जैसलमेर. भारतीय वायु सेना देश का सबसे बड़ा हवाई सैन्य अभ्यास 'गगन शक्ति' आयोजित करने जा रही है. आज सोमवार से शुरू हो रहे इस युद्धाभ्यास में देश के सभी वायु सेना स्टेशन की भागीदारी होगी. अमेरिका हो या चीन, या हो पाकिस्तान सबकी नजरें इस अभ्यास पर रहेगी. रक्षा मंत्रालय ने इस संबंध में जरूरी निर्देश जारी कर दिए हैं. इस अभ्यास के दौरान भारतीय वायुसेना के सभी हवाई अड्डे सक्रिय रहेंगे. इसमें तेजस, राफेल, सुखोई 30, जागुआर, ग्लोबमास्टर, चिनूक अपाचे, प्रचंड सहित कई लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर हिस्सा लेंगे.
भारतीय लड़ाकू विमानों का परीक्षण : सैन्य सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस युद्धाभ्यास में मेक इन इंडिया के तहत निर्माण किए गए एलसीएच व एएलएच लड़ाकू हेलीकॉप्टरों का भी परीक्षण किया जाएगा. इस अभ्यास के दौरान वास्तविक युद्ध जैसे हालात तैयार करके ऑपरेशन को अंजाम दिया जाता है. गगन शक्ति अभ्यास में राफेल सुखोई-30 एमकेआई मिग-29 एलसीए तेजस मिराज 2000 मिग-21 बाइसन हॉक और जगुआर विमान भी इसमें शामिल होंगे. इस अभ्यास में कार्गो सी-17 और सी-130 जे भी भाग लेंगे. इसमें वायु सेना के करीब 15,000 सैनिक व अफसर शामिल होंगे. इनका साथ थल सेना के 300 अफसर व जवान देंगे.
रात के हमले का भी होगा अभ्यास : सूत्रों ने बताया कि युद्धाभ्यास में रात में भी सटीक हमले पर अधिक ध्यान रखा जाएगा. अपाचे हेलिकॉप्टर और चिनूक के साथ भारत के ध्रुव हेलिकॉप्टर भी नाइट ऑपरेशन में हिस्सा लेंगे. रात के ऑपरेशन में लड़ाकू हेलीकॉप्टर से टारगेट्स पर रॉकेटों की बौछार दिखेगी. एमआई-17 वी-5 रुद्र एमआई-35 ग्राउंड के साथ हवा में टारगेट हिट करेंगे. पैरा कमांडो को एयर ड्रॉप करेंगे.
इसे भी पढ़ें : होली के रंग में रंगे जवान, बॉर्डर पर मुस्तैद ड्यूटी के बीच मनाया रंगों का पर्व, जमकर उड़ाए गुलाल - HOLI CELEBRATION
ऑपरेशनल रेल मोबिलाइजेशन प्लान को हरी झंडी : सूत्रों ने बताया कि गगन शक्ति के तहत इसमें उत्तरी और पश्चिमी मोर्चे को समग्र रूप से शामिल करते हुए अलग-अलग हिस्सों में वायु सेना अभ्यास करेगी. इसमें भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान और लड़ाकू हेलीकॉप्टर अलग-अलग वायु सेना अड्डे से उड़ान भरेंगे और राजस्थान के पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में बनाए गए लक्ष्य पर निशाना साध दुश्मन को तबाह करेंगे. भारतीय वायु सेना की तमाम तैयारियों में भारतीय थल सेना साथ देगी. रक्षा मंत्रालय ने इस अभ्यास के तहत ऑपरेशनल रेल मोबिलाइजेशन प्लान को हरी झंडी दे दी है. इसके तहत करीब 10 हजार वायु सैनिकों और गोला-बारूद की पूरे देश में आवाजाही की सुविधा दी है.