ETV Bharat / bharat

ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद बोलीं मनु भाकर, 'भगवद गीता का ध्यान कर पूरा किया सपना' - Manu Bhaker won bronze - MANU BHAKER WON BRONZE

Manu Bhaker Won Bronze: पेरिस ओलंपिक खेलों के दूसरे दिन रविवार को मनु भाकर ने कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है. मेडल जीतने के बाद मनु ने कहा कि खेल के आखिरी समय तक भगवत गीता का ध्यान किया और भगवान श्री कृष्ण और अर्जुन का ध्यान करती रही. क्योंकि मैच से पहले उन्होंने भगवद गीता जी पढ़ी थी.

Manu Bhaker on Bhagavad Gita
Manu Bhaker on Bhagavad Gita (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 29, 2024, 9:40 AM IST

Updated : Jul 29, 2024, 11:04 AM IST

चंडीगढ़: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का मेडल का खाता खुल गया है. स्टार निशानेबाज मनु भाकर ने मेडल पर निशाना लगाया है. बता दें कि मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में 221.7 स्कोर के साथ ब्रॉन्ज जीतकर इतिहास रच दिया है. निशानेबाजी में मेडल जीतने वाली मनु भाकर देश की पहली भारतीय महिला बन गई है. मनु भाकर ने मेडल जीतने के बाद कहा कि वह मैच के दौरान भगवद गीता और अर्जुन के बारे में सोच रही थी. क्योंकि मैच से पहले भी मनु भाकर ने गीता ने पढ़ी थी. उन्होंने कहा कि भगवत गीता का ध्यान करते हुए मुझे तनाव के समय शांत रहने में भी मदद मिली. उन्होंने कहा कि इस पदक का बहुत लंबे समय से इंतजार था.

टोक्यो के बाद निराश थीं स्टार प्लेयर: ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर ने कहा कि इस बार ज्यादा से ज्यादा पदक जीतने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि ये पदक मेरे लिए सपने जैसा है. मेडल पाने के लिए बहुत ज्यादा प्रयास किया है. भाकर ने कहा कि आखिरी निशाने तक मैं पूरी एनर्जी के साथ मैदान में डटी रही. इस बार तो यह कांस्य पदक है लेकिन हो सकता है कि अगली बार और बेहतर होगा. मैं वही कर रही थी, जो मुझे करना था. उन्होंने बताया कि टोक्यो के बाद से बहुत ज्यादा निराश थीं और इससे अभरने में काफी लंबा समय लगा और काफी ज्यादा संघर्ष भी करना पड़ा.

'कड़ी मेहनत से पाया मुकाम': मुन भाकर ने कहा कि क्वालिफिकेशन राउंड खत्म हुआ, तो पता ही नहीं था कैसे क्या हो रहा है. मनु ने कहा कि हमें बस कड़ा परिश्रम करना होता है और बाकी किस्मत और भगवान पर छोड़ देना चाहिए. मैं आगे भी कड़ी मेहनत करती रहूंगी और मैं कर सकती हूं. उन्होंने कहा की मैडल जीतने के बाद बहुत ज्यादा खुशी हो रही है. देश को ये मेडल जीतने के लिए मैं मात्र एक जरिया हूं. देश को यह मेडल जीतना ही था. उन्होंने अपनी जीत के लिए परिजनों का कोच का रिश्तेदारों का भी आभार जताया है.

ये भी पढे़ं: कौन हैं हरियाणा की धाकड़ मनु भाकर, जिन्होंने पेरिस ओलंपिक में कर डाला कमाल, PM मोदी ने फोन कर दी बधाई - Who is Manu Bhaker

ये भी पढे़ं: कौन हैं रमिता जिंदल, जिन्होंने पेरिस ओलंपिक की निशानेबाज़ी में कर दिया खेला - Who is Ramita Jindal

चंडीगढ़: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का मेडल का खाता खुल गया है. स्टार निशानेबाज मनु भाकर ने मेडल पर निशाना लगाया है. बता दें कि मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में 221.7 स्कोर के साथ ब्रॉन्ज जीतकर इतिहास रच दिया है. निशानेबाजी में मेडल जीतने वाली मनु भाकर देश की पहली भारतीय महिला बन गई है. मनु भाकर ने मेडल जीतने के बाद कहा कि वह मैच के दौरान भगवद गीता और अर्जुन के बारे में सोच रही थी. क्योंकि मैच से पहले भी मनु भाकर ने गीता ने पढ़ी थी. उन्होंने कहा कि भगवत गीता का ध्यान करते हुए मुझे तनाव के समय शांत रहने में भी मदद मिली. उन्होंने कहा कि इस पदक का बहुत लंबे समय से इंतजार था.

टोक्यो के बाद निराश थीं स्टार प्लेयर: ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर ने कहा कि इस बार ज्यादा से ज्यादा पदक जीतने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि ये पदक मेरे लिए सपने जैसा है. मेडल पाने के लिए बहुत ज्यादा प्रयास किया है. भाकर ने कहा कि आखिरी निशाने तक मैं पूरी एनर्जी के साथ मैदान में डटी रही. इस बार तो यह कांस्य पदक है लेकिन हो सकता है कि अगली बार और बेहतर होगा. मैं वही कर रही थी, जो मुझे करना था. उन्होंने बताया कि टोक्यो के बाद से बहुत ज्यादा निराश थीं और इससे अभरने में काफी लंबा समय लगा और काफी ज्यादा संघर्ष भी करना पड़ा.

'कड़ी मेहनत से पाया मुकाम': मुन भाकर ने कहा कि क्वालिफिकेशन राउंड खत्म हुआ, तो पता ही नहीं था कैसे क्या हो रहा है. मनु ने कहा कि हमें बस कड़ा परिश्रम करना होता है और बाकी किस्मत और भगवान पर छोड़ देना चाहिए. मैं आगे भी कड़ी मेहनत करती रहूंगी और मैं कर सकती हूं. उन्होंने कहा की मैडल जीतने के बाद बहुत ज्यादा खुशी हो रही है. देश को ये मेडल जीतने के लिए मैं मात्र एक जरिया हूं. देश को यह मेडल जीतना ही था. उन्होंने अपनी जीत के लिए परिजनों का कोच का रिश्तेदारों का भी आभार जताया है.

ये भी पढे़ं: कौन हैं हरियाणा की धाकड़ मनु भाकर, जिन्होंने पेरिस ओलंपिक में कर डाला कमाल, PM मोदी ने फोन कर दी बधाई - Who is Manu Bhaker

ये भी पढे़ं: कौन हैं रमिता जिंदल, जिन्होंने पेरिस ओलंपिक की निशानेबाज़ी में कर दिया खेला - Who is Ramita Jindal

Last Updated : Jul 29, 2024, 11:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.