ETV Bharat / bharat

कौन हैं बाहुबली शंकर सिंह, जिन्होंने रुपौली उपचुनाव में CM नीतीश और तेजस्वी को चटाई धूल - RUPAULI BY ELECTION RESULT - RUPAULI BY ELECTION RESULT

Shankar Singh Won In Rupauli: बाहुबली शंकर सिंह ने रुपौली के रण में जीत हासिल कर ली है. उन्होंने बाहुबली अवधेश मंडल की पत्नी बीमा भारती और सत्ताधारी जेडीयू के प्रत्याशी कलाधर मंडल को शिकस्त दी है. 19 साल बाद दोबारा से उनके सिर पर जीत का सेहरा बंधा है. आइये जानते हैं कि कौन हैं शंकर सिंह, जिन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को रुपौली में मात दी है.

Shankar Singh won in Rupauli
निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 13, 2024, 2:15 PM IST

Updated : Jul 13, 2024, 10:18 PM IST

शंकर सिंह की जीत पर जश्न. (ETV Bharat)

पूर्णिया: साल 2005 के बिहार विधानसभा चुनाव में पहली बार चिराग पासवान पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (तब एलजेपी में टूट नहीं हुई थी) से रुपौली में जीत हासिल कर आरजेडी और एनडीए को शिकस्त देने वाले शंकर सिंह ने एक बार फिर आरजेडी और एनडीए को रुपौली में धूल चटा दी है. हालांकि इस बार उनको चिराग ने टिकट नहीं दिया, जिस वजह से उन्होंने बगावत कर दी और निर्दलीय ही ताल ठोंक दिया. अपने फैसले को न केवल उन्होंने सही साबित किया, बल्कि 19 साल बाद फिर से इतिहास को दोहरा दिया.

शंकर सिंह की शानदार जीत : 13 राउंड की गिनती पूरी होने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह 8246 वोटों से जीत दर्ज की. शंकर सिंह को कुल 68070 मत मिले, जबकि जदयू प्रत्याशी कलाधर मंडल दूसरे स्थान पर रहे. कलाधर मंडल को 59824 मत मिले, जबकि 30619 वोट के साथ आरजेडी की बीमा भारती तीसरे स्थान पर रही.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX. (ETV Bharat)

निर्दलीय ही आरजेडी-जेडीयू को हराया: एक तरफ जहां सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड की अगुवाई वाला एनडीए था, वहीं दूसरी तरफ आरजेडी की अगुवाई वाला महागठबंधन था लेकिन इसके बावजूद उनको कोई हरा नहीं पाया. निर्दलीय होने के बावजूद उन्होंने अच्छे अंतर से जेडीयू कैंडिडेट कलाधर मंडल को हरा दिया. वहीं, 5 बार की विधायक रहने वाली बीमा भारती को तीसरे स्थान पर धकेल दिया. आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती को पूर्णिया सांसद पप्पू यादव का समर्थन भी हारने से बचा नहीं पाया.

RUPAULI BY ELECTION RESULT
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ कलाधर मंडल (ETV Bharat)

बाहुबली छवि के नेता शंकर: बाहुबली छवि के शंकर सिंह अपने इलाके में काफी लोकप्रिय हैं. बीमा भारती के पति अवेधश मंडल भी बाहुबली हैं. जब भी दोनों के बीच आमने-सामने की लड़ाई होती थी, 2005 को छोड़ दिया जाए तो हमेशा अवधेश और बीमा भारती उनपर भारी साबिह हुए लेकिन इस बार निर्दलीय ही उन्होंने अपने 'बाहुबल' से सत्ता और विपक्ष दोनों को धूल चटा दिया.

RUPAULI BY ELECTION RESULT
तेजस्वी यादव के साथ बीमा भारती (ETV Bharat)

कौन हैं शंकर सिंह?: रुपौली विधानसभा सीट पर निर्दलीय कैंडिडेट के तौर पर चुनाव जीतने वाले शंकर सिंह बाहुबली छवि के नेता माने जाते हैं. कथित रूप से इलाके में वह लिबरेशन आर्मा नामक गिरोह चलाते हैं. पिछले चुनाव में दिए गए शपथ पत्र के मुताबिक शंकर सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा के तहत 19 मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं.

