तिरुपति : आंध्र प्रदेश के तिरुपति से इंंसानियत को शर्मशार कर देने वाली खबर सामने आई है. जहां नशे की हालत में एक दंपति ने कुछ ऐसा किया जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे और दोस्ती के रिश्ते से आपका विश्वास उठ जाएगा.
दरअसल, कुरनूल जिले के कल्लूर मंडल की एक युवती (पीड़िता) कुछ साल पहले कानून की पढ़ाई करने तिरुपति आई थी. यहां उसने श्रीपद्मावती महिला विश्वविद्यालय में LLB कोर्स में प्रवेश लिया था. कुछ समय तक कॉलेज के छात्रावास में रही, उसके बाद उसने बाहर कमरा ले लिया और वहीं रहने लगी.
एक दिन कॉलेज में उसकी दोस्ती तिरुपति निवासी एक छात्रा से हुई. युवती (पीड़िता) अक्सर उसके घर आया करती थी. दोनों अच्छी सहेली बन चुकी थी. उसके अक्सर आने-जाने के क्रम में पीड़िता युवती की मुलाकात अपनी सहेली के पति से हुई.
बता दें, तिरुपति के भाकरपेट के रहने वाला यह शख्स एसवीयू लॉ कॉलेज में LLB का अंतिम वर्ष का छात्र है. यानी हसबैंड और वाइफ, दोनों कानून के छात्र हैं. आरोप है कि पति-पत्नी, दोनों ही गांजे के आदी हैं.
पीड़िता का आरोप है कि पति-पत्नी ने उन्हें (पीड़िता) भी नशे की लत लगा दी. उसके बाद उसकी सहेली के पति ने उसके साथ रेप किया. उसका एक वीडियो भी बना लिया. और अब उसे ब्लैकमेल किया जा रहा है.
पीड़िता का आरोप है कि उसने अपनी इज्जत बचाने के लिए पति-पत्नी की मांगें पूरी कीं, जैसे- उनके पास कुछ गहने थे, जिसे दंपत्ति ने जबरदस्ती हासिल कर लिया. उसने यह भी आरोप लगाया है कि उसकी सहेली के पति ने उसका वह वीडियो उसके (पीड़िता) परिवार वालों के साथ शेयर कर दिया.
इसके बाद पीड़िता ने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर मामला दर्ज कराया. तिरुपति ग्रामीण पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पति-पत्नी दोनों को लॉ कॉलेज से निलंबित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-