ETV Bharat / bharat

साड़ी पहनने की इन टिप्स को करेंगी फॉलो तो होगी आपकी तारीफ, खूबसूरती में लगेंगे चार चांद, नहीं हटेगी लोगों की नजर - How To Wear Saree Perfectly

How To Wear Saree Perfectly: साड़ी हर महिला पहनती है, लेकिन सभी महिलाएं यह नहीं जानती कि इसमें सही लुक और खूबसूरती कैसे लाई जाए. अगर आप यहां बताए गए टिप्स को फॉलो करेंगी, तो आप साड़ी पहनकर अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं. आइए डालते हैं साड़ी पहनने के स्टाइल पर एक नजर...

How To Wear Saree Perfectly
साड़ी पहनने के तरीके (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 3, 2024, 2:01 PM IST

हैदराबाद: आज फैशन के दौर में महिलाएं साड़ी पहनने से बचती हैं. उनका कहना है कि इसमें समय काफी लगता है और काफी केयर भी करनी पड़ती है. वहीं, कुछ वर्किंग महिलाओं का यह भी तर्क है कि साड़ी के मुकाबले जींस और सलवार-सूट पहनने में कम समय लगता है. वैसे भारतीय महिलाओं द्वारा पहनी जाने वाली साड़ी सभी परिधानों में नंबर वन है. वहीं, शहरी और ग्रामीण इलाकों की परवाह किए बिना कुछ महिलाएं हर दिन साड़ी पहनती हैं क्योंकि इससे उनकी असली खूबसूरती उभर कर आती है.

हालांकि, महिलाएं इस सुंदरता को और अधिक निखारने के लिए काफी जतन भी करती हैं, लेकिन, फैशन एक्सपर्ट्स का कहना है कि साड़ी पहनते समय महिलाएं जाने-अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर बैठती हैं, जिससे उनका पूरा लुक खराब हो जाता है. कहा जाता है कि खूबसूरती को बढ़ाने के लिए साड़ी बांधते समय ये गलतियां नहीं करनी चाहिए और क्या हैं ये गलतियां आइए जानते हैं इस स्टोरी में.

  • शारीरिक बनावट के आधार पर
    ऐसा मत सोचिए कि सभी साड़ियां एक जैसी होती हैं. एक्सपर्ट का मानना है कि हमें अपने वजन और ऊंचाई के अनुसार साड़ियों का चयन करना चाहिए. ऐसा कहा जाता है कि इससे वे खूबसूरत दिखती हैं. इसी तरह साड़ी के अंदर पहने जाने वाले पेटीकोट और स्कर्ट भी साड़ी के रंग से मैच करते हुए होने चाहिए. ऐसा करेंगे तो इससे आपकी साड़ी खूबसूरत दिखेगी. इससे इतर अगर साड़ियां अलग रंग में होंगी तो खूबसूरत नहीं लगेगी.
  • बिना मैचिंग का ब्लाउज
    कई महिलाएं सबसे बड़ी गलती करती हैं वह है बिना मैचिंग के ब्लाउज पहनना. इससे साड़ी का पूरा लुक ही बदल जाता है और यह दिखने में भी अच्छा नहीं लगता. इसलिए, मैचिंग ब्लाउज पहनना जरूरी है. आज के फैशन के दौर में कंट्रास्ट ब्लाउज का ट्रेंड काफी चल रहा है. इसलिए अगर साड़ियां पहन रही हैं, तो पहले उसकी मैचिंग का ब्लाउज निकाल लें. अगर ऐसा संभव नहीं है तो साड़ी पर सूट करने वाले कंट्रास्ट ब्लाउज को भी ट्राई कर सकते हैं.
  • सेफ्टी पिन
    कई लोग साड़ी बांधते समय सेफ्टी पिन का बहुत इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, यह कहा जाता है कि जितना संभव हो सके उतनी छोटी सेफ्टी पिन का प्रयोग करना चाहिए. अगर इनका ज्यादा इस्तेमाल किया जाएगा तो साड़ियां भी खराब होंगी और सुंदरता पर तो असर पड़ेगा ही.
  • साड़ी पिन
    फैशन डिजाइनर का कहना है कि साड़ी बांधते समय साड़ी पिन तभी खूबसूरत लगती हैं, जब उन्हें सही तरीके से लगाया गया हो. यह बहुत बड़ी या छोटी नहीं होनी चाहिए बल्कि मीडियम आकार की हों. कहते हैं कि ऐसा करने से लुक अच्छा आएगा.
  • कमर से ऊपर
    कुछ साड़ियां बहुत नीचे तक कटी होती हैं, जबकि कुछ पूरी तरह से कटी हुई होती हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि यह देखने में अच्छा नहीं लगता है. इसीलिए वे इसकी जगह इसे कमर पर या थोड़ा नीचे बांधना चाहती हैं. कहा जाता है कि इससे साड़ी अच्छी लगेगी.
  • ज्वेलरी
    खूबसूरत दिखने के लिए साड़ी की मैचिंग वाली ज्वेलरी भी बहुत जरूरी है. विशेषज्ञों का सुझाव है कि जिस साड़ी के साथ ज्वेलरी सेट मैच करे उसीका इस्तेमाल करना बेहतर होता है. इसके साथ-साथ यह भी कहा जाता है कि साड़ी के रंग से मैच करता हुआ फुटवियर पहनना चाहिए. इससे लुक में निखार आएगा.

