ETV Bharat / bharat

इंदौर में पौधारोपण का वर्ल्ड रिकॉर्ड, सीएम मोहन यादव ने की महा अभियान की शुरुआत, 51 लाख पेड़ लगने शुरू - Indore plantation campaign start - INDORE PLANTATION CAMPAIGN START

'एक पेड़ मां के नाम' अभियान" के क्रम में देश के सबसे साफ शहर इंदौर में रविवार को 51 लाख वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव यादव के आतिथ्य में यह अभियान शुरु हुआ.

INDORE PLANTATION CAMPAIGN START
इंदौर में वृक्षारोपण का वर्ल्ड रिकॉर्ड (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 7, 2024, 1:27 PM IST

Updated : Jul 8, 2024, 6:30 AM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में वृक्षारोपण के महा अभियान के तहत आज रविवार को 51 लाख पेड़ लगाने के अभियान की औपचारिक शुरुआत की गई है. इस अभियान के तहत मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव समेत नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने शहर के राजवाड़ा प्रांगण में मां अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद पौधारोपण अभियान की शुरुआत की.

सीएम मोहन यादव ने की वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत (Etv Bharat)

प्रदेश में लगाए जा रहे साढ़े पांच करोड़ पेड़
इस अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा ''इंदौर ने 51 लाख पेड़ लगाने की शुरुआत हुई है. मैं इंदौर के इस प्रयास को प्रणाम करता हूं. इंदौर जो करता है अद्भुत करता है. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पेड़ मां के नाम का आह्वान किया है. उसमें से साढ़े पांच करोड़ पेड़ प्रदेश में लगाए जा रहे हैं. इनमें से 51 लाख पेड़ इंदौर में लग रहे हैं, इसलिए मैं अपनी ओर से इंदौर के इस अनुपम प्रयास के लिए बधाई देता हूं.'' इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव भी मौजूद थे. जिन्होंने राजवाड़ा परिसर में पौधारोपण किया, उसके बाद मुख्यमंत्री शहर के रेवती रेंज स्थित वृक्षारोपण स्थल पर पहुंचे जहां उन्होंने 51 लाख पेड़ लगाने अभियान की शुरुआत की.

Also Read:

नए मिशन पर इंदौर! क्लीन सिटी में चलेगा दुनिया का सबसे बड़ा प्लांटेशन ड्राइव, रोपे जाएंगे 51 लाख पौधे - indore plantation world record

अमित शाह कॉलेज में बनाएंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड, सीएम मोहन यादव का प्रपोजल किया एक्सेप्ट - amit shah launch plantation abhiyan

इंदौर में 51 लाख पौधारोपण का संकल्प, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सिखाए पौधारोपण के गुर

पौधारोपण के लिए गड्ढे खोदने का कार्य जारी
गौरतलब है इंदौर में इतनी बड़ी संख्या में पौधारोपण के लिए बीते कई दिनों से गड्ढे खोदने का कार्य जारी था. करीब विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों और विभिन्न वर्ग के लोगों के साथ पौधारोपण के लिए 100 से अधिक बैठक की गई हैं. इसके बाद अलग-अलग क्षेत्र में विशाल पौधारोपण अभियान शुरू किया गया है. शहर के रेवती रेंज में ही आज एक साथ 11 लाख पेड़ लगाए जा रहे हैं. जिसमें जन प्रतिनिधियों के साथ बड़ी संख्या में लोग अपनी अपनी मां के नाम से एक-एक पेड़ लगाने के लिए पहुंचे हैं. हालांकि पेड़ लगाने के लिए मौके पर पहले से ही गड्ढे खोदने का कार्य जारी था. जिसके तहत रेवती रेंज पहाड़ी के अलावा बिजासन टेकरी और एयरपोर्ट के आसपास बड़ी संख्या में पेड़ लगाए जा रहे हैं.

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में वृक्षारोपण के महा अभियान के तहत आज रविवार को 51 लाख पेड़ लगाने के अभियान की औपचारिक शुरुआत की गई है. इस अभियान के तहत मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव समेत नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने शहर के राजवाड़ा प्रांगण में मां अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद पौधारोपण अभियान की शुरुआत की.

सीएम मोहन यादव ने की वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत (Etv Bharat)

प्रदेश में लगाए जा रहे साढ़े पांच करोड़ पेड़
इस अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा ''इंदौर ने 51 लाख पेड़ लगाने की शुरुआत हुई है. मैं इंदौर के इस प्रयास को प्रणाम करता हूं. इंदौर जो करता है अद्भुत करता है. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पेड़ मां के नाम का आह्वान किया है. उसमें से साढ़े पांच करोड़ पेड़ प्रदेश में लगाए जा रहे हैं. इनमें से 51 लाख पेड़ इंदौर में लग रहे हैं, इसलिए मैं अपनी ओर से इंदौर के इस अनुपम प्रयास के लिए बधाई देता हूं.'' इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव भी मौजूद थे. जिन्होंने राजवाड़ा परिसर में पौधारोपण किया, उसके बाद मुख्यमंत्री शहर के रेवती रेंज स्थित वृक्षारोपण स्थल पर पहुंचे जहां उन्होंने 51 लाख पेड़ लगाने अभियान की शुरुआत की.

Also Read:

नए मिशन पर इंदौर! क्लीन सिटी में चलेगा दुनिया का सबसे बड़ा प्लांटेशन ड्राइव, रोपे जाएंगे 51 लाख पौधे - indore plantation world record

अमित शाह कॉलेज में बनाएंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड, सीएम मोहन यादव का प्रपोजल किया एक्सेप्ट - amit shah launch plantation abhiyan

इंदौर में 51 लाख पौधारोपण का संकल्प, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सिखाए पौधारोपण के गुर

पौधारोपण के लिए गड्ढे खोदने का कार्य जारी
गौरतलब है इंदौर में इतनी बड़ी संख्या में पौधारोपण के लिए बीते कई दिनों से गड्ढे खोदने का कार्य जारी था. करीब विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों और विभिन्न वर्ग के लोगों के साथ पौधारोपण के लिए 100 से अधिक बैठक की गई हैं. इसके बाद अलग-अलग क्षेत्र में विशाल पौधारोपण अभियान शुरू किया गया है. शहर के रेवती रेंज में ही आज एक साथ 11 लाख पेड़ लगाए जा रहे हैं. जिसमें जन प्रतिनिधियों के साथ बड़ी संख्या में लोग अपनी अपनी मां के नाम से एक-एक पेड़ लगाने के लिए पहुंचे हैं. हालांकि पेड़ लगाने के लिए मौके पर पहले से ही गड्ढे खोदने का कार्य जारी था. जिसके तहत रेवती रेंज पहाड़ी के अलावा बिजासन टेकरी और एयरपोर्ट के आसपास बड़ी संख्या में पेड़ लगाए जा रहे हैं.

Last Updated : Jul 8, 2024, 6:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.