शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले की महिला क्रिकेटर पूजा वस्त्राकर इन दिनों भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जान बनी हुई हैं. T20 क्रिकेट में इनका शानदार सफर रहा है. पूजा वस्त्राकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम के तीनों फॉर्मेट में खेलने वाली महिला क्रिकेटर हैं. वे अपनी टीम में ऑलराउंडर के तौर पर खेलती हैं और दाएं हाथ की मीडियम फास्ट बॉलर हैं. पूजा इन दिनों बांग्लादेश के खिलाफ़ बांग्लादेश में खेले जा रहे T20 सीरीज खेल रही हैं.
टी-20 वर्ल्ड कप से पहले की तैयारी
भारतीय महिला क्रिकेट टीम इन दिनों बांग्लादेश में हो रहे पांच मैचों की T20 सीरीज खेल रही है, जिनमें से चार T20 मैच हो चुके हैं. अब तक भारतीय महिला टीम ने चारों ही मुकाबले में एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की है. सबसे अच्छी बात ये है, कि इस सीरीज को आगामी T20 वर्ल्ड कप के हिसाब से अहम सीरीज माना जा रहा है. क्योंकि महिलाओं का आगामी T20 वर्ल्ड कप भी बांग्लादेश में ही खेला जाना है. उस हिसाब से भारतीय महिला टीम के लिए बांग्लादेश के खिलाफ ये सीरीज काफी अहम साबित हो सकती है. शहडोल जिले की खिलाड़ी पूजा वस्त्राकर भी भारतीय महिला टीम का हिस्सा हैं. इस सीरीज में वह गेंदबाजी का शानदार प्रदर्शन करती भी नजर आ रही हैं. अगर भारतीय महिला टीम पांचवां मैच भी जीत लेती हैं, तो T20 सीरीज में बांग्लादेश का 5-0 से सफाया हो जाएगा. जो आगामी T20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के लिए अच्छा साइन होगा.
पूजा कर रहीं कमाल की बॉलिंग
वैसे तो पूरी भारतीय महिला टीम ही कमाल का खेल दिखा रही है, जिसकी वजह से इस सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम अब तक एक भी मैच नहीं हारी है. वहीं शहडोल जिले की खिलाड़ी पूजा वस्त्रकार ने अपनी गेंदबाजी से सबको हैरान कर दिया है. मौजूदा सीरीज में पूजा को बैटिंग में तो उतना मौका नहीं मिला है, लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने हर मैच में बेहतर प्रदर्शन किया है.
सीरीज में अब तक गेंद से किया बेहतर प्रदर्शन
पूजा वस्त्रकार ने इस सीरीज के पहले T20 मैच में चार ओवर में 25 रन खर्च करके दो विकेट निकाले हैं. इसके बाद दूसरे T20 मैच में पूजा वस्त्रकार ने चार ओवर की गेंदबाजी की, जिसमें 21 रन देकर एक विकेट लिया. वहीं तीसरे T20 मैच में भी पूजा ने चार ओवर में 26 रन देकर एक विकेट हासिल किया. अगर बात करें चौथे T20 मैच की तो पूजा ने 15 रन पर एक विकेट निकाला. इस तरह अब तक इस T20 सीरीज में टोटल पांच विकेट झटके हैं. मौजूदा सीरीज में पूजा पूरी तरह से लय में नजर आ रही हैं. गेंदबाजी में किफायती साबित हो रही हैं, साथ ही विकेट भी निकाल रही हैं.
टी-20 के लिए फिट खिलाड़ी हैं पूजा
T20 क्रिकेट जिस तरह से छोटे फॉर्मेट का क्रिकेट है. क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो इस फॉर्मेट में जिस टीम में जितने ऑलराउंडर खिलाड़ी टीम में होते हैं. वो टीम उतनी बैलेंस और मजबूत होती है. पूजा वस्त्राकर के साथ एक अच्छी बात ये है की वह एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. गेंदबाजी तो शानदार करती ही हैं, जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी भी बेहतरीन करती हैं. बड़े-बड़े शॉट लगाने की दम रखती हैं. इसलिए T20 क्रिकेट में फिट खिलाड़ी कहें तो गलत नहीं होगा. ऐसे में आगामी T20 वर्ल्ड कप को देखते हुए पूजा का इस तरह से लय में रहना, अच्छी गेंदबाजी करना, इकोनॉमिकल स्पेल करना काफी अहम माना जा रहा है. ऐसे में सिलेक्टर्स की निगाहें उनपर पड़ सकती हैं.
शहडोल की रहने वाली हैं पूजा वस्त्राकर
शहडोल संभाग की इकलौती खिलाड़ी हैं, जो भारतीय महिला टीम से पिछले कई सालों से खेल रही हैं और कंसिस्टेंट प्रदर्शन करने में कामयाब भी हो रही हैं. वे जैसे-जैसे मैच खेल रही हैं, एक्सपीरियंस बढ़ता जा रहा है. उनके प्रदर्शन में भी निखार देखने को मिल रहा है. पूजा वस्त्रकार ने वनडे क्रिकेट में अपना डेब्यू मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ 10 फरवरी 2018 को खेला था. वहीं T20 में अपना डेब्यू मैच 13 फरवरी 2018 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही खेला था. इसके बाद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ 16 जून 2021 को अपना डेब्यू क्रिकेट खेला था. भारतीय महिला टीम के हर फॉर्मेट में जगह बनाने वाली खिलाड़ियों में भी शुमार हैं.
पूजा का क्रिकेट करियर
पूजा के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक चार टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें 14 विकेट निकाले हैं. वहीं 30 वनडे मैच में 23 विकेट हासिल किए हैं. उन्होंने 6 T20 मैच खेले हैं जिसमें सबसे ज्यादा 45 विकेट निकाले हैं.
टी-20 वर्ल्ड कप में दिख सकता है पूजा का पावर
जिस तरह से मैच दर मैच पूजा कंसिस्टेंट होती जा रही हैं, उनके प्रदर्शन में निखार आता जा रहा है और लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है. उसे देखने के बाद आगामी T20 वर्ल्ड कप में अगर उन्हें मौका मिलता है तो पूजा का असली पावर भी देखने को मिल सकता है. क्योंकि T20 क्रिकेट में पूजा फिट खिलाड़ी हैं. टीम में ऑलराउंडर का रोल निभाती हैं. और किसी भी मैच में जीत दिलाने की काबिलियत रखती है.