ETV Bharat / bharat

UPI से पेमेंट करने के लिए ऐसे बनाएं ID, बिना बैंक अकाउंट के झटपट होगा ट्रांजैक्शन, फॉलों करें ये स्टेप्स - UPI Payment Without Bank Account

UPI Without Bank Account: यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) पेमेंट को रेगुलेट करने वाली संस्था नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन (NPCI) ने एक ऐसी सुविधा पेश की है, जिसके जरिए आप बिना बैंक अकाउंट के ही पेमेंट कर सकेंगे.

बिना बैंक अकाउंट के झटपट होगा ट्रांजैक्शन
बिना बैंक अकाउंट के झटपट होगा ट्रांजैक्शन (Getty Iamges)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 1, 2024, 12:08 PM IST

नई दिल्ली: भारत में डिजिटल ट्रांजैक्शन का चलन काफी तेजी से बढ़ा है. पान की दुकान से लेकर शॉपिंग मॉल तक ज्यादातर लोग यूपीआई के जरिए पेमेंट करने लगे हैं. इतना ही नहीं डिजिटल ट्रांजैक्शन की वजह से हार्डकैश और एटीएम का चलन भी कम हो गया है.

हाल ही में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) पेमेंट को रेगुलेट करने वाली संस्था नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन (NPCI) ने एक ऐसी सुविधा पेश की है, जिसके जरिए लोग बिना बैंक अकाउंट के ही पेमेंट कर सकेंगे. साथ ही सरकार भी इस दिशा में कदम उठा रही है ताकि UPI सभी के लिए सुलभ हो और जिन उन लोगों का बैंक अकाउंट नहीं है और उन्होंने अभी तक इसाका इस्तेमाल नहीं किया है.

NPCI का डेलीगेटेड पेमेंट सिस्टम
बता दें कि NPCI ने हाल ही में डेलीगेटेड पेमेंट सिस्टम पेश किया है, जिसकी मदद से अब वे लोग भी UPI पेमेंट कर सकते हैं, जिनके पास अपना बैंक अकाउंट नहीं है. फिलहाल, UPI का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को बैंक अकाउंट की जरूरत होती है.

इससे पहले UPI अकाउंट को एक्टिव करने के लिए बैंक अकांउट से लिंक मोबाइल नंबर और आधार कार्ड होना जरूरी होता था. NPCI अब इस सर्विस को विस्तार देने की योजना बना रहा है, ताकि बैंक अकाउंट न होने पर भी ग्राहक इसका इस्तेमाल कर सकें.

कैसे काम करता है डेलीगेटेड पेमेंट सिस्टम?

डेलीगेटेड पेमेंट सिस्टम में NPCI यूजर्स को यह सुविधा प्रदान करेगा कि वे अपने सेविंग्स अकाउंट को दूसरों लोगों के इस्तेमाल के लिए कैसे सेट कर सकते हैं. यूजर्स इस सुविधा को एक्टिव करने का विकल्प चुन सकते हैं, जिसके बाद एक छोटे से वेरिफिकेशन के बाद बिना बैंक अकाउंट वाला शख्स भी बिना किसी परेशानी के यूपीआई से पेमेंट कर सकेगा.

प्राइमरी अकाउंट होल्डर के पास रहेगा कंट्रोल
उल्लेखनीय है कि इस सुविधा का लाभ सिर्फ सेविंग्स अकाउंट होल्डर ही उठा सकते है. फिलहाल यह सुविधा क्रेडिट कार्ड और लोन अमाउंट वाले कस्टमर के लिए उपलब्ध नहीं है. जो शख्स डेलीगेटेड पेमेंट सिस्टम का इस्तेमाल करेगा उसे यह जानना जरूरी है कि उसके अकाउंट का सारा कंट्रोल प्राइमरी अकाउंट होल्डर के पास रहेगा.

इतना ही नहीं प्राइमरी अकाउंट होल्डर कभी भी किसी भी मेम्बर को एक्सेस दे सकता है या पेमेंट करने से रोक सकता है. इस सुविधा से एक ही परिवार के कई सदस्य एक ही सेविंग अकाउंट की मदद से UPI पेमेंट कर सकते हैं.

बिना बैंक अकाउंट पेमेंट करने के लिए UPI ID कैसे बनाएं?
बिना बैंक अकाउंट पेमेंट करने के लिए सबसे पहले भीम कोई भी UPI सर्विस वाला ऐप डाउनलोड करें. इसके बाद साइन अप करें.इसके लिए अपने मोबाइल नंबर के साथ रजिस्टर करें. अब OTP के माध्यम से वेरिफिकेशन प्रोसेस को पूरा करें और ऐप में अपना डिजिटल वॉलेट सेट करें. इसके बाद दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए अपनी UPI ID क्रिएट करें और अंत में ट्रांजैक्शन के लिए एक सुरक्षित UPI PIN सेट करें.

