ETV Bharat / bharat

अंबा प्रसाद के यहां ईडी की रेड में सैकड़ों डीड मिलने की कही जा रही बात, बैंक के दर्जनों फर्जी स्टांप बरामद होने की भी सूचना

ED raid at Amba Prasad house. कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी में सैकड़ों जमीन की डीड मिलने की बात कही जा रही है. इसके अलावा ये भी कहा जा रहा है कि इस रेड की तैयारी पिछले एक साल से की जा रही थी.

ED raid at Amba Prasad
ED raid at Amba Prasad
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 13, 2024, 9:10 PM IST

रांची: कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद और उनके पिता योगेंद्र साव के कई ठिकानों पर ईडी की रेड दूसरे दिन भी जारी रही. जानकारी के अनुसार छापेमारी के दौरान अंबा प्रसाद के यहां से सैकड़ों की संख्या में जमीन के डीड मिले हैं. वहीं, अंबा के सहयोगियों के ठिकानों से फर्जी बैंक के स्टाम्प भी बरामद किए गए हैं. बरामद डीड और फर्जी स्टाम्प की जांच एजेंसी के द्वारा की जा रही है.

हजारीबाग स्थित ठिकानों पर बुधवार को भी रेड

जमीन लूट, रंगदारी और अवैध बालू कारोबार से जुड़े मनी लाउंड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय ने दूसरे दिन भी बड़कागांव से कांग्रेस की विधायक अंबा प्रसाद, उनके पिता और पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के हजारीबाग हुरहुरू स्थित आवास पर छापेमारी की, छापेमारी के दौरान अंबा प्रासद साव के घर से सैकड़ों जमीन की डीड मिले हैं. दूसरी तरफ छापेमारी के दौरान अंबा प्रसाद के सहयोगी के घर से एक दर्जन से अधिक बैंकों के फर्जी स्टांप भी मिले हैं. ईडी को आशंका है कि फर्जी कागजात बनाने के लिए बैंक के फर्जी स्टांप का उपयोग किया जाता होगा.

35 लाख से अधिक बरामद, शशिभूषण के यहां मिले 35 लाख

अंबा और उनके सहयोगियो के यहां हुई छापेमारी के दौरान कुल 35 लाख रुपए से अधिक कैश मिले हैं. हजारीबाग के पूर्व सीओ और वर्तमान में धनबाद के गोविंदपुर में पोस्टेड सीओ शशिभूषण सिंह के यहां से 15 लाख रुपये मिले हैं. शशिभूषण की भी 100 से अधिक संपत्तियों की जानकारी ईडी को मिली है. हजारीबाग में खासमहाल की जमीन कब्जाने में तत्कालीन सीओ शशिभूषण सिंह के साथ अंबा प्रसाद और उनके पिता योगेंद्र साव की मिलीभगत की जांच भी ईडी कर रही है.

मंगलवार को शुरू हुई थी रेड

गौरतलब है कि ईडी ने मंगलवार की सुबह 7 बजे से एक साथ रांची, हजारीबाग और मुंबई में अंबा प्रसाद, उनके पिता पूर्व मंत्री योगेंद्र प्रसाद और उनके करीबियों के यहां दबिश दी थी. ईडी की टीम ने गोविंदपुर के सीओ और हजारीबाग के पूर्व सीओ शशिभूषण सिंह के रांची हवाई नगर स्थित आवास पर भी छापेमारी की थी. पूरा मामला हजारीबाग में सरकारी जमीन में लूट, रंगदारी और अवैध बालू कारोबार से जुड़ा हुआ है.

