इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में वृक्षारोपण के महा अभियान के तहत आज रविवार को 51 लाख पेड़ लगाने के अभियान की औपचारिक शुरुआत की गई है. इस अभियान के तहत मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव समेत नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने शहर के राजवाड़ा प्रांगण में मां अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद पौधारोपण अभियान की शुरुआत की.
प्रदेश में लगाए जा रहे साढ़े पांच करोड़ पेड़
इस अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा ''इंदौर ने 51 लाख पेड़ लगाने की शुरुआत हुई है. मैं इंदौर के इस प्रयास को प्रणाम करता हूं. इंदौर जो करता है अद्भुत करता है. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पेड़ मां के नाम का आह्वान किया है. उसमें से साढ़े पांच करोड़ पेड़ प्रदेश में लगाए जा रहे हैं. इनमें से 51 लाख पेड़ इंदौर में लग रहे हैं, इसलिए मैं अपनी ओर से इंदौर के इस अनुपम प्रयास के लिए बधाई देता हूं.'' इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव भी मौजूद थे. जिन्होंने राजवाड़ा परिसर में पौधारोपण किया, उसके बाद मुख्यमंत्री शहर के रेवती रेंज स्थित वृक्षारोपण स्थल पर पहुंचे जहां उन्होंने 51 लाख पेड़ लगाने अभियान की शुरुआत की.
आज इंदौर के बीएसएफ रेंज प्रांगण में केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री @byadavbjp जी ने #एक_पेड़_माँ_के_नाम अभियान के अंतर्गत अपनी माताजी श्रीमती संतरा देवी यादव जी और मैंने अपनी माताजी स्व. लीलाबाई यादव जी की स्मृति में पौधरोपण किया।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 7, 2024
इस अवसर पर कैबिनेट में… pic.twitter.com/3QsSmrcKI3
पौधारोपण के लिए गड्ढे खोदने का कार्य जारी
गौरतलब है इंदौर में इतनी बड़ी संख्या में पौधारोपण के लिए बीते कई दिनों से गड्ढे खोदने का कार्य जारी था. करीब विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों और विभिन्न वर्ग के लोगों के साथ पौधारोपण के लिए 100 से अधिक बैठक की गई हैं. इसके बाद अलग-अलग क्षेत्र में विशाल पौधारोपण अभियान शुरू किया गया है. शहर के रेवती रेंज में ही आज एक साथ 11 लाख पेड़ लगाए जा रहे हैं. जिसमें जन प्रतिनिधियों के साथ बड़ी संख्या में लोग अपनी अपनी मां के नाम से एक-एक पेड़ लगाने के लिए पहुंचे हैं. हालांकि पेड़ लगाने के लिए मौके पर पहले से ही गड्ढे खोदने का कार्य जारी था. जिसके तहत रेवती रेंज पहाड़ी के अलावा बिजासन टेकरी और एयरपोर्ट के आसपास बड़ी संख्या में पेड़ लगाए जा रहे हैं.