ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड के अंदर सच में बदल रही डेमोग्राफी या सिर्फ हो रही सियासत, जानिए हकीकत - Uttarakhand demography change - UTTARAKHAND DEMOGRAPHY CHANGE

uttarakhand demography change, uttarakhand news उत्तराखंड के अंदर क्या सच में डेमोग्राफी बदल रही है, या सिर्फ इस मसले पर राजनीति ही रही है. इस सवाल के कई कारण है. बीजेपी जहां इस मुद्दे पर फ्रंटफुट पर नजर आ रही है तो वहीं कांग्रेस बड़ा सोच समझकर बयान दे रही है. आखिर बीजेपी उत्तराखंड में किस आधार पर डेमोग्राफी चेंज की बात कर रही है? जानिए इस खबर में.

Etv Bharat
उत्तराखंड डेमोग्राफी चेंज की हकीकत. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 12, 2024, 9:58 PM IST

Updated : Sep 12, 2024, 10:56 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में इन दिनों डेमोग्राफी चेंज का मुद्दा चर्चाओं में है. साल 2022 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव हो या फिर 2024 के लोकसभा चुनाव, दोनों ही चुनावों में बीजेपी ने डेमोग्राफिक चेंज का मुद्दा जोरशोर से उठाया. वहीं अब प्रदेश में बढ़ती आपराधिक वारदातों के कारण डेमोग्राफिक चेंज का मामला फिर से गरमाया हुआ है. जिस पर राजनीति भी शुरू हो गई है. सत्ताधारी दल बीजेपी जहां डेमोग्राफिक चेंज पर मुखर होकर बोल रहा है तो वहीं विपक्षी दल कांग्रेस इस मसले पर बीजेपी को घेरने में लगी हुई है. इन सब के बीच सवाल ये है कि क्या सच में उत्तराखंड के अंदर डेमोग्राफिक चेंज हो रहा है? या सिर्फ इस पर राजनीति ही हो रही है?

उत्तराखंड के अंदर सच में बदल रही डेमोग्राफी या सिर्फ हो रही सियासत (ETV Bharat)

उत्तराखंड के अंदर डेमोग्राफिक चेंज किस आधार पर कहा जा रहा है, ये एक बड़ा सवाल है. क्योंकि साल 2011 के बाद राज्य में जनगणना ही नहीं हुई है, तो ऐसे में यह कहना कितना सही होगा कि उत्तराखंड की डेमोग्राफिक चेंज हो रहा है? इस मुद्दे को हवा तब मिली, जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अचानक से पुलिस मुख्यालय पहुंचे और निरीक्षण के बाद अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए है. इन दिशा-निर्देशों में मुख्यमंत्री धामी ने राज्य में लव जिहाद, लैंड जिहाद और बाहरी राज्यों के उत्तराखंड में बसे लोगों के सत्यापन पर ध्यान देखने को कहा.

इसके अलावा पुलिस को निर्देश दिए कि उत्तराखंड के पहाड़ी और मैदानी इलाके में विशेष समुदाय के नए लोग कितनी संख्या में बस गए हैं, इसका भी डाटा तैयार किया जाएगा. सीएम धामी के निर्देशों पर उत्तराखंड पुलिस ने प्रदेशभर में सत्यापन अभियान चलाया. वहीं, अब राज्य में यह मुद्दा दोबारा से उठ गया है.

2011 की जनगणना के आंकड़े: देश में साल 2011 में आखिर जनगणना हुई थी. 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तराखंड की आबादी करीब 1.10 करोड़ है. इसमें लगभग 84 लाख हिंदू है, जो कुल आबादी के 83 प्रतिशत है. वहीं मुस्लिम की संख्या भी 14.10 लाख है, जो राज्य की आबादी के 13.9 प्रतिशत है. इसके अलावा 2.34 प्रतिशत सिख समुदाय है. 2011 के बाद राज्य में कोई जनगणना नहीं हुई है.

ETV Bharat
2011 की जनगणना के आंकड़े. (ETV Bharat)

2001 की जनगणना के आंकड़े: वहीं अगर साल 2001 की जनगणना की बात करें तो तब राज्य में मुस्लमानों की कुल आबादी 10.12 लाख थी. यानी 2001 से लेकर 2011 के बीच मुस्लिम आबादी दो प्रतिशत बढ़ी है. अब इसी प्रतिशत को देखते हुए राज्य में तमाम संगठन और सरकार इस मुद्दे को उठा रही है. नैनीताल, रामनगर, हरिद्वार, देहरादून, चमोली, रुद्रप्रयाग और टिहरी जिलों में बाहरी लोगों की संख्या कितनी बढ़ती है, इसको लेकर ही पुलिस ने सत्यापन अभियान शुरू किया है.

फ्रंटफुट पर बीजेपी: वहीं, अब बीजेपी डेमोग्राफिक चेंज को लेकर फ्रंटफुट पर खेल रही है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से लेकर उनके तमाम कैबिनेट मंत्री और विधायक डेमोग्राफिक चेंज पर खुलकर बात कर रहे हैं. बीजेपी नेताओं ने तो यहां तक कह दिया है कि वो किसी भी कीमत पर उत्तराखंड में डेमोग्राफिक चेंज नहीं होने देगे.