RUPAULI BY ELECTION RESULT
अपनी पत्नी के साथ शंकर सिंह (ETV Bharat)

पहले LJP से जीत चुके हैं शंकर सिंह : 2005 में फरवरी वाले बिहार विधानसभा चुनाव में उन्होंने रामविलास पासवान की अगुवाई वाली लोक जनशक्ति पार्टी के टिकट पर जीत हासिल की थी. हालांकि नवंबर 2005 के चुनाव में उनको बीमा भारती से हार का सामना करना पड़ा था. अगड़ी जाति (राजपूत) से आने वाले शंकर सिंह की गंगौता समाज से आने वाली बीमा भारती के बाहुबली पति अवधेश मंडल के वर्चस्व की लड़ाई चलती रही है. दोनों की रंजिश में कई लोगों की जानें जा चुकी है.

Shankar Singh won in Rupauli
निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह की जीत (ETV Bharat)

सुशांत सिंह राजपूत पर क्या बोले शंकर सिंह?: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पैतृक गांव मलडीहा में भी शंकर सिंह को भरपूर समर्थन मिला है. वहीं, शंकर सिंह ने चुनावी नतीजे से पहले ही ऐलान कर दिया था कि अगर वह चुनाव जीतते हैं तो सुशांत सिंह राजपूत के गांव पर विशेष ध्यान रहेगा. उन्होंने कहा, 'वह सभी जाति के लोगों के चहेते थे. बिहार के लोगों के लिए गर्व की बात है कि हमारे यहां से फिल्मी दुनिया के बड़े अभिनेता थे. वह अच्छे इंसान भी थे. जीतने के बाद सुशांत के गांव में उनकी प्रतिमा जरूर लगाएंगे.'

ये भी पढ़ें:

निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह की जीत तय, 11वें राउंड में 6838 वोट से आगे - RUPAULI BY ELECTION RESULT

रुपौली में त्रिकोणीय टक्कर: कौन है बाहुबली शंकर सिंह जिसने JDU और RJD की बढ़ाई मुश्किलें - Rupauli Assembly by election

सुशांत सिंह राजपूत के गांव में किसको बढ़त, रुपौली उपचुनाव में JDU-RJD या निर्दलीय कैंडिडेट के साथ मलडीहा के ग्रामीण? - RUPAULI BY ELECTION RESULT

शंकर सिंह की जीत पर जश्न. (ETV Bharat)

पूर्णिया: साल 2005 के बिहार विधानसभा चुनाव में पहली बार चिराग पासवान पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (तब एलजेपी में टूट नहीं हुई थी) से रुपौली में जीत हासिल कर आरजेडी और एनडीए को शिकस्त देने वाले शंकर सिंह ने एक बार फिर आरजेडी और एनडीए को रुपौली में धूल चटा दी है. हालांकि इस बार उनको चिराग ने टिकट नहीं दिया, जिस वजह से उन्होंने बगावत कर दी और निर्दलीय ही ताल ठोंक दिया. अपने फैसले को न केवल उन्होंने सही साबित किया, बल्कि 19 साल बाद फिर से इतिहास को दोहरा दिया.

शंकर सिंह की शानदार जीत : 13 राउंड की गिनती पूरी होने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह 8246 वोटों से जीत दर्ज की. शंकर सिंह को कुल 68070 मत मिले, जबकि जदयू प्रत्याशी कलाधर मंडल दूसरे स्थान पर रहे. कलाधर मंडल को 59824 मत मिले, जबकि 30619 वोट के साथ आरजेडी की बीमा भारती तीसरे स्थान पर रही.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX. (ETV Bharat)

निर्दलीय ही आरजेडी-जेडीयू को हराया: एक तरफ जहां सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड की अगुवाई वाला एनडीए था, वहीं दूसरी तरफ आरजेडी की अगुवाई वाला महागठबंधन था लेकिन इसके बावजूद उनको कोई हरा नहीं पाया. निर्दलीय होने के बावजूद उन्होंने अच्छे अंतर से जेडीयू कैंडिडेट कलाधर मंडल को हरा दिया. वहीं, 5 बार की विधायक रहने वाली बीमा भारती को तीसरे स्थान पर धकेल दिया. आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती को पूर्णिया सांसद पप्पू यादव का समर्थन भी हारने से बचा नहीं पाया.

