ETV Bharat / bharat

इंदौर के रामसर साइट पर आज मनेगा विश्व वेटलैंड्स दिवस, मुख्यमंत्री सहित दुनिया भर के पर्यावरणविद् रहेंगे मौजूद - Wetlands Day celebrated Indore

World Wetlands Day 2024: मध्य प्रदेश का इंदौर शहर विश्व वेटलैंड्स दिवस की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार हो चुका है. आज 2 फरवरी को यहां प्रकृति संरक्षण को लेकर विश्व वेटलैंड्स दिवस मनाया जाएगा. इस मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री के अलावा दुनिया भर के पर्यावरणविद् मौजूद रहेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 2, 2024, 6:46 AM IST

इंदौर। विश्व वेटलैंड्स दिवस-2024 का मुख्य समारोह आज शुक्रवार को इंदौर के रामसर साईट सिरपुर में होने जा रहा है. 2 फरवरी को आयोजित इस कार्यक्रम मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के अलावा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के राज्य मंत्री अश्विनी चौबे एवं रामसर सचिवालय की महासचिव डॉ. मुसोन्दा मुम्बा आदि अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे. वर्ल्ड वेटलैंड दिवस पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में देश और दुनिया भर के सभी राज्य वेटलैण्ड प्राधिकरण के अधिकारी, वैज्ञानिक तथा देश की 80 रामसर साइट्स के प्रबंधक सहित 200 से अधिक विशेषज्ञ सम्मिलित हो रहे हैं.

तालाबों को बचाने के लिए मनाया जाता है

उल्लेखनीय है कि, प्रतिवर्ष 2 फरवरी को विश्व वेटलैंड्स दिवस मनाया जाता है. इस दिन 1971 में ईरान के रामसर शहर में तालाबों को बचाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय संधि पर हस्ताक्षर किए गए थे. उक्त दिवस को उत्साह और तालाबों के प्रति जागृति लाने के उद्देश्य से ये दिवस मनाया जाता है. इस वर्ष विश्व वेटलैंड्स दिवस की थीम ''Wetlands and Human Wellbeing'' है. इसका मुख्य उद्देश्य इस बात को रेखांकित करना है कि तालाबों का संरक्षण और मनुष्यों का कल्याण दोनों का अंर्तसंबंध हैं एवं ये दोनों परस्पर एक दूसरे पर निर्भर हैं.

world wetlands day 2024
यह हैं मुख्य अतिथि

रामसर साइट्स की संख्या हुई चार

भारत में तालाबों को बचाने की एक बहुत ही समृद्ध परंपरा रही है. देश के सभी भागों में प्राकृतिक और मानव निर्मित जल संरचनाएं, तालाब, सरोवर, सागर स्थित हैं जो युगों से मनुष्यों एवं अन्य जीवितों को विभिन्न प्रकार की सेवाएं प्रदान कर रहें हैं. मध्य प्रदेश में इनकी संख्या लगभग 15000 से अधिक है. राज्य शासन द्वारा तालाबों को बचाने के लिए अनेक उपाय किए जा रहे हैं. जिनमें प्रमुखत: विगत 2 वर्षों में रामसर साइट्स की संख्या एक से बढ़कर चार हो गयी है.

Also Read:

world wetlands day 2024
ऐसा रहेगा कार्यक्रम

कार्यक्रम में लगेंगी रोचक प्रदर्शनी

विश्व वेटलैंड्स दिवस 2024 कार्यक्रम का आयोजन पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय,भारत सरकार, सह आयोजक, म. प्र. राज्य वेटलैंड्स प्राधिकरण, पर्यावरण विभाग म. प्र. शासन तथा नगर पालिक निगम, इन्दौर के सहयोग से किया जा रहा है. इस अवसर पर देश के वेटलैण्ड के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों एवं वेटलैण्ड से प्राप्त होने वाले विभिन्न प्रकार के पदार्थों एवं उत्पादों के संबंध में एक रोचक प्रदर्शनी भी लगायी जा रही है. 2 फरवरी 2024 को सभी अतिथिगण सिरपुर में पक्षी दर्शन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. इसके पश्चात् प्रदर्शनी के उद्घाटन एवं मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे.