ETV Bharat
उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल. (ETV Bharat)

वित्तमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का बयान: उत्तराखंड सरकार में वित्तमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है और वो यहां के निवासी हैं. अगर यहां की डेमोग्राफी में किसी ने बदलाव करने का प्रयास किया या नियोजित तरीके से उसमें हस्तक्षेप किया तो न केवल सरकार बल्कि उत्तराखंड के हर इंसान को इस मुद्दे पर आवाजा उठानी होगी. तब जाकर यह चीज बाहर आ सकती हैं.

वित्तमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि सरकार इस पूरे मामले को बड़ी गंभीरता से देख रही है. डेमोग्राफिक बदलाव को रोकने के लिए धर्मांतरण कानून हो या फिर सत्यापन अभियान बीजेपी सरकार किसी में पीछे नहीं हटेगी. समान नागरिक संहिता (यूसीसी) भी उसी का एक हिस्सा है. हालांकि उन्होंने लोगों से इस तरह के मामलों पर शांति बनाकर रखने की अपील भी की है.

कांग्रेस का बयान: डेमोग्राफिक चेंज को लेकर जहां बीजेपी फ्रंटफुट पर खेल रही है तो वहीं कांग्रेस ने बहुत सोच समझकर बयान दे रही है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत की माने तो उत्तराखंड के पहाड़ों में गांव में बीते दिनों कुछ चेतावनी के कुछ बोर्ड लगाए गए थे, जिन्हें बाद में हटा लिया गया था, वो बोर्ड बीजेपी ने ही लगवाए थे. हालांकि जब हकीकत बाहर आई तो बीजेपी को शर्मिंदा होना पड़ा और बीजेपी ने वो बोर्ड हटावा दिए.

ETV Bharat
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (ETV Bharat)

हरीश रावत का कहना है कि बीजेपी सरकार कभी डेमोग्राफी तो कभी एक विशेष समुदाय का नाम लेकर माहौल बनाने की कोशिश करती है. हरीश रावत ने इसके पीछे का कारण भी बताया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास विकास के नाम पर गिनवाने के लिए कुछ नहीं है, इसीलिए वो इसी तरह के एजेंड़ा चला रही है.

हरीश रावत ने कहा कि एक समुदाय के कई ऐसे परिवारों को जानते है, जो उत्तराखंड के लोगों से ज्यादा अल्मोडियत अपने दिल में रखते हैं. ऐसे कई परिवार पिथौरागढ़ में भी रहते हैं. हरीश रावत का मानना है कि यह प्रदेश जितना हमारा है उतना ही उनका भी है. हम सब यहां पर मिलजुल कर हमेशा साथ रहे हैं. इसलिए एक समुदाय का नाम लेकर हर बार जनता के बीच जाना यह बीजेपी की आदत हो गई है. हालांकि ये आने वाले चुनाव में काम नहीं आएगा.

पढ़ें--

देहरादून: उत्तराखंड में इन दिनों डेमोग्राफी चेंज का मुद्दा चर्चाओं में है. साल 2022 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव हो या फिर 2024 के लोकसभा चुनाव, दोनों ही चुनावों में बीजेपी ने डेमोग्राफिक चेंज का मुद्दा जोरशोर से उठाया. वहीं अब प्रदेश में बढ़ती आपराधिक वारदातों के कारण डेमोग्राफिक चेंज का मामला फिर से गरमाया हुआ है. जिस पर राजनीति भी शुरू हो गई है. सत्ताधारी दल बीजेपी जहां डेमोग्राफिक चेंज पर मुखर होकर बोल रहा है तो वहीं विपक्षी दल कांग्रेस इस मसले पर बीजेपी को घेरने में लगी हुई है. इन सब के बीच सवाल ये है कि क्या सच में उत्तराखंड के अंदर डेमोग्राफिक चेंज हो रहा है? या सिर्फ इस पर राजनीति ही हो रही है?

उत्तराखंड के अंदर सच में बदल रही डेमोग्राफी या सिर्फ हो रही सियासत (ETV Bharat)

उत्तराखंड के अंदर डेमोग्राफिक चेंज किस आधार पर कहा जा रहा है, ये एक बड़ा सवाल है. क्योंकि साल 2011 के बाद राज्य में जनगणना ही नहीं हुई है, तो ऐसे में यह कहना कितना सही होगा कि उत्तराखंड की डेमोग्राफिक चेंज हो रहा है? इस मुद्दे को हवा तब मिली, जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अचानक से पुलिस मुख्यालय पहुंचे और निरीक्षण के बाद अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए है. इन दिशा-निर्देशों में मुख्यमंत्री धामी ने राज्य में लव जिहाद, लैंड जिहाद और बाहरी राज्यों के उत्तराखंड में बसे लोगों के सत्यापन पर ध्यान देखने को कहा.