RUPAULI BY ELECTION RESULT
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ कलाधर मंडल (ETV Bharat)

बाहुबली छवि के नेता शंकर: बाहुबली छवि के शंकर सिंह अपने इलाके में काफी लोकप्रिय हैं. बीमा भारती के पति अवेधश मंडल भी बाहुबली हैं. जब भी दोनों के बीच आमने-सामने की लड़ाई होती थी, 2005 को छोड़ दिया जाए तो हमेशा अवधेश और बीमा भारती उनपर भारी साबिह हुए लेकिन इस बार निर्दलीय ही उन्होंने अपने 'बाहुबल' से सत्ता और विपक्ष दोनों को धूल चटा दिया.

RUPAULI BY ELECTION RESULT
तेजस्वी यादव के साथ बीमा भारती (ETV Bharat)

कौन हैं शंकर सिंह?: रुपौली विधानसभा सीट पर निर्दलीय कैंडिडेट के तौर पर चुनाव जीतने वाले शंकर सिंह बाहुबली छवि के नेता माने जाते हैं. कथित रूप से इलाके में वह लिबरेशन आर्मा नामक गिरोह चलाते हैं. पिछले चुनाव में दिए गए शपथ पत्र के मुताबिक शंकर सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा के तहत 19 मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं.

RUPAULI BY ELECTION RESULT
अपनी पत्नी के साथ शंकर सिंह (ETV Bharat)

पहले LJP से जीत चुके हैं शंकर सिंह : 2005 में फरवरी वाले बिहार विधानसभा चुनाव में उन्होंने रामविलास पासवान की अगुवाई वाली लोक जनशक्ति पार्टी के टिकट पर जीत हासिल की थी. हालांकि नवंबर 2005 के चुनाव में उनको बीमा भारती से हार का सामना करना पड़ा था. अगड़ी जाति (राजपूत) से आने वाले शंकर सिंह की गंगौता समाज से आने वाली बीमा भारती के बाहुबली पति अवधेश मंडल के वर्चस्व की लड़ाई चलती रही है. दोनों की रंजिश में कई लोगों की जानें जा चुकी है.

Shankar Singh won in Rupauli
निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह की जीत (ETV Bharat)

सुशांत सिंह राजपूत पर क्या बोले शंकर सिंह?: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पैतृक गांव मलडीहा में भी शंकर सिंह को भरपूर समर्थन मिला है. वहीं, शंकर सिंह ने चुनावी नतीजे से पहले ही ऐलान कर दिया था कि अगर वह चुनाव जीतते हैं तो सुशांत सिंह राजपूत के गांव पर विशेष ध्यान रहेगा. उन्होंने कहा, 'वह सभी जाति के लोगों के चहेते थे. बिहार के लोगों के लिए गर्व की बात है कि हमारे यहां से फिल्मी दुनिया के बड़े अभिनेता थे. वह अच्छे इंसान भी थे. जीतने के बाद सुशांत के गांव में उनकी प्रतिमा जरूर लगाएंगे.'

ये भी पढ़ें:

निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह की जीत तय, 11वें राउंड में 6838 वोट से आगे - RUPAULI BY ELECTION RESULT

रुपौली में त्रिकोणीय टक्कर: कौन है बाहुबली शंकर सिंह जिसने JDU और RJD की बढ़ाई मुश्किलें - Rupauli Assembly by election

सुशांत सिंह राजपूत के गांव में किसको बढ़त, रुपौली उपचुनाव में JDU-RJD या निर्दलीय कैंडिडेट के साथ मलडीहा के ग्रामीण? - RUPAULI BY ELECTION RESULT

Last Updated : Jul 13, 2024, 10:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.