ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर: LoC पर बारूदी सुरंग विस्फोट में सेना का जवान शहीद - LANDMINE EXPLOSION

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एलओसी पर एक दुखद घटना हुई. दुर्घटनावश बारूदी सुरंग विस्फोट में सेना का एक जवान शहीद हो गया.

Indian Army Soldier killed in Landmine Explosion Along LoC in Poonch
जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर बारूदी सुरंग विस्फोट सेना का एक जवान शहीद हो गया (प्रतीकात्मक फोेटो) (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 10, 2024, 7:25 AM IST

Updated : Dec 10, 2024, 9:25 AM IST

जम्मू: जम्मू- कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर एक दुखद घटना में 25 राष्ट्रीय राइफल्स के हवलदार वी. सुब्बैया वरिकुंटा नियमित गश्त के दौरान एक बारूदी सुरंग पर पैर रखने से शहीद हो गए.

रक्षा अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि यह घटना मंडी सेक्टर में हुई. हादसे में सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गया और त्वरित चिकित्सा उपलब्ध होने के बावजूद उनकी मौत हो गई. हवलदार वरिकुंटा की शहादत से सेना और उनके गृहनगर में शोक की लहर दौड़ गई. व्हाइट नाइट कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) ने श्रद्धांजलि अर्पित की.

सेना ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'जीओसी व्हाइटनाइट कॉर्प्स और सभी रैंक 25 आरआर के बहादुर हवलदार वी सुब्बैया वरिकुंटा को श्रद्धांजलि देते हैं. उन्होंने 09 दिसंबर 2024 को पुंछ में गश्त के दौरान एक माइन विस्फोट में सर्वोच्च बलिदान दिया. शोक संतप्त परिवार के प्रति हमारी गहरी संवेदना है. हम इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़े हैं.'

अधिकारियों ने बताया कि सेना और स्थानीय पुलिस समेत अधिकारियों ने विस्फोट की परिस्थितियों की जांच शुरू कर दी है. इस बीच, सैनिक और उनके परिवार के लिए श्रद्धांजलि और एकजुटता के संदेश आने लगे हैं. इसमें देश की सुरक्षा के लिए उनके सर्वोच्च बलिदान को दर्शाया गया है. रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि हवलदार वरीकुंटा की वीरतापूर्ण सेवा और बलिदान भारतीय सेना के साहस और समर्पण का प्रमाण रहेगा.

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: हाइवे पर मिले IED को सुरक्षाबलों ने किया निष्क्रिय, टला बड़ा हादसा

जम्मू: जम्मू- कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर एक दुखद घटना में 25 राष्ट्रीय राइफल्स के हवलदार वी. सुब्बैया वरिकुंटा नियमित गश्त के दौरान एक बारूदी सुरंग पर पैर रखने से शहीद हो गए.

रक्षा अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि यह घटना मंडी सेक्टर में हुई. हादसे में सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गया और त्वरित चिकित्सा उपलब्ध होने के बावजूद उनकी मौत हो गई. हवलदार वरिकुंटा की शहादत से सेना और उनके गृहनगर में शोक की लहर दौड़ गई. व्हाइट नाइट कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) ने श्रद्धांजलि अर्पित की.

सेना ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'जीओसी व्हाइटनाइट कॉर्प्स और सभी रैंक 25 आरआर के बहादुर हवलदार वी सुब्बैया वरिकुंटा को श्रद्धांजलि देते हैं. उन्होंने 09 दिसंबर 2024 को पुंछ में गश्त के दौरान एक माइन विस्फोट में सर्वोच्च बलिदान दिया. शोक संतप्त परिवार के प्रति हमारी गहरी संवेदना है. हम इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़े हैं.'

अधिकारियों ने बताया कि सेना और स्थानीय पुलिस समेत अधिकारियों ने विस्फोट की परिस्थितियों की जांच शुरू कर दी है. इस बीच, सैनिक और उनके परिवार के लिए श्रद्धांजलि और एकजुटता के संदेश आने लगे हैं. इसमें देश की सुरक्षा के लिए उनके सर्वोच्च बलिदान को दर्शाया गया है. रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि हवलदार वरीकुंटा की वीरतापूर्ण सेवा और बलिदान भारतीय सेना के साहस और समर्पण का प्रमाण रहेगा.

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: हाइवे पर मिले IED को सुरक्षाबलों ने किया निष्क्रिय, टला बड़ा हादसा
Last Updated : Dec 10, 2024, 9:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.