श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के लोलाब कुपवाड़ा में आज (24 जुलाई) गोलीबारी के दौरान सेना के एक गैर-कमीशन अधिकारी घायल हो गए. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, वहां इलाज के दौरान ही गंभीर रूप से घायल एनसीओ ने दम तोड़ दिया.
#WATCH | Jammu and Kashmir: Joint search operation launched by Indian Army and J&K Police in general area Kowut, Kupwara.
— ANI (@ANI) July 24, 2024
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/8a66C21leC
बता दें, 23 जुलाई को पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने कोवुत के सामान्य क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया. आज सुबह, छिपे हुए आतंकवादियों से संपर्क स्थापित किया गया. जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई, इस घटना में एक जवान शहीद हो गए. इसके साथ ही खबर यह भी है कि इस मुठभेड़ में आतांकवादी भी मारा गया.
इस दुर्घटना से पहले सेना के श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा था कि इलाके में संदिग्ध गतिविधियां देखी गई है, कुपवाड़ा के कोवुत क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष इनपुट के आधार पर, 23 जुलाई मंगलवार को भारतीय सेना और @JmuKmrPolice द्वारा एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया था. 24 जुलाई को, संदिग्ध गतिविधियां देखी गईं और सतर्क सैनिकों ने उन्हें चुनौती दी, जिसके जवाब में आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया और एक एनसीओ घायल हो गया. ऑपरेशन जारी है.
#WATCH | Jammu and Kashmir: Joint search operation launched by Indian Army and J&K Police in general area Kowut, Kupwara.
— ANI (@ANI) July 24, 2024
In the ensuing firefight, one terrorist was eliminated and an NCO was injured.
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/xR57JeykiC
बता दें, कुपवाड़ा में मुठभेड़ ऐसे समय हुई है जब जम्मू क्षेत्र में आतंकवादी हमलों में तेजी आई है. मंगलवार को, जम्मू के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक सैनिक शहीद हो गए थे, जबकि घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया. वहीं, 20 जून को, जिस दिन नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली, तब से जम्मू क्षेत्र में अलग-अलग हमलों में 11 सुरक्षाकर्मी और नौ तीर्थयात्री मारे गए थे.
ये भी पढ़ें-