नई दिल्ली : भारत के सबसे पहले सिविलियन अंतरिक्ष पर्यटक गोपीचंद थोटाकुरा लौट चुके हैं. वह उन छह लोगों में शामिल थे, जिन्होंने स्पेस टूरिस्ट के तौर पर भाग लिया. मिशन जेफ बेजोस की कंपनी ब्लू ओरिजिन की थी.
आपको बता दें कि आमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस की स्पेस फोटोग्राफर ब्लू ओरिजिन कंपनी ने इस मिशन का खुलासा अप्रैल में किया था. कंपनी ने उन छह लोगों के नामों की घोषणा की थी, जो इस मिशन में जाने वाले थे. इन छह में से एक गोपीचंद का भी नाम शामिल था.
#WATCH | India’s first civilian space tourist Gopichand Thotakura says, " the feeling has been awaited for a long time. i am very happy to be back home. it is a very proud moment for india as well. i am honoured to be representing the country..." https://t.co/IMp7yHmjFW pic.twitter.com/OEjOleuJEa
— ANI (@ANI) August 26, 2024
भारत के पहले अंतरिक्ष पर्यटक के रूप में रिकॉर्ड बनाने वाले थोटाकुरा गोपीचंद एक बेहतरीन पायलट रह चुके हैं. इस मिशन में भाग लेने से पहले उनके पास हजारों घंटों तक विदेशी जेट उड़ाने का अनुभव रहा है. वह कई मेडिकल उड़ानों में भी हिस्सा ले चुके हैं. उनके पास बैलून पायलट, हॉट एयर बैलून, सी-प्लेन उड़ाने का भी अनुभव है. वह किलिमंजारो माउंटेन पर इंडियन प्लेग लहरा चुके हैं. वह एक बेहतरीन पर्वतारोही भी हैं.
वह मूल रूप से आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के रहने वाले हैं. उन्होंने हैदराबाद और दिल्ली से शिक्षा प्राप्त की है. बाद में उन्होंने अमेरिका के एम्ब्री रिडल एयरोनॉटिकल यूनिवर्सिटी से भी डिग्री हासिल की.
इस मिशन में एड ड्वाइट भी शामिल थे. वह 1961 में पहली बार ग्लोबल स्पेस पैसेंजर प्रतियोगी बने थे. उन्होंने एयरोस्पेस ट्रेनिंग पायलट स्कूल में ट्रेनिंग ली थी. ऐसा कहा जाता है कि उस समय के अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी ने खुद उनका चयन किया था. हालांकि, वह उस समय स्पेस नहीं जा सके.
ये भी पढे़ं : गोपी थोटाकुरा ने रचा इतिहास, पहले भारतीय अंतरिक्ष पर्यटक बनने की सुनाई कहानी