नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेताओं की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पहले से ही पार्टी के तीन बड़े नेता तिहाड़ जेल में बंद है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ED की हिरासत में है. शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने महा ठग सुकेश चन्द्रशेखर से प्रोटेक्शन मनी के रूप में ₹10 करोड़ की उगाही करने के आरोप में जेल में बंद आप नेता सत्येन्द्र जैन के खिलाफ सीबीआई जांच की मंजूरी दे दी है.
जैन और तिहाड़ जेल के पूर्व डीजी संदीप गोयल पर तिहाड़ से जबरन वसूली रैकेट चलाने और हाई-प्रोफाइल कैदियों से प्रोटेक्शन मनी की मांग करने का आरोप लगाया गया था. गृह मंत्रालय की इस मंजूरी को बड़े स्तर पर देखा जा रहा है क्योंकि ईडी द्वारा मुख्यमंत्री को शराब घोटाले में गिरफ्त में लिया है और उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है. ऐसे में ऐसी आशंका जताई जा रही है कि पार्टी के दूसरे नेताओं पर जबरदस्त दबाव पड़ने वाला है.
ये भी पढ़ें: सत्येंद्र जैन के खिलाफ होगी CBI जांच, दिल्ली के LG विनय कुमार सक्सेना ने दिया आदेश
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने इस महीने की शुरुआत में दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन, तिहाड़ जेल के पूर्व डीजी संदीप गोयल और जेल अधीक्षक राजकुमार के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश दिए थे. तीनों पर आरोप है कि उन्होंने ठग सुकेश चंद्रशेखर से 10 करोड़ रुपए की उगाही की. एलजी ने प्रिवेन्शन ऑफ करप्शन एक्ट के 17 ए के तहत सीबीआई जांच के आदेश दिए थे.
सुकेश चंद्रशेखर ने यह आरोप लगाया था कि उससे साल 2018 से 2021 के बीच में 10 करोड़ रुपये की उगाही की गई थी. जिससे कि वह जेल में आरामदायक तरीके से रह सके. अलग-अलग जेलों में बंद रहने के दौरान सुकेश को वीआईपी सुविधाएं देने की बात कही गई थी. जैन इस दौरान आप सरकार में जेल मंत्री थे.
ये भी पढ़ें: नौ महीने बाद फिर से जेल गए पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन, पिछले साल इलाज के लिए मिली थी अंतरिम जमानत