यह भी पढ़ें- कैसे बनाएं जीवन भर खराब नहीं होने वाला पीवीसी आधार कार्ड, जानें फीस और प्रक्रिया

नई दिल्ली: भारत में डिजिटल ट्रांजैक्शन का चलन काफी तेजी से बढ़ा है. पान की दुकान से लेकर शॉपिंग मॉल तक ज्यादातर लोग यूपीआई के जरिए पेमेंट करने लगे हैं. इतना ही नहीं डिजिटल ट्रांजैक्शन की वजह से हार्डकैश और एटीएम का चलन भी कम हो गया है.

हाल ही में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) पेमेंट को रेगुलेट करने वाली संस्था नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन (NPCI) ने एक ऐसी सुविधा पेश की है, जिसके जरिए लोग बिना बैंक अकाउंट के ही पेमेंट कर सकेंगे. साथ ही सरकार भी इस दिशा में कदम उठा रही है ताकि UPI सभी के लिए सुलभ हो और जिन उन लोगों का बैंक अकाउंट नहीं है और उन्होंने अभी तक इसाका इस्तेमाल नहीं किया है.

NPCI का डेलीगेटेड पेमेंट सिस्टम
बता दें कि NPCI ने हाल ही में डेलीगेटेड पेमेंट सिस्टम पेश किया है, जिसकी मदद से अब वे लोग भी UPI पेमेंट कर सकते हैं, जिनके पास अपना बैंक अकाउंट नहीं है. फिलहाल, UPI का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को बैंक अकाउंट की जरूरत होती है.

इससे पहले UPI अकाउंट को एक्टिव करने के लिए बैंक अकांउट से लिंक मोबाइल नंबर और आधार कार्ड होना जरूरी होता था. NPCI अब इस सर्विस को विस्तार देने की योजना बना रहा है, ताकि बैंक अकाउंट न होने पर भी ग्राहक इसका इस्तेमाल कर सकें.

कैसे काम करता है डेलीगेटेड पेमेंट सिस्टम?

डेलीगेटेड पेमेंट सिस्टम में NPCI यूजर्स को यह सुविधा प्रदान करेगा कि वे अपने सेविंग्स अकाउंट को दूसरों लोगों के इस्तेमाल के लिए कैसे सेट कर सकते हैं. यूजर्स इस सुविधा को एक्टिव करने का विकल्प चुन सकते हैं, जिसके बाद एक छोटे से वेरिफिकेशन के बाद बिना बैंक अकाउंट वाला शख्स भी बिना किसी परेशानी के यूपीआई से पेमेंट कर सकेगा.

प्राइमरी अकाउंट होल्डर के पास रहेगा कंट्रोल
उल्लेखनीय है कि इस सुविधा का लाभ सिर्फ सेविंग्स अकाउंट होल्डर ही उठा सकते है. फिलहाल यह सुविधा क्रेडिट कार्ड और लोन अमाउंट वाले कस्टमर के लिए उपलब्ध नहीं है. जो शख्स डेलीगेटेड पेमेंट सिस्टम का इस्तेमाल करेगा उसे यह जानना जरूरी है कि उसके अकाउंट का सारा कंट्रोल प्राइमरी अकाउंट होल्डर के पास रहेगा.

इतना ही नहीं प्राइमरी अकाउंट होल्डर कभी भी किसी भी मेम्बर को एक्सेस दे सकता है या पेमेंट करने से रोक सकता है. इस सुविधा से एक ही परिवार के कई सदस्य एक ही सेविंग अकाउंट की मदद से UPI पेमेंट कर सकते हैं.

बिना बैंक अकाउंट पेमेंट करने के लिए UPI ID कैसे बनाएं?
बिना बैंक अकाउंट पेमेंट करने के लिए सबसे पहले भीम कोई भी UPI सर्विस वाला ऐप डाउनलोड करें. इसके बाद साइन अप करें.इसके लिए अपने मोबाइल नंबर के साथ रजिस्टर करें. अब OTP के माध्यम से वेरिफिकेशन प्रोसेस को पूरा करें और ऐप में अपना डिजिटल वॉलेट सेट करें. इसके बाद दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए अपनी UPI ID क्रिएट करें और अंत में ट्रांजैक्शन के लिए एक सुरक्षित UPI PIN सेट करें.

यह भी पढ़ें- कैसे बनाएं जीवन भर खराब नहीं होने वाला पीवीसी आधार कार्ड, जानें फीस और प्रक्रिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.