ETV Bharat / bharat

इंदौर के गेर में एक रंग जिंदगी का भी, आपको जरूर देखना चाहिए ये VIDEO - indore people show humanity - INDORE PEOPLE SHOW HUMANITY

देशभर में आज रंग पंचमी का त्योहार जोर-शोर से मनाया जा रहा है. वहीं एमपी के कई हिस्सों में रंग पंचमी पर गेर पर्व मनाया जाता है. भोपाल और इंदौर में धूमधाम से गेर मनाया गया. इस बीच इंदौर का एक वीडियो चर्चा का विषय बना है. जिसने बताया कि इंसानियत से बड़ा कोई रंग नहीं होता.

INDORE PEOPLE SHOW HUMANITY
इंदौर के गेर में एक रंग जिंदगी का भी, आपको जरूर देखना चाहिए ये VIDEO
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 30, 2024, 4:54 PM IST

Updated : Mar 30, 2024, 6:31 PM IST

इंदौर में भीड़ ने दी एंबुलेंस को जगह

भोपाल/इंदौर। इंदौर की गेर में जुडे़ हजारों-लाखों हुरियारों पर क्विटलों से रंग पड़े हैं, लेकिन जो इंसानियत का रंग गेर ने दिखाया, उस रंग के आगे ये सारे रंग फीके हैं. ये सारे रंग बेअसर हैं. कई किलोमीटर तक रेंगते से चले हुरियारों के जुलूस और रंग गुलाल की भरमार से मानो ऐसा नजारा लग रहा था जैसे रंगों का एक नया बादल बन गया हो. आसमान से रंगीन मधुमक्खी के छत्तों से दिखाई देती गेर की तस्वीरों में रंग और उल्लास हर बार विस्मय में डालता था, लेकिन इस बार की गेर के इस वीडियो ने ठहरकर सोचने पर मजबूर कर दिया कि जोश में होश नहीं खोया जाता. हुरियारों ने एम्बुलेंस के लिए रास्ता बनाया और ये बताया कि जिंदगी के हर रंग का एहतराम है.

INDORE PEOPLE SHOW HUMANITY
इंदौर में गुलाल और इंसानियत का रंग

ये वीडियो देखिए, कि इंसानियतन से पक्का कोई रंग नहीं

इंदौर में गेर का एक वीडियो केवल इसलिए देखना चाहिए कि जिस पर इंसानियत का रंग चढ़ा हो उसके आगे फिर हर रंग फीका. परवाह फिक्र ख्याल....इन सारे शब्दों को मिला लीजिए और उस समय जब आप बेसुध होकर रंग की खुमारी में झूम रहे हों, नाच रहे हों, तरतबर होकर उत्सव और उल्लास में तरबतर हुए जा रहे हों. तब देखिए कि मिनट भर में किसी की जिंदगी की चिंता कैसे हजारों की तादात में जुटे हुरियारों को एक कतार में ला देती है, कैसे मिनिट भर में रास्ता बन जाता है, एंबुलेंस हुरियारों के बीच से निकल जाती है.

जब इंसानियत ने दी एंबुलेंस को जगह

दरअसल, राजवाड़ा क्षेत्र के मुख्य मार्ग से एक एंबुलेंस को गुजरकर मरीज को अस्पताल पहुंचाना था. एंबुलेंस में मरीज के परिजन भी सवार थे, लेकिन जब रास्ते में गेर यात्रा की भीड़ नजर आई, तो एक बार लगा कि एंबुलेंस भी फंस जाएगी, लेकिन गेर उत्सव में शामिल लोगों की मदद के जज्बे के चलते एंबुलेंस के ड्राइवर और मरीज के परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. एंबुलेंस का सायरन सुनते ही स्थानीय लोगों ने और रंग पंचमी मना रहे लोगों ने तत्काल एंबुलेंस को रास्ता दिया. इस दौरान मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मी और पुलिस कर्मी भी अलर्ट हो गए, हालांकि इसके बाद गेर के बीच में से ही भारी भीड़ के बावजूद एंबुलेंस को आसानी से रास्ता दिया गया और एंबुलेंस मरीज को अस्पताल पहुंच सकी.

यहां पढ़ें...

उज्जैन में रंगपंचमी पर निकली गेर, जमीं से लेकर आसमां तक हुआ सतरंगी, ढोल-नगाड़ों पर झूमे शहरवासी

रंग पंचमी की गेर, अपनत्व और प्रेम के रंग में रंगा इंदौर, सीएम और विजयवर्गीय भी हुए शामिल

भोपाल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई रंग पंचमी, दिग्विजय सिंह ने जमकर खेला रंग-गुलाल

गेर की ये तस्वीर सबक...जोश में होश नहीं खोना

इंदौर की गेर का ये वीडियो सबक, नसीहत और संदेश है कि उल्लास के बीच भी जोश के होते हुए भी होश बना रहे. रंगों की खुमारी किसी का खलल ना बनें. आप झूमे, नाचे, गाएं और मदहोश हो जाए लेकिन इस सबके बावजूद वो रंग इसानियत का बचा रहे. वो रंग जिसमें डूबे ये तमाम हुरियारे जिंदगी को रास्ता देने कतार बनाकर खड़े हो गए थे. ये तस्वीर दिखाती है स्वच्छता में नहीं सद्भाव में भी इंदौर अव्वल है.