इसके अलावा पुलिस को निर्देश दिए कि उत्तराखंड के पहाड़ी और मैदानी इलाके में विशेष समुदाय के नए लोग कितनी संख्या में बस गए हैं, इसका भी डाटा तैयार किया जाएगा. सीएम धामी के निर्देशों पर उत्तराखंड पुलिस ने प्रदेशभर में सत्यापन अभियान चलाया. वहीं, अब राज्य में यह मुद्दा दोबारा से उठ गया है.

2011 की जनगणना के आंकड़े: देश में साल 2011 में आखिर जनगणना हुई थी. 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तराखंड की आबादी करीब 1.10 करोड़ है. इसमें लगभग 84 लाख हिंदू है, जो कुल आबादी के 83 प्रतिशत है. वहीं मुस्लिम की संख्या भी 14.10 लाख है, जो राज्य की आबादी के 13.9 प्रतिशत है. इसके अलावा 2.34 प्रतिशत सिख समुदाय है. 2011 के बाद राज्य में कोई जनगणना नहीं हुई है.

ETV Bharat
2011 की जनगणना के आंकड़े. (ETV Bharat)

2001 की जनगणना के आंकड़े: वहीं अगर साल 2001 की जनगणना की बात करें तो तब राज्य में मुस्लमानों की कुल आबादी 10.12 लाख थी. यानी 2001 से लेकर 2011 के बीच मुस्लिम आबादी दो प्रतिशत बढ़ी है. अब इसी प्रतिशत को देखते हुए राज्य में तमाम संगठन और सरकार इस मुद्दे को उठा रही है. नैनीताल, रामनगर, हरिद्वार, देहरादून, चमोली, रुद्रप्रयाग और टिहरी जिलों में बाहरी लोगों की संख्या कितनी बढ़ती है, इसको लेकर ही पुलिस ने सत्यापन अभियान शुरू किया है.

फ्रंटफुट पर बीजेपी: वहीं, अब बीजेपी डेमोग्राफिक चेंज को लेकर फ्रंटफुट पर खेल रही है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से लेकर उनके तमाम कैबिनेट मंत्री और विधायक डेमोग्राफिक चेंज पर खुलकर बात कर रहे हैं. बीजेपी नेताओं ने तो यहां तक कह दिया है कि वो किसी भी कीमत पर उत्तराखंड में डेमोग्राफिक चेंज नहीं होने देगे.

ETV Bharat
उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल. (ETV Bharat)

वित्तमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का बयान: उत्तराखंड सरकार में वित्तमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है और वो यहां के निवासी हैं. अगर यहां की डेमोग्राफी में किसी ने बदलाव करने का प्रयास किया या नियोजित तरीके से उसमें हस्तक्षेप किया तो न केवल सरकार बल्कि उत्तराखंड के हर इंसान को इस मुद्दे पर आवाजा उठानी होगी. तब जाकर यह चीज बाहर आ सकती हैं.

वित्तमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि सरकार इस पूरे मामले को बड़ी गंभीरता से देख रही है. डेमोग्राफिक बदलाव को रोकने के लिए धर्मांतरण कानून हो या फिर सत्यापन अभियान बीजेपी सरकार किसी में पीछे नहीं हटेगी. समान नागरिक संहिता (यूसीसी) भी उसी का एक हिस्सा है. हालांकि उन्होंने लोगों से इस तरह के मामलों पर शांति बनाकर रखने की अपील भी की है.

कांग्रेस का बयान: डेमोग्राफिक चेंज को लेकर जहां बीजेपी फ्रंटफुट पर खेल रही है तो वहीं कांग्रेस ने बहुत सोच समझकर बयान दे रही है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत की माने तो उत्तराखंड के पहाड़ों में गांव में बीते दिनों कुछ चेतावनी के कुछ बोर्ड लगाए गए थे, जिन्हें बाद में हटा लिया गया था, वो बोर्ड बीजेपी ने ही लगवाए थे. हालांकि जब हकीकत बाहर आई तो बीजेपी को शर्मिंदा होना पड़ा और बीजेपी ने वो बोर्ड हटावा दिए.

ETV Bharat
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (ETV Bharat)

हरीश रावत का कहना है कि बीजेपी सरकार कभी डेमोग्राफी तो कभी एक विशेष समुदाय का नाम लेकर माहौल बनाने की कोशिश करती है. हरीश रावत ने इसके पीछे का कारण भी बताया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास विकास के नाम पर गिनवाने के लिए कुछ नहीं है, इसीलिए वो इसी तरह के एजेंड़ा चला रही है.

हरीश रावत ने कहा कि एक समुदाय के कई ऐसे परिवारों को जानते है, जो उत्तराखंड के लोगों से ज्यादा अल्मोडियत अपने दिल में रखते हैं. ऐसे कई परिवार पिथौरागढ़ में भी रहते हैं. हरीश रावत का मानना है कि यह प्रदेश जितना हमारा है उतना ही उनका भी है. हम सब यहां पर मिलजुल कर हमेशा साथ रहे हैं. इसलिए एक समुदाय का नाम लेकर हर बार जनता के बीच जाना यह बीजेपी की आदत हो गई है. हालांकि ये आने वाले चुनाव में काम नहीं आएगा.

पढ़ें--

Last Updated : Sep 12, 2024, 10:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.