कोटा. देश की 23 इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IITs) की 17500 सीटों पर प्रवेश के लिए आयोजित जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (JEE ADVANCED 2024) का आयोजन 26 मई को देश-विदेश के 225 शहरों में किया जा रहा है. इस बार इस परीक्षा का आयोजन इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) मद्रास कर रहा है. यह परीक्षा दो पारियों में सुबह 9 से 12 व दोपहर 2:30 से 5:30 बजे के बीच होगी. कोटा शहर में भी इसके दो परीक्षा केंद्र बनाएं है. जिनमें वायबल सॉल्यूशंस व डिजिटल डेस्क पर यह परीक्षा होगी. कोटा में इन दो सेंटर पर अधिकांश छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगी.
ध्यान से पढ़ें दिशा-निर्देश: कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के कॅरिअर काउन्सलिंग एक्सपर्ट अमित आहुजा ने बताया कि कैंडिडेट को सुबह परीक्षा केंद्र पर पहले पेपर के लिए 7 बजे रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है. कैंडिडेट को पेपर-1 के लिए कम्प्यूटर व परीक्षा डेस्क 8:30 पर अलॉट किया जाएगा. परीक्षा शुरू होने से 25 मिनट पहले कैंडिडेट अपने कम्प्यूटर पर जेईई एडवांस्ड का रोल नंबर, जन्म दिनांक डालकर लॉगइन कर इंस्ट्रक्शंस पढ़ सकेंगे. जेईई एडवांस्ड परीक्षा का कभी भी परीक्षा पैटर्न व मार्किंग स्कीम पहले से तय नहीं होते हैं. ऐसे में कैंडिडेट को दिए गए इंस्ट्रक्शंस को सावधानीपूर्वक पूर्णरूप से पढ़ना चाहिए.
अंतराल का ये होगा सटीक समय: आहूजा ने बताया कि पेपर-1 दोपहर 12 बजे पूरा होगा. इसके बाद कैंडिडेट को पेपर-1 एवं पेपर-2 के मध्य 2.30 घंटे का समय दिया जाएगा, लेकिन वास्तविक तौर पर यह दो घंटे का समय अंतराल ही होता है, क्योंकि 2 बजे कैंडिडेट को पेपर-2 के लिए डेस्क व कम्प्यूटर दे दिया जाता है. ऐसे में कैंडिडेट को सलाह दी जाती है कि वे दिए गए समय का सटीक उपयोग करें.
गर्मी को ध्यान में रखकर करें इंतजाम: उन्होंने कहा कि यदि परीक्षा केन्द्र, उनका निवास या ठहराव का स्थान दूरी पर है, तो उन्हें परीक्षा केन्द्र के आस-पास ही रूककर आवश्यक व्यवस्था कर लेनी चाहिए. परीक्षा केन्द्र व निवास स्थान नजदीक है, तो कैंडिडेट निवास पर जाकर अधिकतम 1.45 बजे तक दोबारा परीक्षा केन्द्र पर पहुंच जाएं. पेपर-1 पूरा होने पर कैंडिडेट को अनावश्यक पेपर डिस्कशन से बचना चाहिए. गर्मी का विशेष ध्यान रखते हुए हल्का अल्पाहार ही लेना चाहिए, स्टूडेंट्स को सुबह 8 बजे से शाम 5:30 बजे तक अपनी बायोलोजिकल क्लॉक को चुस्त-दुरुस्त रखने का प्रयास करना चाहिए.
ये गलतियां नहीं करें, ध्यान से करें तैयारी:
- परीक्षा देने जाने से पहले स्टूडेंट्स हड़बड़ी या जल्दबाजी में छोटी-छोटी गलतियां कर देते हैं. यह समय इनसे बचने का है.
- कैंडिडेट को कोई एक्स्ट्रा फोटो ले जाने की आवश्यकता नहीं है.
- कैंडिडेट को चाहिए कि वे प्रवेश पत्र के साथ ओरिजनल आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, स्कूल आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट एवं पैन कार्ड लेकर ही जाएं.
- कैंडिडेट ट्रांसपेरेंट पानी पीने की बोतल साथ में लेकर जाएं.
- कैंडिडेट को रफ वर्क के लिए प्रत्येक पेपर में स्क्रैंबल पैड दिए जाएंगे. जिस पर एडवांस का एप्लीकेशन नंबर एवं स्वयं का नाम लिखना होगा. स्क्रैंबल पैड को परीक्षा समाप्त होने के बाद स्टूडेंट अपने साथ ले जा सकता है. एक्स्ट्रा स्क्रैंबल पैड नहीं दिया जाएगा.
- किसी भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस परीक्षा के दौरान ले जाने की अनुमति नहीं होगी. साथ ही रिंग, ब्रेसलेट, इयररिंग्स, नोज पिन, ताबीज आदि पहन के नहीं जाने की सलाह दी गई है.
- बड़े बटन वाले कपड़े भी पहन के नहीं जाने की सलाह दी गई है. इसके अलावा जूतों के स्थान पर चप्पल एवं सैंडल पहन कर आने को कहा गया है. सिंपल घड़ी पहनने की अनुमति दी गई है.