ETV Bharat / bharat

आईएसआईएस इंडिया का प्रमुख और उसका सहयोगी गिरफ्तार, बांग्लादेश से पहुंचे थे भारत - ISIS India Chief Arrested

ISIS India Chief Arrested, असम एसटीएफ ने आईएसआईएस इंडिया के प्रमुख समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सहयोगी एजेंसियों से मिली जानकारी के बाद एसटीएफ ने असम के धुबरी से दोनों को गिरफ्तार किया, जो बांग्लादेश से सीमा पार कर भारत में प्रवेश कर रहे थे.

Two arrested including the head of ISIS India
ISIS इंडिया के प्रमुख समेत दो गिरफ्तार
author img

By PTI

Published : Mar 20, 2024, 10:46 PM IST

Updated : Mar 20, 2024, 10:57 PM IST

गुवाहाटी: 'आईएसआईएस इंडिया' के प्रमुख हैरिस फारूकी और उसके एक सहायक को बांग्लादेश से सीमा पार कर असम के धुबरी में पहुंचने पर गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को इस सफल ऑपरेशन की जानकारी दी.

एक बयान में असम पुलिस के प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी प्रणवज्योति गोस्वामी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने दोनों को धर्मशाला क्षेत्र से पकड़ा है और बाद में उन्हें गुवाहाटी में एसटीएफ कार्यालय लाया गया.

उन्होंने आगे जानकारी देते हुए कहा कि 'उन दोनों की पहचान पक्की है और यह पाया गया है कि आरोपी हैरिस फारूकी उर्फ हैरिस अजमल फारूकी (देहरादून के चकराता का निवासी) भारत में आईएसआईएस का प्रमुख है.' उन्होंने कहा कि उसका साथी और पानीपत निवावी अनुराग सिंह उर्फ रेहान, इस्लाम अपना चुका है और उसकी पत्नी बांग्लादेशी नागरिक है.

अधिकारी ने अपने बयान में यह भी कहा कि 'दोनों के मन में कट्टरपंथ भरा पड़ा है और वे भारत में आईएसआईएस के उत्साही नेता/सदस्य हैं. उन्होंने भर्ती, आतंक के वित्त पोषण तथा भारत में विभिन्न स्थानों पर आईईडी के मार्फत आतंकी हरकतों को अंजाम देने की साजिश के जरिए भारत में आईएसआईएस के मकसद को आगे बढ़ाया है.'

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों के खिलाफ एनआईए, दिल्ली, एटीएस और लखनऊ एवं अन्य स्थानों पर कई मामले लंबित हैं. उन्होंने कहा कि 'असम का एसटीएफ इन आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई के वास्ते उन्हें एनआईए को सौंप देगा.'

गुवाहाटी: 'आईएसआईएस इंडिया' के प्रमुख हैरिस फारूकी और उसके एक सहायक को बांग्लादेश से सीमा पार कर असम के धुबरी में पहुंचने पर गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को इस सफल ऑपरेशन की जानकारी दी.

एक बयान में असम पुलिस के प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी प्रणवज्योति गोस्वामी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने दोनों को धर्मशाला क्षेत्र से पकड़ा है और बाद में उन्हें गुवाहाटी में एसटीएफ कार्यालय लाया गया.

उन्होंने आगे जानकारी देते हुए कहा कि 'उन दोनों की पहचान पक्की है और यह पाया गया है कि आरोपी हैरिस फारूकी उर्फ हैरिस अजमल फारूकी (देहरादून के चकराता का निवासी) भारत में आईएसआईएस का प्रमुख है.' उन्होंने कहा कि उसका साथी और पानीपत निवावी अनुराग सिंह उर्फ रेहान, इस्लाम अपना चुका है और उसकी पत्नी बांग्लादेशी नागरिक है.

अधिकारी ने अपने बयान में यह भी कहा कि 'दोनों के मन में कट्टरपंथ भरा पड़ा है और वे भारत में आईएसआईएस के उत्साही नेता/सदस्य हैं. उन्होंने भर्ती, आतंक के वित्त पोषण तथा भारत में विभिन्न स्थानों पर आईईडी के मार्फत आतंकी हरकतों को अंजाम देने की साजिश के जरिए भारत में आईएसआईएस के मकसद को आगे बढ़ाया है.'

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों के खिलाफ एनआईए, दिल्ली, एटीएस और लखनऊ एवं अन्य स्थानों पर कई मामले लंबित हैं. उन्होंने कहा कि 'असम का एसटीएफ इन आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई के वास्ते उन्हें एनआईए को सौंप देगा.'

Last Updated : Mar 20, 2024, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.