इंदौर। एमपी के इंदौर जिले में एक फौजी की योगा क्लास में परफॉर्मेंस देते हुए मृत्यु हो गई. जिस समय फौजी की मृत्यु हुई, उस समय वे एक योगा क्लास में मां तुझे सलाम गाने पर तिरंगा हाथ में लिए परफॉर्मेंस दे रहे थे. परफॉर्मेंस के दौरान श्रोताओं के बीच मां तुझे सलाम की धुन पर लोगों को राष्ट्र भक्ति का संदेश दे रहे थे. वहीं अचानक उन्हें सीने में दर्द हुआ और वह स्टेज पर ही बेसुध होकर गिर पड़े. इस दौरान किसी को भी है समझ में नहीं आया कि रिटायर्ड फौजी बलविंदर सिंह छाबड़ा की मृत्यु हो गई है. इसलिए सभी श्रोता और योग केंद्र के प्रशिक्षु काफी देर तक गाने पर तालियां ही बजाते रहे.
स्टेज पर परफॉर्मेंस देते वक्त बेसुध हुए रिटायर्ड फौजी
बड़ी बात यह है कि जब वह स्टेज पर नीचे गिरे, तो उनके हाथ में तिरंगा था. इसके बाद तत्काल उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद दुखी परिवार ने बलविंदर सिंह छाबड़ा की अंतिम इच्छा के मुताबिक अंतिम संस्कार के पूर्व उनकी आंखें त्वचा और अन्य अंगों का दान किया है. दरअसल, बलविंदर सिंह जिस योग केंद्र में परफॉर्मेंस दे रहे थे, वहां अग्रसेन धाम फूटी कोठी पर आस्था योग क्रांति अभियान द्वारा निशुल्क योग शिविर का कार्यक्रम था.
कार्यक्रम में रिटायर्ड फौजी बलविंदर सिंह को भी बुलाया गया था. जो बाकायदा फौजी की ड्रेस पहने हाथ में तिरंगा लेकर स्टेज पर परफॉर्मेंस करने पहुंचे थे, लेकिन परफॉर्मेंस के दौरान ही मां तुझे सलाम गाने पर प्रस्तुति देते समय वे करीब 4 मिनट की प्रस्तुति के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया और वह अचानक गिर गए.
आखिरी वक्त में मां तुझे सलाम गाने पर दे रहे थे
हालांकि कुछ देर में स्टेज पर ही बेहोश रहे लोगों को लगा कि वह मां तुझे सलाम गाने की अंतिम स्टेज पर परफॉर्म कर रहे हैं. इस दौरान सभी लोग लगातार तालियां बजा रहे थे. जब बलविंदर सिंह गिरे तब भी श्रोताओं और योगी केंद्र के प्रशिक्षकों को लगा कि वह स्टेज पर परफॉर्म कर रहे हैं. जिसके कारण सभी लोग लगातार तालियां बजाते रहे. जब काफी देर तक नहीं उठे, तो स्टेज के पास में खड़े एक युवक ने उन्हें उठाने की कोशिश की तो पता चला कि वह बेसुध हैं. हालांकि बाद में उन्हें अस्पताल ले जाए जाने पर उनकी मृत्यु की पुष्टि हो गई.
यहां पढ़ें... बांधवगढ़ के डिप्टी रेंजर को दिल ने दिया धोखा, बाथरूम में मिले बेहोश, साइलेंट अटैक से मौत धार में लोकसभा चुनाव ड्यूटी में तैनात अधिकारी की साइलेंट हार्ट अटैक से मौत |
घटना के बाद कार्यक्रम के संचालक डॉक्टर आरके जैन ने बताया 'यह कार्यक्रम युवाओं को योग के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए शुक्रवार को सुबह 6:15 से 1 घंटे के लिए आयोजित किया गया था. जिसमें रिटायर्ड फौजी बलविंदर सिंह छाबड़ा को भी आमंत्रित किया गया था, लेकिन उनके साथ यह घटना हो गई.