एक साल से तैयारी, अब जाकर हुई कार्रवाई

कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के खिलाफ दर्ज मामलों की जानकारी ईडी ने साल 2023 में मांगी थी. अप्रैल 2023 में हजारीबाग पुलिस ने अंबा प्रसाद पर केरेडारी, बड़कागांव और कटकमदाग थाने में दर्ज केस की जानकारी दी थी. केरेडारी में अंबा प्रसाद पर केस संख्या 37/18 में आरोपी बनाया गया था. बड़कागांव थाने के केस संख्या 113/21 में भी अंबा प्रसाद समेत 11 लोगों पर केस दर्ज था. कटकमदाग थाने के केस 96/21, 217/21 में भी अंबा प्रसाद समेत अन्य लोग नामजद थे. वहीं, ईडी ने योगेंद्र साव ने साल 2023 में खासमहज की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया था. विवाद होने के बाद तत्कालीन सीओ शशिभूषण सिंह ने इस मामले में एफआईआर भी कराया था. खासमहल जमीन पर कब्जे से जुड़ा केस भी ईडी की ईसीआईआर का हिस्सा है.

मामले में अंबा प्रसाद ने क्या कहा

इस मामले में कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद का कहना है कि उन्हें राजनीतिक वजहों से टारगेट किया गया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की तरफ से उन्हें चतरा या फिर हजारीबाग में चुनाव लड़ने के लिए दबाव बनाया जा रहा था लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया जिसके कारण अब ईडी की रेड हुई है.

रेड के बाद अंबा की मां ने क्या कहा

ईडी की रेड के बाद अंबा प्रसाद की मां निर्मला देवी ने कहा कि वे लोग ईडी के अधिकारियों का पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं और किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो रही है.

कहां कहां पड़े थे ईडी के छापे

  1. अंबा प्रसाद, विधायक आवास रांची, एफ- 44
  2. योगेंद्र साव - कलावती हॉस्पीटल के समीप, हुरहुरी रोड, हजारीबाग
  3. हैविकॉन्स प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड
  4. मेसर्स अष्ठभुज माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड
  5. मेसर्स मां अष्ठभुज सिरेमिक
  6. वी कनेक्ट इंडिया
  7. मां कामाख्या कांक्रिट्स
  8. लक्ष्मण सिरेमिक एंड मिनरल्स
  9. मेसर्स अंकित राज
  10. मेसर्स योगेंद्र प्रसाद
  11. मेसर्स एसकेएस इंटरप्राइजेज
  12. मिलियन ड्रीम फाउंडेशन
  13. मुकेश साव- 349, मुद्रिका भवन, हजारीबाग
  14. राजेश साव की कंपनी जय मां अष्ठभुज कंस्ट्रक्शन भी राजेश के पते पर निबंधित
  15. पंकज नाथ, फ्लैट नंबर 9, साईं रेसीडेंसी, बड़गाईं, रांची
  16. संजय कुमार, गोसाई बलिया, बड़कागांव
  17. अजीत कुमार गुप्ता उर्फ इंदर, केबी रोड, सदर, हजारीबाग
  18. कुशाग्र रूद्रा, दिनकर नगर, फॉरेस्ट कॉलोनी, हजारीबाग
  19. विंदेश्वर कुमार दांगी, जीडीएम चौक, बड़कागांव
  20. मनोज कुमार अग्रवाल, मुनका बगीचा, हजारीबाग
  21. उदय साव, मेयातू गेट, सुल्ताना, हजारीबाग
  22. शशि भूषण सिंह, हवाई नगर रांची, रोड नंबर 5
  23. योगेंद्र साव का मुंबई बांद्रा आवास
  24. राजू साव , केरेडारी, हजारीबाग
  25. योगेंद्र साव , परवता आवास
  26. पंकज साव, ओनकी बाडा, हजारीबाग
  27. धीरेंद्र साव, हुरहुरी रोड, हजारीबाग

ये भी पढ़ें:

केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने की अंबा प्रसाद पर टिप्पणी, कहा- ऐसी घटना से शर्मसार हो रहा झारखंड

ईडी की छापेमारी के दौरान अंबा प्रसाद की मां निर्मला देवी ईटीवी भारत से की बात, कहा- नहीं हो रही कोई परेशानी

कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के आरोप पर बीजेपी हुई हमलावर, कहा- कांग्रेस नेत्री नाम करें सार्वजनिक

