चित्रकूट : महज दो सौ रुपये के लिए नाराज महिला ने दो अबोध बच्चों संग खुदखुशी कर ली. महिला के पति ने अपनी मां को 200 रुपये दिए थे. बताया जाता है कि महिला इसी बात से नाराज थी. यह दर्दनाक घटना चित्रकूट मानिकपुर थाना क्षेत्र की है. बच्चों में एक तो सिर्फ 8 माह का ही था. महज दो सौ रुपयों के लिए मासूमों संग महिला के जान देने की घटना से इलाके में हर कोई सकते में है.
मृतक महिला अंजू के पति सबित लाल कोल ने पुलिस को बताया कि सोमवार की सुबह उसकी मां शियावती अपने मायके बरगढ़ थानाक्षेत्र के लमही गांव जा रही थी. जिसपर उसने मां को 200 रुपये दे दिए थे. इसके बाद ऊंचडीह इलाज कराने चला गया. वापस लौटा तो पत्नी अंजू (22) व दोनों बच्चों सुधीर (3) व सुदीप (8 माह) को घर में न पाकर उनकी तलाश करने लगा. काफी तलाश के बाद भी उनका पता नहीं चला. तभी गांव के कुछ लोगों ने खेत में बने एक कुंए में लाश मिलने की सूचना दी. जब वह पहुंचा तो अपनी पत्नी और बच्चों के शव देखे.
सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची और मौका-मुआयना किया. पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह ने बताया कि यह बात सामने आई है कि मृतक महिला के पति ने अपनी मां को 200 रुपये दिए थे . यह अंजू को नागवार गुजरा. जिससे नाराज होकर उसने अपने दो बच्चों के साथ खुदकुशी कर ली. पुलिस सभी तथ्यों की जांच पड़ताल कर रही है. अगर किसी भी तरह से मृतकों के परिवार को सरकारी सहायता मिल सकती है तो प्रयास किया जाएगा.