संबंधी फाइलें खंगाली जा रही हैं. अभी रात आठ बजे तक तीनों की शूज कारोबारियों के यहां पर आयकर विभाग की टीमों का सर्वे चल रहा है. बड़ी टैक्स चोरी और रकम आयकर विभाग की टीमों के हाथ आने की संभावना है. सूत्रों के मुताबकि करीब 30 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.

ये भी पढ़ें: आगरा में 3 शूज कारोबारियों के यहां IT रेड, 30 करोड़ बरामद - UP LIVE UPDATES

ये भी पढ़ें: 197 करोड़ कैश, 23Kg गोल्ड, नोट गिनते-गिनते थके अफसर-मशीनें; इत्र कारोबारी बरी: आखिर किसका था वो कुबेर का खजाना?

ये भी पढ़ें: क्वांटम ग्रुप के ठिकानों पर आईटी की बिग रेड, चेयरमैन राकेश श्रीवास्तव से पूछताछ जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.