झारखंड में इंडिया गठबंधन का क्या है फॉर्मूला, दो दिन में तस्वीर हो जाएगी साफ, अंबा के घर ईडी की दबिश और सीएए पर क्या बोले मंत्री आलमगीर

रांची: कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद और उनके पिता योगेंद्र साव के कई ठिकानों पर ईडी की रेड दूसरे दिन भी जारी रही. जानकारी के अनुसार छापेमारी के दौरान अंबा प्रसाद के यहां से सैकड़ों की संख्या में जमीन के डीड मिले हैं. वहीं, अंबा के सहयोगियों के ठिकानों से फर्जी बैंक के स्टाम्प भी बरामद किए गए हैं. बरामद डीड और फर्जी स्टाम्प की जांच एजेंसी के द्वारा की जा रही है.

हजारीबाग स्थित ठिकानों पर बुधवार को भी रेड

जमीन लूट, रंगदारी और अवैध बालू कारोबार से जुड़े मनी लाउंड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय ने दूसरे दिन भी बड़कागांव से कांग्रेस की विधायक अंबा प्रसाद, उनके पिता और पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के हजारीबाग हुरहुरू स्थित आवास पर छापेमारी की, छापेमारी के दौरान अंबा प्रासद साव के घर से सैकड़ों जमीन की डीड मिले हैं. दूसरी तरफ छापेमारी के दौरान अंबा प्रसाद के सहयोगी के घर से एक दर्जन से अधिक बैंकों के फर्जी स्टांप भी मिले हैं. ईडी को आशंका है कि फर्जी कागजात बनाने के लिए बैंक के फर्जी स्टांप का उपयोग किया जाता होगा.

35 लाख से अधिक बरामद, शशिभूषण के यहां मिले 35 लाख

अंबा और उनके सहयोगियो के यहां हुई छापेमारी के दौरान कुल 35 लाख रुपए से अधिक कैश मिले हैं. हजारीबाग के पूर्व सीओ और वर्तमान में धनबाद के गोविंदपुर में पोस्टेड सीओ शशिभूषण सिंह के यहां से 15 लाख रुपये मिले हैं. शशिभूषण की भी 100 से अधिक संपत्तियों की जानकारी ईडी को मिली है. हजारीबाग में खासमहाल की जमीन कब्जाने में तत्कालीन सीओ शशिभूषण सिंह के साथ अंबा प्रसाद और उनके पिता योगेंद्र साव की मिलीभगत की जांच भी ईडी कर रही है.

मंगलवार को शुरू हुई थी रेड

गौरतलब है कि ईडी ने मंगलवार की सुबह 7 बजे से एक साथ रांची, हजारीबाग और मुंबई में अंबा प्रसाद, उनके पिता पूर्व मंत्री योगेंद्र प्रसाद और उनके करीबियों के यहां दबिश दी थी. ईडी की टीम ने गोविंदपुर के सीओ और हजारीबाग के पूर्व सीओ शशिभूषण सिंह के रांची हवाई नगर स्थित आवास पर भी छापेमारी की थी. पूरा मामला हजारीबाग में सरकारी जमीन में लूट, रंगदारी और अवैध बालू कारोबार से जुड़ा हुआ है.

एक साल से तैयारी, अब जाकर हुई कार्रवाई

कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के खिलाफ दर्ज मामलों की जानकारी ईडी ने साल 2023 में मांगी थी. अप्रैल 2023 में हजारीबाग पुलिस ने अंबा प्रसाद पर केरेडारी, बड़कागांव और कटकमदाग थाने में दर्ज केस की जानकारी दी थी. केरेडारी में अंबा प्रसाद पर केस संख्या 37/18 में आरोपी बनाया गया था. बड़कागांव थाने के केस संख्या 113/21 में भी अंबा प्रसाद समेत 11 लोगों पर केस दर्ज था. कटकमदाग थाने के केस 96/21, 217/21 में भी अंबा प्रसाद समेत अन्य लोग नामजद थे. वहीं, ईडी ने योगेंद्र साव ने साल 2023 में खासमहज की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया था. विवाद होने के बाद तत्कालीन सीओ शशिभूषण सिंह ने इस मामले में एफआईआर भी कराया था. खासमहल जमीन पर कब्जे से जुड़ा केस भी ईडी की ईसीआईआर का हिस्सा है.

