ETV Bharat / bharat

महाकाल के चरणों में टी राजा की अर्जी, संभल हिंसा पर अखिलेश यादव को दी नसीहत - BJP MLA T RAJA UJJAIN VISIT

हैदराबाद के गोशामहल से बीजेपी विधायक टी राजा ने महाकाल मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान टी राजा ने कई मुद्दों पर बात की.

BJP MLA T RAJA UJJAIN VISITS
महाकाल के चरणों में टी राजा की अर्जी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 28, 2024, 3:57 PM IST

उज्जैन: तेलंगाना के चर्चित नेता व गोशामहल विधानसभा क्षेत्र से विधायक टी राजा सिंह गुरुवार को महाकाल नगरी उज्जैन पहुंचे. यहां टी राजा सिंह ने सबसे पहले महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना कर अभिषेक किया. उन्होंने गर्भगृह की चौखट से भगवान महाकाल के दर्शन किए और नंदी हॉल में बैठकर ध्यान लगाया. मंदिर समिति और पुजारियों की ओर से टी राजा का विशेष सम्मान भी किया गया. इस दौरान बीजेपी विधायक टी राजा ने सनातन सहित संभल मस्जिद सर्वे और बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति को लेकर बयान दिया.

मीडिया से चर्चा करते हुए टी राजा ने कहा "मैं महाकाल के दर्शन के लिए आता हूं और यहां से शक्ति लेकर जाता हूं. भगवान से यही प्रार्थना है कि जब तक जीवित हूं, देश और धर्म के लिए कार्य करता रहूं. मैंने प्रार्थना की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इतनी शक्ति दें कि वह भारत को और ऊंचाइयों पर ले जाएं. साथ ही भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए. गौहत्या, लव-जिहाद पर प्रतिबंध लगे और धर्मांतरण पर रोक लगे, ताकि सनातनी धर्म सुरक्षित रहे."

महाकाल मंदिर पहुंचे टी राजा सिंह (ETV Bharat)

उत्तर प्रदेश हिंसा पर अखिलेश यादव पर तंज

उत्तर प्रदेश के संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा पर उन्होंने कहा कि "सर्वे टीम पर हमला क्यों किया गया? क्या डर है कि वहां छिपा कोई मंदिर बाहर न आ जाए? टी राजा ने कहा जब कोर्ट का आर्डर है तो अखिलेश यादव को सर्वे करने जा रही टीम का समर्थन करना था, न कि उसमें राजनीति करनी चाहिए थी. अगर सर्वे में मंदिर निकलता है, तो वहां भव्य मंदिर बनेगा. हिंदुओं के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं होगा."

अजमेर दरगाह पर सर्वे का समर्थन

वहीं राजस्थान के अजमेर दरगाह पर जारी सर्वे के बारे में उन्होंने कहा, "सहयोग करना बेहतर रहेगा. सच सामने आना चाहिए. अगर सर्वे में कुछ मिलता है, तो उसकी वास्तविकता दुनिया के सामने आएगी."

Hyderabad BJP MLA T Raja Worship
भगवान महाकाल की पूजा करते टी राजा (ETV Bharat)

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार की निंदा

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर टी राजा ने कहा, "अगर भारत ने समय रहते पाकिस्तान पर हमला न किया होता, तो बांग्लादेश अलग न होता, लेकिन अब वहां जिहादियों का कब्जा है. हिंदुओं और साधु-संतों पर अत्याचार हो रहा है. यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर बांग्लादेश सरकार अत्याचार नहीं रोकती, तो भारत बड़ा कदम उठाएगा."

T Raja Worship Baba Mahakal in Ujjain
महाकाल के दर पर टी राजा (ETV Bharat)

महाकाल क्षेत्र में होटलों की जांच की मांग

महाकाल मंदिर के पवित्र क्षेत्र को लेकर टी राजा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से अपील की, "मंदिर के 50 किलोमीटर के दायरे में कोई मांसाहारी होटल नहीं होना चाहिए. इन होटलों की पहचान और जांच होनी चाहिए. मैं श्रद्धालुओं से भी आग्रह करता हूं कि पवित्र स्थान पर आने से पहले अपनी पवित्रता का ध्यान रखें."

