पटना : दो दिवसीय बिहार दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को पटना पहुंचे. अमित शाह एयरपोर्ट से सीधे दिवंगत बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी के आवास पर गए. जहां उन्होंने सुशील मोदी के परिजनों से मुलाकात की और सुशील मोदी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
''सुशील मोदी जी ने अपने लम्बे राजनीतिक जीवन में संगठन और सरकार के सभी दायित्वों को पूरी निष्ठा और समर्पण से निभाया. जनसमस्याओं का निवारण, गरीब कल्याण और राष्ट्रनिर्माण, सदा उनके प्रमुख ध्येय रहे. उनका आज हमारे बीच न रहना भाजपा और बिहार प्रदेश के लिए एक बड़ी क्षति है. आज उनके शोकाकुल परिजनों से भेंट कर अपनी सांत्वना प्रकट की और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. पूरी भाजपा दुःख की इस घड़ी में उनके परिवार के साथ है.''- अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री
दो सभाओं को संबोधित करेंगे अमित शाह : शुक्रवार को केन्द्रीय गृह मंत्री बिहार की दो लोकसभा सीटों पर जनसभा को संबोधित करेंगे. जहानाबाद और आरा में उनका कार्यक्रम प्रस्तावित है. अंतिम चरण में यहां पर 1 जून को वोट डाले जाएंगे. वहीं 25 मई को छठे चरण के तहत राज्य की 8 सीटों पर वोटिंग होगी.
पीएम मोदी से लेकर नड्डा तक दे चुके हैं श्रद्धांजलि : बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी पटना पहुंचे थे. उन्होंने भी सुशील मोदी के घर जाकर श्रद्धांजलि दी थी. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित पार्टी के कई बड़े नेता सुशील मोदी के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे.
कैंसर से हुआ था सुशील मोदी का निधन : इसी महीने गत 13 मई को बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी का निधन हो गया था. दिल्ली एम्स में उन्होंने अंतिम सांस ली थी. वह कैंसर की गंभीर बीमारी से ग्रसित थे. जिस कारण से उन्होंने खुद को चुनावी राजनीति से दूर कर लिया था.
ये भी पढ़ें :-
दिवंगत सुशील मोदी के आवास पर पहुंचे सीएम नीतीश, पत्नी से मुलाकात कर दी सांत्वना - CM Nitish Kumar
तेजस्वी यादव ने सुशील मोदी को दी श्रद्धांजलि, बोले- 'बिहार के लिए अपूरणीय क्षति' - Tejashwi Yadav