ETV Bharat / bharat

गोगुंडा के जंगल से मिले माओवादियों के खतरनाक हथियार, बीजापुर मुठभेड़ में मारे गए साथियों के शव नक्सलियों ने मांगे - Maoist weapons recovered in Sukma - MAOIST WEAPONS RECOVERED IN SUKMA

एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान जवानों को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी. फोर्स ने सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान सुकमा के गोगुंडा से बड़ी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद किया. बरामद किए गए सामानों में बीजीएल लांचर और बम भी शामिल हैं. बीजापुर और दंतेवाड़ा बार्डर पर हुए मुठभेड़ में मारे गए अपने साथियों के शव नक्सलियों ने पीड़ित परिवार वालों को देने की मांग की है. माओवादियों ने स्वीकार किया है कि उनके साथी पुलिस एनकाउंटर में ढेर हुए.

Naxalites weapons recovered
नक्सलियों ने मांगे साथियों के शव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 7, 2024, 7:08 PM IST

Updated : Sep 7, 2024, 7:20 PM IST

सुकमा/बीजापुर: सुकमा में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान में जवानों को बड़ी कामयाबी मिली है. गोगुंडा के जंगलों में छिपाकर रखे गए माओवादियों के हथियार फोर्स ने बरामद किया है. दरअसल फोर्स को सूचना मिली थी कि गोगुंडा और सिमेल के जंगल में माओवादी जमा हैं. सूचना के बाद मौके पर डीआरजी, जिला पुलिस के जवान, बस्तर फाइटर, कोबरा बटालियन, सीआरपीएफ की संयुक्त टीम मौके के लिए रवाना हुई. फोर्स को आता देख मौके से नक्सली भाग निकले. फोर्स ने जंगल में छिपाकर रखे गए हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया. बीते दिनों बीजापुर दंतेवाड़ा बॉर्डर पर मुठभेड़ में 9 नक्सली ढेर हुए थे. नक्सलियों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर ये स्वीकार किया है कि उनके साथी एनकाउंटर में ढेर हुए हैं. माओवादियों ने अपने मारे गए साथियों के शव उनके परिवार वालों को सौंपने की मांग की है.

हथियारों का जखीरा बरामद (ETV Bharat)

गोगुंडा के जंगल से मिले नक्सलियों के खतरनाक हथियार: गोगुंडा के जंगलों में जब फोर्स पहुंची तो मौके पर मौजूद नक्सली भाग खड़े हुए. जवानों ने इलाके में सघन सर्चिंग अभियान चलाया. सर्च ऑपरेशन के दौरान जंगल में छिपाकर रखे गए माओवादियों के खतरनाक हथियार बरामद हुए. बरामद हुए हथियारों में बीजीएल लांचर और बीजीएल बम भी शामिल हैं. मौके से 12 बोर की एक बंदूक, 315 बोर की दो बंदूक, कई राउंड जिंदा कारतूस और बीजीएल लॉचर बम मिले हैं.

''भारी बारिश के बीच केरलापाल एरिया कमेटी के माओवादियों के होने की खबर सुरक्षाबलों को मिली. सूचना पर डीआरजी, जिला बल, बस्तर फाइटर्स, कोबरा और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम को माओवादियों के कोर इलाके गारूम, गोगुंडा, डोगीनपारा, कोत्तापल्ली, नागाराम, नेडुम, तोयापारा सिमेल के लिए रवाना किया गया. फोर्स को आता देख नक्सली भाग गए. मौके से हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद हुआ''. - निखिल राखेचा, सुकमा एएसपी

बीजापुर मुठभेड़ को नक्सलियों ने बताया सही, साथियों के मांगे शव: बीजापुर मुठभेड़ में कुल 9 नक्सली बीते दिनों ढेर हुए थे. माओवादियों ने प्रेस नोट जारी कर एनकाउंटर को सही बताया है. प्रेस नोट के जरिए माओवादियों ने मारे गए साथियों के शवों को मृतक के परिवार जनों को सौंपने की मांग की है. बहुत कम ऐसा होता है जब नक्सली इस बात को स्वीकार करते हैं कि उनके साथी एनकाउंटर में मारे गए. अक्सर नक्सली फर्जी एनकाउंटर का आरोप फोर्स पर लगा देते हैं. नक्सलियों की ओर से प्रेस नोट पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी के सचिव मोहन ने जारी की है. माओवादियों ने एनकाउंटर में मारे गए अपने साथियों के नाम भी जाहिर किए हैं.

मुठभेड़ में मारे गए माओवादियों के नाम: नक्सली रणदेर, नक्सली सुशीला मेट्टा, नक्सली गंगी मुचाकी, नक्सली कोसाल गोंचे, नक्सली शांति वेट्टी, नक्सली हिड़मे मड़काम, नक्सली शांति कुंजाम, नक्सली कल्पना मड़काम, नक्सली राजेश कुंजाम के नाम शामिल हैं.

