मुंबई: आईपीएस अधिकारी संजय वर्मा महाराष्ट्र के नए डीजीपी बनाए गए हैं. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 को निष्पक्षतापूर्वक संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग ने सोमवार को रश्मि शुक्ला को पद से हटा दिया था. IPS संजय वर्मा 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. वह इस समय कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्य कर रहे हैं. वे 2028 में रिटायर होंगे.
बता दें, तमाम विपक्षी दलों ने आयोग से शिकायत की थी राज्य की डीजीपी रश्मि शुक्ला का भारतीय जनता पार्टी से संबंध है, इसलिए चुनाव को देखते हुए उन्हें पद से हटाया जाए. जिस पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई की. कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर काम करती हैं. जिसके बाद से काफी विवाद खड़ा हो गया था.
Sanjay Kumar Verma, IPS (MH:1990) to be the new DGP of Maharashtra. pic.twitter.com/wvRoMAjqsi
— ANI (@ANI) November 5, 2024
राज्य की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होने जा रही है. वहीं, मतगणना 23 नवंबर को होगी.
चुनाव आयोग ने रश्मि शुक्ला को हटाने के बाद राज्य की शिंदे सरकार से तीन सीनियर आईपीएस अधिकारी के नाम मांगे थे, जिनमें से संजय वर्मा एक थे. डीजीपी पुलिस विभाग का सबसे बड़ा अधिकारी होता है. वह पुलिस विभाग के प्रशासन और मैनेजमेंट के लिए उत्तरदायी होता है.
पढ़ें: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: हटाई गईं DGP रश्मि शुक्ला, विपक्षी दलों की शिकायत का असर