ETV Bharat / bharat

हाईकोर्ट के आदेश पर ईश्वर कोर्राम के शव को दफनाया गया, पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार - BILASPUR HC ORDER - BILASPUR HC ORDER

बिलासपुर हाईकोर्ट के दखल के बाद आखिरकार छिंदबहार के ईश्वर कोर्राम को दफना दिया गया. अंतिम संस्कार ईसाई रीति रिवाजों के साथ हुआ. 25 अप्रैल को डिमरापाल एक अस्पताल में कोर्राम की मौत हुई थी. शव को दफन करने को लेकर विवाद चल रहा था.

orders of Bilaspur High Court
हाईकोर्ट के आदेश पर ईश्वर कोर्राम को दफनाया गया
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 28, 2024, 5:40 PM IST

Updated : Apr 28, 2024, 6:08 PM IST

हाईकोर्ट के आदेश पर ईश्वर कोर्राम को दफनाया गया

बस्तर: जगदलपुर के डिमरापाल अस्पताल में 54 साल के बुजुर्ग ईश्वर कोर्राम की मौत इलाज के दौरान हो गई. घर वाले चाहते थे कि ईश्वर कोर्राम का अंतिम संस्कार ईसाई रीति रिवाजों से हो और उसे जमीन में दफनाया जाए. शव को दफनाने की बात जैसे ही इलाके में फैली तो इसपर विवाद खड़ा गया. ईश्वर कोर्राम ने ईसाई धर्म को अपना लिया था. दफनाने को लेकर जब विवाद और बढ़ा तो परिजनों ने हाईकोर्ट की शरण ली. हाईकोर्ट ने फौरन सुनवाई करते हुए आदेश दिया कि शव को दफनाने की अनुमति है. पुलिस की सुरक्षा के बीच शव को दफन किया जाए.

कोर्ट के आदेश पर दफनाने की मिली इजाजत: कोर्ट के आदेश पर भारी सुरक्षा के बीच ईसाई धर्म अनुसार ईश्वर कोर्राम को दफना दिया गया. परिजनों के मुताबिक ईश्वर कोर्राम को सांस लेने में तकलीफ होने पर डिमारापाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान सुधार नहीं हुआ और उसकी मौत हो गई. परिजन शव का अंतिम संस्कार गांव में ही करना चाहते थे. गांव के एक पक्ष ने इसपर आपत्ति उठाई जिसके बाद विवाद बढ़ गया. परिजनों ने कोर्ट की शरण ली. कोर्ट ने आदेश दिया कि परिजन अपनी मर्जी के मुताबिक उसका अंतिम संस्कार कर सकते हैं. पुलिस को भी कोर्ट ने हिदायत दी कि वो पूरे मामले की निगरानी करे और अपनी सुरक्षा में शव का अंतिम संस्कार कराए.

25 तारीख को मेरे पिता की मौत हुई. शव ले जाने के लिए गाड़ी अस्पताल की और से दी गई. हम शव को घर ले जाने के लिए निकले जब हम डोंगरीगुड़ा मोड़ पर पहुंचे तो एक फोन आया जिसके बाद शव वाहन को वापस अस्पताल ले जाया गया. शव को मर्च्यूरी में रखवा दिया गया. फिर हम बिलासपुर हाईकोर्ट गए. कोर्ट ने आदेश दिया कि आप जाकर अपने धर्म के मुताबिक शव का अंतिम संस्कार करो. पुलिस के साथ फिर हम बॉडी लेकर यहां पहुंचे और अंतिम संस्कार किया''. - सार्थिक कोर्राम, मृतक ईश्वर कोर्राम का बेटा

खत्म हुआ विवाद: कोर्ट के आदेश के बाद शव का अंतिम संस्कार पीड़ित परिवार की जमीन पर ही किया गया. मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रही. शव के दफन होने के बाद पुलिस की टीम मौके से रवाना हो गई. जिसके बाद चार दिनों से चला आ रहा विवाद आखिरकार खत्म हो गया.