पढ़ें: जूते पहनते समय न करें ये गलतियां, हो सकती हैं कई गंभीर समस्याएं - Shoes Side Effects

हैदराबाद: आज फैशन के दौर में महिलाएं साड़ी पहनने से बचती हैं. उनका कहना है कि इसमें समय काफी लगता है और काफी केयर भी करनी पड़ती है. वहीं, कुछ वर्किंग महिलाओं का यह भी तर्क है कि साड़ी के मुकाबले जींस और सलवार-सूट पहनने में कम समय लगता है. वैसे भारतीय महिलाओं द्वारा पहनी जाने वाली साड़ी सभी परिधानों में नंबर वन है. वहीं, शहरी और ग्रामीण इलाकों की परवाह किए बिना कुछ महिलाएं हर दिन साड़ी पहनती हैं क्योंकि इससे उनकी असली खूबसूरती उभर कर आती है.

हालांकि, महिलाएं इस सुंदरता को और अधिक निखारने के लिए काफी जतन भी करती हैं, लेकिन, फैशन एक्सपर्ट्स का कहना है कि साड़ी पहनते समय महिलाएं जाने-अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर बैठती हैं, जिससे उनका पूरा लुक खराब हो जाता है. कहा जाता है कि खूबसूरती को बढ़ाने के लिए साड़ी बांधते समय ये गलतियां नहीं करनी चाहिए और क्या हैं ये गलतियां आइए जानते हैं इस स्टोरी में.

  • शारीरिक बनावट के आधार पर
    ऐसा मत सोचिए कि सभी साड़ियां एक जैसी होती हैं. एक्सपर्ट का मानना है कि हमें अपने वजन और ऊंचाई के अनुसार साड़ियों का चयन करना चाहिए. ऐसा कहा जाता है कि इससे वे खूबसूरत दिखती हैं. इसी तरह साड़ी के अंदर पहने जाने वाले पेटीकोट और स्कर्ट भी साड़ी के रंग से मैच करते हुए होने चाहिए. ऐसा करेंगे तो इससे आपकी साड़ी खूबसूरत दिखेगी. इससे इतर अगर साड़ियां अलग रंग में होंगी तो खूबसूरत नहीं लगेगी.
  • बिना मैचिंग का ब्लाउज
    कई महिलाएं सबसे बड़ी गलती करती हैं वह है बिना मैचिंग के ब्लाउज पहनना. इससे साड़ी का पूरा लुक ही बदल जाता है और यह दिखने में भी अच्छा नहीं लगता. इसलिए, मैचिंग ब्लाउज पहनना जरूरी है. आज के फैशन के दौर में कंट्रास्ट ब्लाउज का ट्रेंड काफी चल रहा है. इसलिए अगर साड़ियां पहन रही हैं, तो पहले उसकी मैचिंग का ब्लाउज निकाल लें. अगर ऐसा संभव नहीं है तो साड़ी पर सूट करने वाले कंट्रास्ट ब्लाउज को भी ट्राई कर सकते हैं.
  • सेफ्टी पिन
    कई लोग साड़ी बांधते समय सेफ्टी पिन का बहुत इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, यह कहा जाता है कि जितना संभव हो सके उतनी छोटी सेफ्टी पिन का प्रयोग करना चाहिए. अगर इनका ज्यादा इस्तेमाल किया जाएगा तो साड़ियां भी खराब होंगी और सुंदरता पर तो असर पड़ेगा ही.
  • साड़ी पिन
    फैशन डिजाइनर का कहना है कि साड़ी बांधते समय साड़ी पिन तभी खूबसूरत लगती हैं, जब उन्हें सही तरीके से लगाया गया हो. यह बहुत बड़ी या छोटी नहीं होनी चाहिए बल्कि मीडियम आकार की हों. कहते हैं कि ऐसा करने से लुक अच्छा आएगा.
  • कमर से ऊपर
    कुछ साड़ियां बहुत नीचे तक कटी होती हैं, जबकि कुछ पूरी तरह से कटी हुई होती हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि यह देखने में अच्छा नहीं लगता है. इसीलिए वे इसकी जगह इसे कमर पर या थोड़ा नीचे बांधना चाहती हैं. कहा जाता है कि इससे साड़ी अच्छी लगेगी.
  • ज्वेलरी
    खूबसूरत दिखने के लिए साड़ी की मैचिंग वाली ज्वेलरी भी बहुत जरूरी है. विशेषज्ञों का सुझाव है कि जिस साड़ी के साथ ज्वेलरी सेट मैच करे उसीका इस्तेमाल करना बेहतर होता है. इसके साथ-साथ यह भी कहा जाता है कि साड़ी के रंग से मैच करता हुआ फुटवियर पहनना चाहिए. इससे लुक में निखार आएगा.

पढ़ें: जूते पहनते समय न करें ये गलतियां, हो सकती हैं कई गंभीर समस्याएं - Shoes Side Effects

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.