इंदौर में भीड़ ने दी एंबुलेंस को जगह

भोपाल/इंदौर। इंदौर की गेर में जुडे़ हजारों-लाखों हुरियारों पर क्विटलों से रंग पड़े हैं, लेकिन जो इंसानियत का रंग गेर ने दिखाया, उस रंग के आगे ये सारे रंग फीके हैं. ये सारे रंग बेअसर हैं. कई किलोमीटर तक रेंगते से चले हुरियारों के जुलूस और रंग गुलाल की भरमार से मानो ऐसा नजारा लग रहा था जैसे रंगों का एक नया बादल बन गया हो. आसमान से रंगीन मधुमक्खी के छत्तों से दिखाई देती गेर की तस्वीरों में रंग और उल्लास हर बार विस्मय में डालता था, लेकिन इस बार की गेर के इस वीडियो ने ठहरकर सोचने पर मजबूर कर दिया कि जोश में होश नहीं खोया जाता. हुरियारों ने एम्बुलेंस के लिए रास्ता बनाया और ये बताया कि जिंदगी के हर रंग का एहतराम है.

INDORE PEOPLE SHOW HUMANITY
इंदौर में गुलाल और इंसानियत का रंग

ये वीडियो देखिए, कि इंसानियतन से पक्का कोई रंग नहीं

इंदौर में गेर का एक वीडियो केवल इसलिए देखना चाहिए कि जिस पर इंसानियत का रंग चढ़ा हो उसके आगे फिर हर रंग फीका. परवाह फिक्र ख्याल....इन सारे शब्दों को मिला लीजिए और उस समय जब आप बेसुध होकर रंग की खुमारी में झूम रहे हों, नाच रहे हों, तरतबर होकर उत्सव और उल्लास में तरबतर हुए जा रहे हों. तब देखिए कि मिनट भर में किसी की जिंदगी की चिंता कैसे हजारों की तादात में जुटे हुरियारों को एक कतार में ला देती है, कैसे मिनिट भर में रास्ता बन जाता है, एंबुलेंस हुरियारों के बीच से निकल जाती है.

जब इंसानियत ने दी एंबुलेंस को जगह

दरअसल, राजवाड़ा क्षेत्र के मुख्य मार्ग से एक एंबुलेंस को गुजरकर मरीज को अस्पताल पहुंचाना था. एंबुलेंस में मरीज के परिजन भी सवार थे, लेकिन जब रास्ते में गेर यात्रा की भीड़ नजर आई, तो एक बार लगा कि एंबुलेंस भी फंस जाएगी, लेकिन गेर उत्सव में शामिल लोगों की मदद के जज्बे के चलते एंबुलेंस के ड्राइवर और मरीज के परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. एंबुलेंस का सायरन सुनते ही स्थानीय लोगों ने और रंग पंचमी मना रहे लोगों ने तत्काल एंबुलेंस को रास्ता दिया. इस दौरान मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मी और पुलिस कर्मी भी अलर्ट हो गए, हालांकि इसके बाद गेर के बीच में से ही भारी भीड़ के बावजूद एंबुलेंस को आसानी से रास्ता दिया गया और एंबुलेंस मरीज को अस्पताल पहुंच सकी.

यहां पढ़ें...

उज्जैन में रंगपंचमी पर निकली गेर, जमीं से लेकर आसमां तक हुआ सतरंगी, ढोल-नगाड़ों पर झूमे शहरवासी

रंग पंचमी की गेर, अपनत्व और प्रेम के रंग में रंगा इंदौर, सीएम और विजयवर्गीय भी हुए शामिल

भोपाल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई रंग पंचमी, दिग्विजय सिंह ने जमकर खेला रंग-गुलाल

गेर की ये तस्वीर सबक...जोश में होश नहीं खोना

इंदौर की गेर का ये वीडियो सबक, नसीहत और संदेश है कि उल्लास के बीच भी जोश के होते हुए भी होश बना रहे. रंगों की खुमारी किसी का खलल ना बनें. आप झूमे, नाचे, गाएं और मदहोश हो जाए लेकिन इस सबके बावजूद वो रंग इसानियत का बचा रहे. वो रंग जिसमें डूबे ये तमाम हुरियारे जिंदगी को रास्ता देने कतार बनाकर खड़े हो गए थे. ये तस्वीर दिखाती है स्वच्छता में नहीं सद्भाव में भी इंदौर अव्वल है.

Last Updated : Mar 30, 2024, 6:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.