नई दिल्ली: आधार कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है, जिसकी जरूरत आज के समय कई छोटे-बड़े काम में पड़ती है. मोबाइल सिम से बैंक अकाउंट खोलने तक, आधार की जरूरत होती है. दरअसल, आधार कार्ड में आपके नाम, पता और फोन नंबर से लेकर फिंगरप्रिंट तक की जानकारियां रहती हैं.
ऐसे में कई बार इसे दुरुपयोग का खतरा बी रहता है. अगर आपका आधार गलत हाथों में पड़ जाए तो इससे आपको बड़ा नुकसान हो सकता है. इसलिए, जरूरी है कि आपको पता हो कि आखिर आपका आधार कार्ड कहां-कहां इस्तेमाल हो रहा है?
कहां करें चेक?
बता दें कि यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) लोगों को ये सुविधा देती है कि वे यह पता कर सकें कि उनके आधार का इस्तेमाल कहां-कहां हो रहा है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप चेक कर सकते हैं कि आपका आधार कहां इस्तेमाल हो रहा है.
6 महीने का रिकॉर्ड कर सकते हैं चेक
आप UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ये पता लगा सकते हैं कि आपका आधार कब और कहां इस्तेमाल किया गया. इतना ही नहीं आप पिछले छह महीने तक का रिकॉर्ड चेक कर सकते हैं. ऐसे में अगर आपके कार्ड का कहीं भी गलत इस्तेमाल हो रहा होगा, तो आसानी से आपके सामने आ जाएगा. तो चलिए अब आपको बताते हैं कि आप इसे कैसे चेक कर सकते हैं.
- कैसे करें चेक?
- सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in/ पर जाएं.
- यहां आधार सर्विस के नीचे की तरफ दिए आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री के ऑप्शन पर क्लिक करें
- इसके बाद अपना आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड डालें और सेंड ओटीपी पर क्लिक करें.
- अब आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी मिलेगा, इसे सबमिट कर दें.
- यहां ऑथेंटिकेशन टाइप, डेट रेंज और OTP समेत मांगी गई सभी जानकारियां भरें और वेरीफाई ओटीपी पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके सामने छह महीने की लिस्ट सामने आ जाएगी. इससे आपको पता चल जाएगा कि पिछले छह महीने में आपका आधार कहां-कहां इस्तेमाल हुआ.
यह भी पढ़ें- आधार कार्ड पर लगी 'भूतिया' तस्वीर नहीं है पसंद, अभी करें अपडेट, यह रहा सबसे आसान तरीका