लोन वर्राटू ने तोड़ी नक्सलियों की रीढ़ की हड्डी, योजना ने लगाया लाल आतंक में पलीता - Maoists surrendered in Dantewada
एनकाउंटर में छत्तीसगढ़ के कॉप हैं टॉप, 5 महीने में 120 नक्सलियों को उतारा मौत के घाट - Chhattisgarh cops are top
रेड कॉरिडोर में अब नक्सली मांग रहे पनाह, पांच दशकों में सैंकड़ों नक्सली और टॉप कमांडर खल्लास - Big encounter of Naxalites

सुकमा/बीजापुर: सुकमा में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान में जवानों को बड़ी कामयाबी मिली है. गोगुंडा के जंगलों में छिपाकर रखे गए माओवादियों के हथियार फोर्स ने बरामद किया है. दरअसल फोर्स को सूचना मिली थी कि गोगुंडा और सिमेल के जंगल में माओवादी जमा हैं. सूचना के बाद मौके पर डीआरजी, जिला पुलिस के जवान, बस्तर फाइटर, कोबरा बटालियन, सीआरपीएफ की संयुक्त टीम मौके के लिए रवाना हुई. फोर्स को आता देख मौके से नक्सली भाग निकले. फोर्स ने जंगल में छिपाकर रखे गए हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया. बीते दिनों बीजापुर दंतेवाड़ा बॉर्डर पर मुठभेड़ में 9 नक्सली ढेर हुए थे. नक्सलियों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर ये स्वीकार किया है कि उनके साथी एनकाउंटर में ढेर हुए हैं. माओवादियों ने अपने मारे गए साथियों के शव उनके परिवार वालों को सौंपने की मांग की है.

हथियारों का जखीरा बरामद (ETV Bharat)

गोगुंडा के जंगल से मिले नक्सलियों के खतरनाक हथियार: गोगुंडा के जंगलों में जब फोर्स पहुंची तो मौके पर मौजूद नक्सली भाग खड़े हुए. जवानों ने इलाके में सघन सर्चिंग अभियान चलाया. सर्च ऑपरेशन के दौरान जंगल में छिपाकर रखे गए माओवादियों के खतरनाक हथियार बरामद हुए. बरामद हुए हथियारों में बीजीएल लांचर और बीजीएल बम भी शामिल हैं. मौके से 12 बोर की एक बंदूक, 315 बोर की दो बंदूक, कई राउंड जिंदा कारतूस और बीजीएल लॉचर बम मिले हैं.

''भारी बारिश के बीच केरलापाल एरिया कमेटी के माओवादियों के होने की खबर सुरक्षाबलों को मिली. सूचना पर डीआरजी, जिला बल, बस्तर फाइटर्स, कोबरा और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम को माओवादियों के कोर इलाके गारूम, गोगुंडा, डोगीनपारा, कोत्तापल्ली, नागाराम, नेडुम, तोयापारा सिमेल के लिए रवाना किया गया. फोर्स को आता देख नक्सली भाग गए. मौके से हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद हुआ''. - निखिल राखेचा, सुकमा एएसपी

बीजापुर मुठभेड़ को नक्सलियों ने बताया सही, साथियों के मांगे शव: बीजापुर मुठभेड़ में कुल 9 नक्सली बीते दिनों ढेर हुए थे. माओवादियों ने प्रेस नोट जारी कर एनकाउंटर को सही बताया है. प्रेस नोट के जरिए माओवादियों ने मारे गए साथियों के शवों को मृतक के परिवार जनों को सौंपने की मांग की है. बहुत कम ऐसा होता है जब नक्सली इस बात को स्वीकार करते हैं कि उनके साथी एनकाउंटर में मारे गए. अक्सर नक्सली फर्जी एनकाउंटर का आरोप फोर्स पर लगा देते हैं. नक्सलियों की ओर से प्रेस नोट पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी के सचिव मोहन ने जारी की है. माओवादियों ने एनकाउंटर में मारे गए अपने साथियों के नाम भी जाहिर किए हैं.

मुठभेड़ में मारे गए माओवादियों के नाम: नक्सली रणदेर, नक्सली सुशीला मेट्टा, नक्सली गंगी मुचाकी, नक्सली कोसाल गोंचे, नक्सली शांति वेट्टी, नक्सली हिड़मे मड़काम, नक्सली शांति कुंजाम, नक्सली कल्पना मड़काम, नक्सली राजेश कुंजाम के नाम शामिल हैं.

लोन वर्राटू ने तोड़ी नक्सलियों की रीढ़ की हड्डी, योजना ने लगाया लाल आतंक में पलीता - Maoists surrendered in Dantewada
एनकाउंटर में छत्तीसगढ़ के कॉप हैं टॉप, 5 महीने में 120 नक्सलियों को उतारा मौत के घाट - Chhattisgarh cops are top
रेड कॉरिडोर में अब नक्सली मांग रहे पनाह, पांच दशकों में सैंकड़ों नक्सली और टॉप कमांडर खल्लास - Big encounter of Naxalites
Last Updated : Sep 7, 2024, 7:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.