पानीपत : हरियाणा के पानीपत में अचानक से बड़ा हादसा हो गया है. यहां पर शहर के संजय चौक पर एलिवेटेड हाईवे से लोहे का पाइप अचानक से नीचे टूट कर गिर गया जिसके चलते इसकी चपेट में कई गाड़ियां आ गई.
पुल से टूटकर लोगों पर गिरा लोहे का पाइप : जानकारी के मुताबिक पानीपत शहर के संजय चौक पर सामान्य दिनों की तरह ट्रैफिक चल रहा था. तभी अचानक से एलिवेटेड हाईवे से लोहे का पाइप टूटकर नीचे गिर गया. उस दौरान नीचे कई गाड़ियां मौजूद थी और लोहे के वजनी पाइप के गिरने से कई गाड़ियां इसके नीचे आकर दब गई. वहीं हादसे के बाद मौके पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया. हादसा कैसे हुआ, कोई समझ नहीं पाया और हादसे के बाद मौके पर भगदड़ जैसे हालात बन गए. हादसा होते देख आसपास के लोगों ने पाइप के नीचे दबे लोगों को निकालना शुरू किया लेकिन पाइप का ज्यादा वजन होने के चलते लगातार दिक्कतें आ रही थी. प्रशासन को भी हादसे की ख़बर मिली जिसके बाद प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची और पाइप को हटाने का काम शुरू किया गया. काफी मशक्कत के बाद पाइप को रास्ते से हटाया जा सका और हाईवे पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु ढंग से शुरू करवाया गया.
हादसे में 4 लोग घायल : आपको बता दें कि जो पाइप गिरा है वो एक ड्रेनेज पाइप है जिसे एलिवेटेड हाईवे के बरसाती पानी की निकासी को लेकर लगाया गया था. पाइप कैसे गिरा इसकी जानकारी अब तक नहीं मिल सकी है. लेकिन एक बात साफ है कि ठीक से पाइप का रख-रखाव नहीं किया गया जिसके चलते ये बड़ा हादसा हो गया. हादसे के बाद कार समेत कई गाड़ियां पाइप के नीचे दबने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. हादसे में अब तक 4 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई है.
मजिस्ट्रेट जांच के आदेश : वहीं संजय चौक पर हुई घटना को लेकर जिला प्रशासन ने मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं और एसडीएम पानीपत की अध्यक्षता में पांच सदस्य कमेटी बना दी है जो एक महीने में अपनी रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपेगी. अतिरिक्त उपायुक्त डॉक्टर पंकज यादव ने बताया कि एसडीएम पानीपत की अध्यक्षता में बनी कमेटी में आरटीए सचिव, डीएसपी सिटी, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता , एनएचएआई अंबाला के मैनेजर(टेक्निकल) चिराग मित्तल को शामिल किया गया है. पंकज यादव ने कहा कि ऐसी घटना दोबारा ना हो इसके लिए गिरे हुए पूरे स्ट्रक्चर का स्ट्रक्चरल ऑडिट भी करवाया जाएगा, जरूरत पड़ी तो सभी पाइप्स को दोबारा बदलवाया भी जाएगा
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : सामने आया मिनी बस की भयानक टक्कर का वीडियो, सड़क हादसे में सात लोगों की हुई थी मौत
ये भी पढ़ें : 4 जून को किसका "चमत्कार" ?...एक क्लिक में जानिए हरियाणा में कौन जीतेगा 10 लोकसभा सीटें, क्या कहते हैं वोटिंग ट्रेंड्स ?
ये भी पढ़ें : OMG ! कबाड़ के गोदाम में विकराल 'आग'...लाखों का माल जलकर राख...