ETV Bharat / bharat

पति ने अपनी मां को दिए 200 रुपये, पत्नी को गुजरा नागवार, दो बच्चों संग कर ली खुदकुशी - Woman suicide with two children - WOMAN SUICIDE WITH TWO CHILDREN

चित्रकूट में महज दो सौ रुपये के लिए नाराज महिला ने दो अबोध बच्चों संग खुदखुशी कर ली. महिला के पति ने अपनी मां को 200 रुपये दिए थे. बताया जाता है कि महिला इसी बात से नाराज थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 29, 2024, 9:08 PM IST

Updated : Apr 29, 2024, 9:27 PM IST

चित्रकूट में महज दो सौ रुपये के लिए नाराज महिला ने दो अबोध बच्चों संग खुदखुशी कर ली.

चित्रकूट : महज दो सौ रुपये के लिए नाराज महिला ने दो अबोध बच्चों संग खुदखुशी कर ली. महिला के पति ने अपनी मां को 200 रुपये दिए थे. बताया जाता है कि महिला इसी बात से नाराज थी. यह दर्दनाक घटना चित्रकूट मानिकपुर थाना क्षेत्र की है. बच्चों में एक तो सिर्फ 8 माह का ही था. महज दो सौ रुपयों के लिए मासूमों संग महिला के जान देने की घटना से इलाके में हर कोई सकते में है.

मृतक महिला अंजू के पति सबित लाल कोल ने पुलिस को बताया कि सोमवार की सुबह उसकी मां शियावती अपने मायके बरगढ़ थानाक्षेत्र के लमही गांव जा रही थी. जिसपर उसने मां को 200 रुपये दे दिए थे. इसके बाद ऊंचडीह इलाज कराने चला गया. वापस लौटा तो पत्नी अंजू (22) व दोनों बच्चों सुधीर (3) व सुदीप (8 माह) को घर में न पाकर उनकी तलाश करने लगा. काफी तलाश के बाद भी उनका पता नहीं चला. तभी गांव के कुछ लोगों ने खेत में बने एक कुंए में लाश मिलने की सूचना दी. जब वह पहुंचा तो अपनी पत्नी और बच्चों के शव देखे.

सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची और मौका-मुआयना किया. पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह ने बताया कि यह बात सामने आई है कि मृतक महिला के पति ने अपनी मां को 200 रुपये दिए थे . यह अंजू को नागवार गुजरा. जिससे नाराज होकर उसने अपने दो बच्चों के साथ खुदकुशी कर ली. पुलिस सभी तथ्यों की जांच पड़ताल कर रही है. अगर किसी भी तरह से मृतकों के परिवार को सरकारी सहायता मिल सकती है तो प्रयास किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : VIDEO: थाने में शादी का मंडप, बराती-जनाती बने पुलिस वाले, ऐसे हुई दो प्रेमियों की शादी - Lovers Married In Police Station

यह भी पढ़ें : झांसी-मिर्जापुर नेशनल हाईवे पर श्रद्धालुओं से भरे ऑटो में डंपर ने मारी टक्कर, 5 लोगों की मौत - Chitrakoot Accident

चित्रकूट में महज दो सौ रुपये के लिए नाराज महिला ने दो अबोध बच्चों संग खुदखुशी कर ली.

चित्रकूट : महज दो सौ रुपये के लिए नाराज महिला ने दो अबोध बच्चों संग खुदखुशी कर ली. महिला के पति ने अपनी मां को 200 रुपये दिए थे. बताया जाता है कि महिला इसी बात से नाराज थी. यह दर्दनाक घटना चित्रकूट मानिकपुर थाना क्षेत्र की है. बच्चों में एक तो सिर्फ 8 माह का ही था. महज दो सौ रुपयों के लिए मासूमों संग महिला के जान देने की घटना से इलाके में हर कोई सकते में है.

मृतक महिला अंजू के पति सबित लाल कोल ने पुलिस को बताया कि सोमवार की सुबह उसकी मां शियावती अपने मायके बरगढ़ थानाक्षेत्र के लमही गांव जा रही थी. जिसपर उसने मां को 200 रुपये दे दिए थे. इसके बाद ऊंचडीह इलाज कराने चला गया. वापस लौटा तो पत्नी अंजू (22) व दोनों बच्चों सुधीर (3) व सुदीप (8 माह) को घर में न पाकर उनकी तलाश करने लगा. काफी तलाश के बाद भी उनका पता नहीं चला. तभी गांव के कुछ लोगों ने खेत में बने एक कुंए में लाश मिलने की सूचना दी. जब वह पहुंचा तो अपनी पत्नी और बच्चों के शव देखे.

सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची और मौका-मुआयना किया. पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह ने बताया कि यह बात सामने आई है कि मृतक महिला के पति ने अपनी मां को 200 रुपये दिए थे . यह अंजू को नागवार गुजरा. जिससे नाराज होकर उसने अपने दो बच्चों के साथ खुदकुशी कर ली. पुलिस सभी तथ्यों की जांच पड़ताल कर रही है. अगर किसी भी तरह से मृतकों के परिवार को सरकारी सहायता मिल सकती है तो प्रयास किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : VIDEO: थाने में शादी का मंडप, बराती-जनाती बने पुलिस वाले, ऐसे हुई दो प्रेमियों की शादी - Lovers Married In Police Station

यह भी पढ़ें : झांसी-मिर्जापुर नेशनल हाईवे पर श्रद्धालुओं से भरे ऑटो में डंपर ने मारी टक्कर, 5 लोगों की मौत - Chitrakoot Accident

Last Updated : Apr 29, 2024, 9:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.