मुंबई: यहां के नौसेना डॉकयार्ड में बड़ी दुर्घटना हुई. यहां रविवार को मरम्मत के दौरान युद्धपोत आईएनएस ब्रह्मपुत्र में भीषण आग लग गई. अग्निशमनकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. हालांकि, आग लगने से युद्धपोत क्षतिग्रस्त हो गया. इस दौरान एक नाविक लापता हो गया.
Indian Navy Chief Admiral Dinesh K Tripathi is visiting Mumbai today to review the incident in which the warship INS Brahmaputra got severely damaged in a fire incident and is now resting on one side in the Naval Dockyard, Mumbai. Admiral Tripathi had briefed Defence Minister… pic.twitter.com/tUQdCROVIM
— ANI (@ANI) July 23, 2024
भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी आज मुंबई का दौरा करेंगे और उस घटना की समीक्षा करेंगे जिसमें युद्धपोत आईएनएस ब्रह्मपुत्र आग लगने की घटना में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. एडमिरल त्रिपाठी ने कल शाम रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को दुर्घटना से हुए नुकसान के बारे में जानकारी दी थी.
भारतीय नौसेना के जहाज (INS) ब्रह्मपुत्र में भीषण आग लगने के बाद यह जहाज एक तरफ से झुका गया. इसके परिणामस्वरूप एक जूनियर नाविक लापता हो गया, जिसकी तलाश जारी है. भारतीय नौसेना ने यह जानकारी दी. बहुउद्देशीय युद्धपोत आईएनएस ब्रह्मपुत्र में 21 जुलाई की शाम को उस समय आग लग गई, जब उसका मरम्मत कार्य चल रहा था.
युद्धपोत आईएनएस ब्रह्मपुत्र में आग लगने की घटना में युद्धपोत एक ओर (बंदरगाह की ओर) गंभीर रूप से झुक गया. भारतीय नौसेना ने कहा, 'तमाम कोशिशों के बावजूद जहाज को सीधा नहीं किया जा सका. जहाज अपने बर्थ के साथ-साथ और भी झुकता गया और फिलहाल एक तरफ झुका हुआ है. एक जूनियर नाविक को छोड़कर सभी कर्मियों का पता लगा लिया गया है, जिसकी तलाश जारी है.'
भारतीय नौसेना ने दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. भारतीय नौसेना के बहुउद्देशीय युद्धपोत ब्रह्मपुत्र में 21 जुलाई की शाम को उस समय आग लग गई थी, जब उसकी मरम्मत का काम चल रहा था. मुंबई नौसेना डॉकयार्ड और बंदरगाह में मौजूद अन्य जहाजों के अग्निशमन कर्मियों की सहायता से जहाज के चालक दल द्वारा 22 जुलाई की सुबह तक आग पर काबू पा लिया गया.
उन्होंने कहा, 'इसके अलावा आग के शेष जोखिम के आकलन के लिए स्वच्छता जांच सहित अनुवर्ती कार्रवाई भी की गई.' केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी नौसेना प्रमुख चीफ दिनेश के. त्रिपाठी को घटना में उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भारतीय नौसेना के जहाज ब्रह्मपुत्र में आग लगने और इस घटना से हुए नुकसान से अवगत कराया है.