ETV Bharat / bharat

भारत में अब लगभग 97 करोड़ मतदाता हैं : निर्वाचन आयोग - 97 crore voters

Election Commission : लोकसभा चुनाव में करीब 97 करोड़ मतदाता मतदान करने के पात्र होंगे. यह जानकारी निर्वाचन आयोग ने दी. आयोग ने बताया कि लैंगिक अनुपात 2023 में 940 से बढ़कर 2024 में 948 हो गया है.

Election Commission
निर्वाचन आयोग
author img

By PTI

Published : Feb 9, 2024, 4:56 PM IST

नई दिल्ली : भारत निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को कहा कि इस साल के लोकसभा चुनाव में लगभग 97 करोड़ भारतीय मतदान करने के पात्र होंगे. उसने यह भी कहा कि 18 से 29 वर्ष की आयु के दो करोड़ से अधिक युवा मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ा गया है.

आयोग के मुताबिक पिछले लोकसभा चुनाव 2019 से पंजीकृत मतदाताओं की संख्या में छह प्रतिशत की वृद्धि हुई है.निर्वाचन आयोग ने कहा, 'दुनिया में सबसे बड़ा मतदाता वर्ग-96.88 करोड़ भारत में आगामी आम चुनावों के लिए मतदान करने के लिए पंजीकृत है.' निर्वाचन आयोग ने साथ ही कहा कि लैंगिक अनुपात 2023 में 940 से बढ़कर 2024 में 948 हो गया है.

एक अधिकारी ने बताया कि आयोग ने मतदाता सूची के पुनरीक्षण में पारदर्शिता के साथ-साथ मतदाता सूची की शुद्धता व शुचिता पर विशेष जोर दिया है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने पुणे में एक संवाददाता सम्मेलन में हर चरण में राजनीतिक दलों की भागीदारी के साथ-साथ मतदाता सूची के पुनरीक्षण में शामिल विभिन्न कार्यों के बारे में जानकारी दी. बता दें कि 2024 में ही लोकसभा के चुनाव होने हैं. वहीं कुछ राज्यों में विधानसभा के चुनाव भी होंगे. इन्हीं सबको देखते हुए निर्वाचन आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.

ये भी पढ़ें - EC ने जारी किए सख्त निर्देश, चुनाव प्रचार, रैलियों में नहीं दिखेंगे बच्चे

नई दिल्ली : भारत निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को कहा कि इस साल के लोकसभा चुनाव में लगभग 97 करोड़ भारतीय मतदान करने के पात्र होंगे. उसने यह भी कहा कि 18 से 29 वर्ष की आयु के दो करोड़ से अधिक युवा मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ा गया है.

आयोग के मुताबिक पिछले लोकसभा चुनाव 2019 से पंजीकृत मतदाताओं की संख्या में छह प्रतिशत की वृद्धि हुई है.निर्वाचन आयोग ने कहा, 'दुनिया में सबसे बड़ा मतदाता वर्ग-96.88 करोड़ भारत में आगामी आम चुनावों के लिए मतदान करने के लिए पंजीकृत है.' निर्वाचन आयोग ने साथ ही कहा कि लैंगिक अनुपात 2023 में 940 से बढ़कर 2024 में 948 हो गया है.

एक अधिकारी ने बताया कि आयोग ने मतदाता सूची के पुनरीक्षण में पारदर्शिता के साथ-साथ मतदाता सूची की शुद्धता व शुचिता पर विशेष जोर दिया है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने पुणे में एक संवाददाता सम्मेलन में हर चरण में राजनीतिक दलों की भागीदारी के साथ-साथ मतदाता सूची के पुनरीक्षण में शामिल विभिन्न कार्यों के बारे में जानकारी दी. बता दें कि 2024 में ही लोकसभा के चुनाव होने हैं. वहीं कुछ राज्यों में विधानसभा के चुनाव भी होंगे. इन्हीं सबको देखते हुए निर्वाचन आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.

ये भी पढ़ें - EC ने जारी किए सख्त निर्देश, चुनाव प्रचार, रैलियों में नहीं दिखेंगे बच्चे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.