नई दिल्ली: भारत में आधार कार्ड सबसे ज्यादा अहम डॉक्यूमेंट है. उसके के बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा जारी किया जाने वाला परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) कार्ड का नंबर आता है. PAN कार्ड पर सभी को 10 अक्षर और अंक के कॉम्बिनेशन वाला एक नंबर मिलता है, जो बिल्कुल यूनीक होता है. सभी पैन कार्ड का नंबर एक-दूसरे से अलग होता है.
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट किसी भी शख्स द्वारा किए गए टैक्स संबंधी लेनदेन और सभी प्रकार की सूचनाओं को PAN के साथ रजिस्टर करता है. इसके जरिए टैक्स डिपार्टमेंट किसी भी शख्स की टैक्स संबंधी गतिविधियों को आसानी से ट्रैक कर सकता है.
यह कहना गलत नहीं होगा कि PAN कार्ड हर शख्स के सभी व्यक्तिगत लेनदेन के डेटाबेस के तौर पर काम करता है, जिसमें सोर्स पर टैक्स कलेक्शन, टैक्स डिडक्शन, इनकम टैक्स का भुगतान, इनकम टैक्स रिटर्न वगैरह शामिल हैं.
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट हर टैक्सपेयर को आवेदन करने पर PAN कार्ड जारी करता है. इसमें टैक्सपेयर का नाम, उसके पिता का नाम, जन्मतिथि, दस्तखत और तस्वीर होती है.
कैसे तय होता है परमानेंट अकाउंट नंबर?
बता दें कि परमानेंट अकाउंट नंबर 10 अक्षर और अंकों का कॉम्बिनेशन होता है. इसके पहले पांच अक्षर अंग्रेजी भाषा के अल्फाबेट्स होते हैं. उसके बाद चार नंबर होते हैं और अंतिम अक्षर फिर अंग्रेजी भाषा का अल्फाबेट होता है. यानी कोई भी PAN कुछ इस तरह दिखता है - ABCPX1234Z
PAN के किस अक्षर या अंक का क्या होता है मतलब?
PAN के पहले तीन अक्षर अंग्रेजी वर्णमाला से सीरीज में लिए जाते हैं. यह तीन अक्षर 'AAA' से 'ZZZ' के बीच कुछ भी हो सकते हैं. वहीं, PAN का चौथा अक्षर टैक्सपेयर के स्टेटस को दर्शाता है. जैसा कि ABCPX1234Z में चौथा अक्षर 'P' है. यह व्यक्तिगत करदाता की निशानी है.
अगर किसी PAN में चौथा अक्षर 'C' होता तो वह कंपनी की ओर इंगित करता है. इसी तरह, चौथा अक्षर 'H' होने का मतलब है कि टैक्सपेयर हिन्दू अविभाजित परिवार के तहत इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करता है. वहीं पैन का चौथा अक्षर 'F' हो, तो टैक्सपेयर की फर्म होने का संकेत देता है.
टैक्सपेयर के सरनेम से आता है PAN का पांचवां अक्षर
PAN का पांचवां अक्षर भी अंग्रेज़ी वर्णमाला का ही होता है, लेकिन वह टैक्सपेयर के सरनेम, यानी जातिनाम या अंतिम नाम का पहला अक्षर ही होता है. इसके बाद PAN में चार नंबर लिखे रहते हैं, जो '0001' से '9999' के बीच की कोई भी संख्या हो सकती है, जबकि PAN का अंतिम अक्षर एक बार फिर अंग्रेजी भाषा का होता है, जो 'A' से 'Z' तक कुछ भी हो सकता है.
यह भी पढ़ें- इन PPF अकाउंट होल्डर्स को नहीं मिलेगा ब्याज, सरकार की नई गाइडलाइंस ने कर दिया 'खेला'