ETV Bharat / bharat

बदायूं डबल मर्डर: बेटे साजिद के एनकाउंटर पर मां बोली, जो हुआ सही हुआ...गलत करोगे तो अंजाम यहीं होगा - badaun double murder case

बदायूं डबल मर्डर केस में अब साजिद की मां नाजरीन का बयान सामने आया है. उन्होंने बेटे को एनकाउंटर को सही ठहराया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 20, 2024, 12:04 PM IST

हत्यारोपी की मां नाजरीन का ये बयान आया सामने.

बदायूंः बदायूं डबल मर्डर केस में अब साजिद की मां नाजरीन का बयान सामने आया है. उन्होंने बेटे साजिद के एनकाउंटर को पूरी तरह से सही ठहराया है. साथ ही कहा है कि गलत करोगे तो अंजाम यहीं होगा. बता दें कि बुधवार को आरोपी साजिद और जावेद ने मिलकर दो मासूम बच्चों को मौत के घाट उतार दिया था. इसके बाद पुलिस ने साजिद का एनकाउंटर कर दिया था वहीं दूसरा आरोपी जावेद फरार है.

मीडिया से आरोपी साजिद की मां नाजरीन ने बताया कि क्या पता उनके दिमाग में क्या चल रहा था. खाई रोटी और चले गए. कल सुबह सात बजे आए थे. कोई टेंशन नहीं थी, लड़ाई झगड़ा करते तो कुछ सामने आता. हमें कुछ नहीं बताते थे. दोनों की कोई रंजिश नहीं थी. उन बच्चों की मौत पर दर्द होता था. न ये ऐसा करते न ऐसा होता. एनकाउंटर सही हुआ, ऐसा करोगे तो यही अंजाम होगा. दूसरे बेटे के बार में नहीं मालूम है. कई सालों से दुकान कर रहे थे.

बाल कटवाते थे, गला काट दिया
वहीं, बच्चों के पिता विनोद ने बताया कि लड़के पैसे मांगने आए थे. मैडम ने फोन किया था तो मैंने कहा कि दे दो कल देगा. बड़ा वाले लड़के से आरोपी साजिद बोला कि चलो भइया ऊपर चलते हैं. छोटे वाले से पानी मांगा. बड़े वाले को वहीं खत्म कर दिया और छोटे वाले को मारने लगा. बीच वाले ने ऐसा करते देख लिया तो उसने हल्ला मचाया तब मां पहुंची. इसकी दुकान पर बाल कटिंग कराते थे. हमारी उससे कोई दुश्मनी नहीं थी. हम यही चाहते हैं कि दूसरे आरोपी जावेद को पकड़ा जाए और उसको सजा मिले. उससे पूछा जाए कि आखिर उसने ऐसा क्यों किया. हमें न्याय मिलना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः बदायूं में दो बच्चों की गला काटकर हत्या, तनाव; पुलिस ने एनकाउंटर में आरोपी को किया ढेर

ये भी पढ़ेंः बदायूं हत्याकांड: 'भाभी! 5000 दे दो पत्नी की डिलीवरी करानी है', दोनों बच्चों को मारने से पहले नाई ने मांगी थी मदद, सुनिए मां की जुबानी पूरी कहानी

ये भी पढे़ंः बदायूं डबल मर्डर: 'छोटे भाई से पानी मंगवाया और बड़े को मार डाला, फिर छोटे का भी कत्ल', जिंदा बचे बच्चे की आंखों देखी; VIDEO

हत्यारोपी की मां नाजरीन का ये बयान आया सामने.

बदायूंः बदायूं डबल मर्डर केस में अब साजिद की मां नाजरीन का बयान सामने आया है. उन्होंने बेटे साजिद के एनकाउंटर को पूरी तरह से सही ठहराया है. साथ ही कहा है कि गलत करोगे तो अंजाम यहीं होगा. बता दें कि बुधवार को आरोपी साजिद और जावेद ने मिलकर दो मासूम बच्चों को मौत के घाट उतार दिया था. इसके बाद पुलिस ने साजिद का एनकाउंटर कर दिया था वहीं दूसरा आरोपी जावेद फरार है.

मीडिया से आरोपी साजिद की मां नाजरीन ने बताया कि क्या पता उनके दिमाग में क्या चल रहा था. खाई रोटी और चले गए. कल सुबह सात बजे आए थे. कोई टेंशन नहीं थी, लड़ाई झगड़ा करते तो कुछ सामने आता. हमें कुछ नहीं बताते थे. दोनों की कोई रंजिश नहीं थी. उन बच्चों की मौत पर दर्द होता था. न ये ऐसा करते न ऐसा होता. एनकाउंटर सही हुआ, ऐसा करोगे तो यही अंजाम होगा. दूसरे बेटे के बार में नहीं मालूम है. कई सालों से दुकान कर रहे थे.

बाल कटवाते थे, गला काट दिया
वहीं, बच्चों के पिता विनोद ने बताया कि लड़के पैसे मांगने आए थे. मैडम ने फोन किया था तो मैंने कहा कि दे दो कल देगा. बड़ा वाले लड़के से आरोपी साजिद बोला कि चलो भइया ऊपर चलते हैं. छोटे वाले से पानी मांगा. बड़े वाले को वहीं खत्म कर दिया और छोटे वाले को मारने लगा. बीच वाले ने ऐसा करते देख लिया तो उसने हल्ला मचाया तब मां पहुंची. इसकी दुकान पर बाल कटिंग कराते थे. हमारी उससे कोई दुश्मनी नहीं थी. हम यही चाहते हैं कि दूसरे आरोपी जावेद को पकड़ा जाए और उसको सजा मिले. उससे पूछा जाए कि आखिर उसने ऐसा क्यों किया. हमें न्याय मिलना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः बदायूं में दो बच्चों की गला काटकर हत्या, तनाव; पुलिस ने एनकाउंटर में आरोपी को किया ढेर

ये भी पढ़ेंः बदायूं हत्याकांड: 'भाभी! 5000 दे दो पत्नी की डिलीवरी करानी है', दोनों बच्चों को मारने से पहले नाई ने मांगी थी मदद, सुनिए मां की जुबानी पूरी कहानी

ये भी पढे़ंः बदायूं डबल मर्डर: 'छोटे भाई से पानी मंगवाया और बड़े को मार डाला, फिर छोटे का भी कत्ल', जिंदा बचे बच्चे की आंखों देखी; VIDEO

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.