यह भी रहेंगे मौजूद

इस कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, पर्यावरण एवं वन मंत्री नागर सिंह चौहान, पर्यावरण एवं वन राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी एवं स्थानीय विधायक मालिनी गौड़ सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों की भी उपस्थिति रहेगी.

इंदौर। विश्व वेटलैंड्स दिवस-2024 का मुख्य समारोह आज शुक्रवार को इंदौर के रामसर साईट सिरपुर में होने जा रहा है. 2 फरवरी को आयोजित इस कार्यक्रम मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के अलावा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के राज्य मंत्री अश्विनी चौबे एवं रामसर सचिवालय की महासचिव डॉ. मुसोन्दा मुम्बा आदि अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे. वर्ल्ड वेटलैंड दिवस पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में देश और दुनिया भर के सभी राज्य वेटलैण्ड प्राधिकरण के अधिकारी, वैज्ञानिक तथा देश की 80 रामसर साइट्स के प्रबंधक सहित 200 से अधिक विशेषज्ञ सम्मिलित हो रहे हैं.

तालाबों को बचाने के लिए मनाया जाता है

उल्लेखनीय है कि, प्रतिवर्ष 2 फरवरी को विश्व वेटलैंड्स दिवस मनाया जाता है. इस दिन 1971 में ईरान के रामसर शहर में तालाबों को बचाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय संधि पर हस्ताक्षर किए गए थे. उक्त दिवस को उत्साह और तालाबों के प्रति जागृति लाने के उद्देश्य से ये दिवस मनाया जाता है. इस वर्ष विश्व वेटलैंड्स दिवस की थीम ''Wetlands and Human Wellbeing'' है. इसका मुख्य उद्देश्य इस बात को रेखांकित करना है कि तालाबों का संरक्षण और मनुष्यों का कल्याण दोनों का अंर्तसंबंध हैं एवं ये दोनों परस्पर एक दूसरे पर निर्भर हैं.

world wetlands day 2024
यह हैं मुख्य अतिथि

रामसर साइट्स की संख्या हुई चार

भारत में तालाबों को बचाने की एक बहुत ही समृद्ध परंपरा रही है. देश के सभी भागों में प्राकृतिक और मानव निर्मित जल संरचनाएं, तालाब, सरोवर, सागर स्थित हैं जो युगों से मनुष्यों एवं अन्य जीवितों को विभिन्न प्रकार की सेवाएं प्रदान कर रहें हैं. मध्य प्रदेश में इनकी संख्या लगभग 15000 से अधिक है. राज्य शासन द्वारा तालाबों को बचाने के लिए अनेक उपाय किए जा रहे हैं. जिनमें प्रमुखत: विगत 2 वर्षों में रामसर साइट्स की संख्या एक से बढ़कर चार हो गयी है.

Also Read:

world wetlands day 2024
ऐसा रहेगा कार्यक्रम

कार्यक्रम में लगेंगी रोचक प्रदर्शनी

विश्व वेटलैंड्स दिवस 2024 कार्यक्रम का आयोजन पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय,भारत सरकार, सह आयोजक, म. प्र. राज्य वेटलैंड्स प्राधिकरण, पर्यावरण विभाग म. प्र. शासन तथा नगर पालिक निगम, इन्दौर के सहयोग से किया जा रहा है. इस अवसर पर देश के वेटलैण्ड के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों एवं वेटलैण्ड से प्राप्त होने वाले विभिन्न प्रकार के पदार्थों एवं उत्पादों के संबंध में एक रोचक प्रदर्शनी भी लगायी जा रही है. 2 फरवरी 2024 को सभी अतिथिगण सिरपुर में पक्षी दर्शन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. इसके पश्चात् प्रदर्शनी के उद्घाटन एवं मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे.

यह भी रहेंगे मौजूद

इस कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, पर्यावरण एवं वन मंत्री नागर सिंह चौहान, पर्यावरण एवं वन राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी एवं स्थानीय विधायक मालिनी गौड़ सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों की भी उपस्थिति रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.