बागेश्वर धाम और हिंदू राष्ट्र का समर्थन

टी राजा ने बागेश्वर बाबा द्वारा हिंदू राष्ट्र बनाने के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, "उन्होंने जातिवाद खत्म करने का जो लक्ष्य रखा है, वह जल्द पूरा होगा. उन्हें जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है" टी राजा के इस दौरे ने एक बार फिर हिंदू राष्ट्र, धर्मांतरण, और हिंदुओं के अधिकारों को लेकर एक नई चर्चा शुरू कर दी है.

उज्जैन: तेलंगाना के चर्चित नेता व गोशामहल विधानसभा क्षेत्र से विधायक टी राजा सिंह गुरुवार को महाकाल नगरी उज्जैन पहुंचे. यहां टी राजा सिंह ने सबसे पहले महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना कर अभिषेक किया. उन्होंने गर्भगृह की चौखट से भगवान महाकाल के दर्शन किए और नंदी हॉल में बैठकर ध्यान लगाया. मंदिर समिति और पुजारियों की ओर से टी राजा का विशेष सम्मान भी किया गया. इस दौरान बीजेपी विधायक टी राजा ने सनातन सहित संभल मस्जिद सर्वे और बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति को लेकर बयान दिया.

मीडिया से चर्चा करते हुए टी राजा ने कहा "मैं महाकाल के दर्शन के लिए आता हूं और यहां से शक्ति लेकर जाता हूं. भगवान से यही प्रार्थना है कि जब तक जीवित हूं, देश और धर्म के लिए कार्य करता रहूं. मैंने प्रार्थना की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इतनी शक्ति दें कि वह भारत को और ऊंचाइयों पर ले जाएं. साथ ही भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए. गौहत्या, लव-जिहाद पर प्रतिबंध लगे और धर्मांतरण पर रोक लगे, ताकि सनातनी धर्म सुरक्षित रहे."

महाकाल मंदिर पहुंचे टी राजा सिंह (ETV Bharat)

उत्तर प्रदेश हिंसा पर अखिलेश यादव पर तंज

उत्तर प्रदेश के संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा पर उन्होंने कहा कि "सर्वे टीम पर हमला क्यों किया गया? क्या डर है कि वहां छिपा कोई मंदिर बाहर न आ जाए? टी राजा ने कहा जब कोर्ट का आर्डर है तो अखिलेश यादव को सर्वे करने जा रही टीम का समर्थन करना था, न कि उसमें राजनीति करनी चाहिए थी. अगर सर्वे में मंदिर निकलता है, तो वहां भव्य मंदिर बनेगा. हिंदुओं के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं होगा."

अजमेर दरगाह पर सर्वे का समर्थन

वहीं राजस्थान के अजमेर दरगाह पर जारी सर्वे के बारे में उन्होंने कहा, "सहयोग करना बेहतर रहेगा. सच सामने आना चाहिए. अगर सर्वे में कुछ मिलता है, तो उसकी वास्तविकता दुनिया के सामने आएगी."

Hyderabad BJP MLA T Raja Worship
भगवान महाकाल की पूजा करते टी राजा (ETV Bharat)

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार की निंदा

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर टी राजा ने कहा, "अगर भारत ने समय रहते पाकिस्तान पर हमला न किया होता, तो बांग्लादेश अलग न होता, लेकिन अब वहां जिहादियों का कब्जा है. हिंदुओं और साधु-संतों पर अत्याचार हो रहा है. यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर बांग्लादेश सरकार अत्याचार नहीं रोकती, तो भारत बड़ा कदम उठाएगा."

T Raja Worship Baba Mahakal in Ujjain
महाकाल के दर पर टी राजा (ETV Bharat)

महाकाल क्षेत्र में होटलों की जांच की मांग

महाकाल मंदिर के पवित्र क्षेत्र को लेकर टी राजा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से अपील की, "मंदिर के 50 किलोमीटर के दायरे में कोई मांसाहारी होटल नहीं होना चाहिए. इन होटलों की पहचान और जांच होनी चाहिए. मैं श्रद्धालुओं से भी आग्रह करता हूं कि पवित्र स्थान पर आने से पहले अपनी पवित्रता का ध्यान रखें."

बागेश्वर धाम और हिंदू राष्ट्र का समर्थन

टी राजा ने बागेश्वर बाबा द्वारा हिंदू राष्ट्र बनाने के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, "उन्होंने जातिवाद खत्म करने का जो लक्ष्य रखा है, वह जल्द पूरा होगा. उन्हें जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है" टी राजा के इस दौरे ने एक बार फिर हिंदू राष्ट्र, धर्मांतरण, और हिंदुओं के अधिकारों को लेकर एक नई चर्चा शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.