रायपुर: इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 7371 को उड़ान भरने के चंद मिनटों बाद ही रायपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग कराई गई. दरअसल रायपुर से भोपाल के इंडिगो की फ्लाइट हर दिन की तरह उड़ान भर चुकी थी. प्लेन में बैठे मुसाफिर अभी अपनी सीट बेल्ट खोलने ही वाले थे कि तभी क्रू मेंबर ने एक अनाउंसमेंट की. सूचना के मुताबिक जहाज के क्रू मेंबर ने बताया कि तकनीकी दिक्कतों के चलते हम वापस एयरपोर्ट पर लैंड करने जा रहे हैं. क्रू मेंबर की इस सूचना से मुसाफिर एक बार सकते में आ गए. सभी पैसेंजर लगातार ये पूछ रहे थे कि आखिर क्या बात है. पायलट ने तत्काल एटीसी से लैंडिंग की अनुमति मांगी जिसके बाद एटीसी ने फ्लाइट को लैंड करने की अनुमति प्रदान की.
रायपुर टू भोपाल इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग: फ्लाइट के क्रू मेंबर्स की ओर से कहा गया कि प्लेन में कोई तकनीकी खामी आ गई है. प्लेन में टेक्निकल फॉल्ट के चलते प्लेन को रायपुर एयरपोर्ट पर फिर से लैंड कराया जा रहा है. प्लेन के लैंड होते ही इंडिगो की ओर से ये बताया गया कि फ्लाइट को फिलहाल रद्द कर दिया गया है. फ्लाइट रद्द किए जाने के खबर मिलते ही मुसाफिर अपनी आगे की यात्रा को लेकर परेशान नजर आए.
क्या तकनीकी दिक्कत आई थी इसका नहीं हुआ खुलासा: इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 7371 में क्या तकनीकी दिक्कत आई थी फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है. जिन मुसाफिरों को रायपुर से भोपाल जाना था वो अपनी आगे की यात्रा को लेकर इंडिगो के क्रू मेंबर से बात कर अपनी समस्या का समाधान पूछते दिखाई दिए. कई पैसेंजर ऐसे भी थे जिनको भोपाल से आगे की फ्लाइट भी पकड़नी थी.