जानिए कहां घर में दफना रहे थे महिला का शव, पड़ोसियों ने जताया एतराज
Pakhanjur Conversion Issue: धर्मान्तरित व्यक्ति का शव दफनाने को लेकर पखांजूर में बवाल, विरोध में बाजार बंद
'केवल ब्राह्मण' श्मशान पर विवाद के बाद बदला नाम, अब बना 'स्वर्ग द्वार'

हाईकोर्ट के आदेश पर ईश्वर कोर्राम को दफनाया गया

बस्तर: जगदलपुर के डिमरापाल अस्पताल में 54 साल के बुजुर्ग ईश्वर कोर्राम की मौत इलाज के दौरान हो गई. घर वाले चाहते थे कि ईश्वर कोर्राम का अंतिम संस्कार ईसाई रीति रिवाजों से हो और उसे जमीन में दफनाया जाए. शव को दफनाने की बात जैसे ही इलाके में फैली तो इसपर विवाद खड़ा गया. ईश्वर कोर्राम ने ईसाई धर्म को अपना लिया था. दफनाने को लेकर जब विवाद और बढ़ा तो परिजनों ने हाईकोर्ट की शरण ली. हाईकोर्ट ने फौरन सुनवाई करते हुए आदेश दिया कि शव को दफनाने की अनुमति है. पुलिस की सुरक्षा के बीच शव को दफन किया जाए.

कोर्ट के आदेश पर दफनाने की मिली इजाजत: कोर्ट के आदेश पर भारी सुरक्षा के बीच ईसाई धर्म अनुसार ईश्वर कोर्राम को दफना दिया गया. परिजनों के मुताबिक ईश्वर कोर्राम को सांस लेने में तकलीफ होने पर डिमारापाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान सुधार नहीं हुआ और उसकी मौत हो गई. परिजन शव का अंतिम संस्कार गांव में ही करना चाहते थे. गांव के एक पक्ष ने इसपर आपत्ति उठाई जिसके बाद विवाद बढ़ गया. परिजनों ने कोर्ट की शरण ली. कोर्ट ने आदेश दिया कि परिजन अपनी मर्जी के मुताबिक उसका अंतिम संस्कार कर सकते हैं. पुलिस को भी कोर्ट ने हिदायत दी कि वो पूरे मामले की निगरानी करे और अपनी सुरक्षा में शव का अंतिम संस्कार कराए.

25 तारीख को मेरे पिता की मौत हुई. शव ले जाने के लिए गाड़ी अस्पताल की और से दी गई. हम शव को घर ले जाने के लिए निकले जब हम डोंगरीगुड़ा मोड़ पर पहुंचे तो एक फोन आया जिसके बाद शव वाहन को वापस अस्पताल ले जाया गया. शव को मर्च्यूरी में रखवा दिया गया. फिर हम बिलासपुर हाईकोर्ट गए. कोर्ट ने आदेश दिया कि आप जाकर अपने धर्म के मुताबिक शव का अंतिम संस्कार करो. पुलिस के साथ फिर हम बॉडी लेकर यहां पहुंचे और अंतिम संस्कार किया''. - सार्थिक कोर्राम, मृतक ईश्वर कोर्राम का बेटा

खत्म हुआ विवाद: कोर्ट के आदेश के बाद शव का अंतिम संस्कार पीड़ित परिवार की जमीन पर ही किया गया. मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रही. शव के दफन होने के बाद पुलिस की टीम मौके से रवाना हो गई. जिसके बाद चार दिनों से चला आ रहा विवाद आखिरकार खत्म हो गया.

जानिए कहां घर में दफना रहे थे महिला का शव, पड़ोसियों ने जताया एतराज
Pakhanjur Conversion Issue: धर्मान्तरित व्यक्ति का शव दफनाने को लेकर पखांजूर में बवाल, विरोध में बाजार बंद
'केवल ब्राह्मण' श्मशान पर विवाद के बाद बदला नाम, अब बना 'स्वर्ग द्वार'
Last Updated : Apr 28, 2024, 6:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.