मामले में अंबा प्रसाद ने क्या कहा

इस मामले में कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद का कहना है कि उन्हें राजनीतिक वजहों से टारगेट किया गया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की तरफ से उन्हें चतरा या फिर हजारीबाग में चुनाव लड़ने के लिए दबाव बनाया जा रहा था लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया जिसके कारण अब ईडी की रेड हुई है.

रेड के बाद अंबा की मां ने क्या कहा

ईडी की रेड के बाद अंबा प्रसाद की मां निर्मला देवी ने कहा कि वे लोग ईडी के अधिकारियों का पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं और किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो रही है.

कहां कहां पड़े थे ईडी के छापे

  1. अंबा प्रसाद, विधायक आवास रांची, एफ- 44
  2. योगेंद्र साव - कलावती हॉस्पीटल के समीप, हुरहुरी रोड, हजारीबाग
  3. हैविकॉन्स प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड
  4. मेसर्स अष्ठभुज माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड
  5. मेसर्स मां अष्ठभुज सिरेमिक
  6. वी कनेक्ट इंडिया
  7. मां कामाख्या कांक्रिट्स
  8. लक्ष्मण सिरेमिक एंड मिनरल्स
  9. मेसर्स अंकित राज
  10. मेसर्स योगेंद्र प्रसाद
  11. मेसर्स एसकेएस इंटरप्राइजेज
  12. मिलियन ड्रीम फाउंडेशन
  13. मुकेश साव- 349, मुद्रिका भवन, हजारीबाग
  14. राजेश साव की कंपनी जय मां अष्ठभुज कंस्ट्रक्शन भी राजेश के पते पर निबंधित
  15. पंकज नाथ, फ्लैट नंबर 9, साईं रेसीडेंसी, बड़गाईं, रांची
  16. संजय कुमार, गोसाई बलिया, बड़कागांव
  17. अजीत कुमार गुप्ता उर्फ इंदर, केबी रोड, सदर, हजारीबाग
  18. कुशाग्र रूद्रा, दिनकर नगर, फॉरेस्ट कॉलोनी, हजारीबाग
  19. विंदेश्वर कुमार दांगी, जीडीएम चौक, बड़कागांव
  20. मनोज कुमार अग्रवाल, मुनका बगीचा, हजारीबाग
  21. उदय साव, मेयातू गेट, सुल्ताना, हजारीबाग
  22. शशि भूषण सिंह, हवाई नगर रांची, रोड नंबर 5
  23. योगेंद्र साव का मुंबई बांद्रा आवास
  24. राजू साव , केरेडारी, हजारीबाग
  25. योगेंद्र साव , परवता आवास
  26. पंकज साव, ओनकी बाडा, हजारीबाग
  27. धीरेंद्र साव, हुरहुरी रोड, हजारीबाग

ये भी पढ़ें:

केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने की अंबा प्रसाद पर टिप्पणी, कहा- ऐसी घटना से शर्मसार हो रहा झारखंड

ईडी की छापेमारी के दौरान अंबा प्रसाद की मां निर्मला देवी ईटीवी भारत से की बात, कहा- नहीं हो रही कोई परेशानी

कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के आरोप पर बीजेपी हुई हमलावर, कहा- कांग्रेस नेत्री नाम करें सार्वजनिक

झारखंड में इंडिया गठबंधन का क्या है फॉर्मूला, दो दिन में तस्वीर हो जाएगी साफ, अंबा के घर ईडी की दबिश और सीएए पर क्या बोले मंत्री आलमगीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.